जैसा कि हम सभी जानते है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 13 मार्च 2021 को RBI Grade-B Phase-I परीक्षा का रिजल्ट ज़ारी किया है और इसकी Phase-II परीक्षा 1 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Phase-I की परीक्षा पास कर ली है, अब वे Phase-II की परीक्षा देने के पात्र हैं और जो उम्मीदवार Phase-II भी पास कर लेंगे, उनको इंटरव्यू देना होगा। ऐसे में आपके पास अब अपनी तैयारी पूरी करने के लिए सिर्फ 10 दिन रह गए हैं . इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उन्हें इन अंतिम दिनों में सिर्फ रिवीज़न पर ध्यान देना चाहिए, न कि किसी नए टॉपिक पर. आज इस आर्टिकल में हम फाइनेंस और मैनेजमेंट पेपर के बारे में आपसे कुछ ख़ास टिप्स शेयर करेंगे जिनसे आप परीक्षा में बेहतर स्कोर कर पाएँगे.
Preparation Strategy for RBI Grade B Phase 2 Exam 2021:
1. परीक्षा के लिए पूरे सिलेबस को पढ़ने की ज़रूरत नहीं है। पुराने पेपर्स से
exam पैटर्न देखें कि किन टॉपिक से ज़्यादा प्रश्न आते हैं, उसी हिसाब से
अपनी तैयारी आगे बढ़ाएँ।
2. फाइनेंस और मैनेजमेंट से related कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स ये हैं-
FINANCE |
MANAGEMENT |
financial systems |
Human resource development |
accounting |
corporate governance |
derivatives |
management |
corporate governance |
motivation |
primary and secondary markets |
communication |
risk management |
leadership |
union budget |
|
3. आपने जो नोट्स अब तक बनाए है, उन्हीं को रिवाइज़ करना है। अलग से टॉपिक पढ़ने
में आपका वक़्त भी जाएगा और रिवीज़न भी नहीं हो पाएगा। रिवीज़न बहुत ज़रूरी
है।
4. ध्यान रखें कि परीक्षा में अधिक सवाल करना उतना महत्वपूर्ण नहीं होता जितना कि अधिक सटीकता (accuracy) के साथ उनको हल करना। एक्यूरेसी पर ध्यान दीजिए जिससे नकारात्मक मार्किंग कम हो।
5. फाइनेंस पार्ट के comparison में मैनेजमेंट पार्ट ज़्यादा आसान है क्योंकि इसमें करंट अफेयर्स की मदद से अच्छा स्कोर किया जा सकता है जबकि फाइनेंस सेक्शन में डायरेक्ट प्रश्न आएँगे जिनके लिए आपको उन टॉपिक्स के बारे में अच्छा ज्ञान होना ज़रूरी है।
6. नोट्स के रिवीज़न के बाद प्रैक्टिस शुरू करें। सबसे पहले easy और moderate लेवल के प्रश्नों को हल करें और बाद में difficult लेवल के प्रश्नों को हल करें। इससे आप परीक्षा में हर तरह के प्रश्नों को आसानी से हल कर सकेंगे।
7. Adda247 ऐप पर उपलब्ध मॉक रोज दें जिससे आप अपनी speed पर काम कर सकें। मॉक के बाद solution देखना भी ज़रूरी है, इससे आपको अपनी ग़लतियाँ पता चलेंगी और आप वक़्त रहते उन पर काम कर के उन्हें सही कर सकते हैं।
8. अपनी strength पर काम करें, उन टॉपिक्स पर काम करें जिनमें आपको लगता है कि आप एक अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं। इस प्रैक्टिस के बाद उन टॉपिक के प्रश्न की प्रैक्टिस करें जिनमें आप कमजोर हैं।