Latest Hindi Banking jobs   »   EXAM PRESSURE AND DEPRESSION : प्रतियोगी...

EXAM PRESSURE AND DEPRESSION : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान, डिप्रेशन से ऐसे बचें

EXAM PRESSURE AND DEPRESSION : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान, डिप्रेशन से ऐसे बचें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

How to prepare for competitive exam by avoiding stress and depression

आज कल देखा गया है कि बहुत से स्टूडेंट्स जो किसी competitive exam की प्रिपरेशन करते हैं कई बार परीक्षा के प्रेशर के कारण या फिर रिजल्ट उनके अनुरूप न होने पर डिप्रेशन में चले जाते हैं. कई बार स्टूडेंट्स गलत कदम भी उठा लेते हैं ऐसे में जरुरी है कि स्टूडेंट्स को सही मार्गदर्शन मिले.

आज कल के बढ़ते कम्पटीशन के कारण किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाना आसान नहीं है.  हर साल competitive exam में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ रही है. अब अगर जॉब की ही बात करें तो आज युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी है. बैंक और  सिविल परीक्षाओं में हर साल लाखों उम्मीदवार बैठते हैं. जिनमें से कुछ हजार को ही सफलता प्राप्त होती है. ऐसे में बहुत से स्टूडेंट्स प्रेशर फील करते हैं और कई बार डिप्रेशन अर्थात अवसाद में चले जाते हैं.




यह भी देखें – 

किसी भी परीक्षा में ख़ास करके competitive exam में सफलता प्राप्त करने के लिए जरुरी है कि आप exam का प्रेशर न लें. क्योंकि जब आप प्रेशर महसूस करते है तो अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. किसी भी Government Exam की तैयारी कर रहे हो तो आपको यह बात दिमाग में बैठा लेनी चाहिए कि आप असफल भी हो सकते  है और आपको उस असफलता से घबराना नहीं है. आपको अपनी हर असफलता से कुछ सीख कर अगली बार उससे ज्यादा मेहनत के साथ प्रयास करना  है तभी आपको सफलता प्राप्त होगी. 

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान, डिप्रेशन से ऐसे बचें 

सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें – किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए जरुरी है कि आप positive thinking के साथ आगे बढ़ें. यह सफलता में ही नहीं बल्कि मुश्किल समय से लड़ने में भी आपकी मदद करती है. प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अपने चारो तरफ एक पॉजिटिव माहौल बनायें.
Accept the failure : अपने अन्दर स्किल डेवलप करें कि अगर आप कभी भी असफल होंगे तो उसे स्वीकार करेंगे और उससे सीखेंगे. न कि उसकी वजह से उम्मीद खो देंगे या hopeless हो जायेंगे. कई बार स्टूडेंट्स अपने फेलियर को एक्सेप्ट नहीं कर पाते और वो गलत कदम भी उठा लेते हैं. इस लिए खुद को इतना स्ट्रांग बनाये कि आप अपनी असफलता से निराश न हों.
अपनी असफलता का विश्लेषण करें – असफलता से निराश होने की जगह आपको यह analyse करना चाहिए कि आपने गलती कहाँ कि है. आपकी प्रिपरेशन में कहाँ कमी रह गई कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए हैं. निष्कर्ष निकालें और तय करें कि जो कमी इस बार रह गई है वह अगली बार नहीं होगी.  नकारात्मक परिणाम से यह सीखें की कहाँ कमी आपसे रह गई थी तथा उन गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ें.
यह भी देखें –

अपने failure से ज्यादा strategy के बारे में सोचें आपको अपना पूरा फोकस अपनी स्ट्रेटेजी में रखना चाहिए. यह सोचिये कि आप सफल होंगे या नहीं बल्कि आपको पूरा ध्यान इसमें लगाना चाहिए कि आप कैसे आपने आप को और बेहतर बना सकते हैं. एक बार अगर आप असफल हो भी जाते हैं. तो आप आगे उस असफलता के बारे में सोच कर स्ट्रेटेजी बनायें और अपनी कमियों को पूरा करें.
नकारात्मक लोगों और  नकारात्मक बातों से दूर रहें – जब आप किसी भी बड़ी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो बहुत से ऐसे लोग होने जो आप पर व्यंग करेंगे. आपकी असफलता में मजाक उड़ायेंगे. आपको ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए और ऐसे लोगों की बातों में ध्यान नहीं देना चाहिए. आपको अपना पूरा फोकस अपनी प्रिपरेशन में रखना चहिये. 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material



Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें :

EXAM PRESSURE AND DEPRESSION : प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान, डिप्रेशन से ऐसे बचें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: