Latest Hindi Banking jobs   »   Lockdown Stress : तनावमुक्त रहने के...

Lockdown Stress : तनावमुक्त रहने के लिए अपनाएं ये तरीके

Lockdown Stress : तनावमुक्त रहने के लिए अपनाएं ये तरीके | Latest Hindi Banking jobs_2.1

कोरोना वायरस पिछले  सौ वर्षों की सबसे बड़ी महामारी है. जिसने पूरी दुनिया को घरों में कैद कर दिया  है. देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए 3 मई 2020  तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. यह मुश्किल दौर हैं जिसमें बहुत से लोग में घर में कैद रहने की वजह से तनाव महसूस कर रहे हैं. Covid -19 के इस मुश्किल दौर में तनाव होना सामान्य है, इस  तनाव को आप कैसे दूर कर सकते हैं हम यहाँ बताएँगे. 

Also Read,





चिंता और तनाव के लक्षण (Symptoms of Anxiety and Stress)

शारीरिक लक्षण(Physical Symptoms) Mental Symptoms
बेचैनी (Restlessness) अत्यधिक चिंता (Excessive worry)
बहुत ज़्यादा पसीना आना(Excessive Sweating) ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता
(Inability to Concentrate)
मुँह सूखना (Drying Mouth)
साँस लेने में कठिनाई (Breathing Difficulty)
घबराहट (Palpitation)


तनाव मुक्त रहने के  लिए क्या करें?

इस समय दिमाग को शांत करने और तनाव से दूर रखने के  लिए जरुरी है कि आप कुछ ऐसी चीजे करें जिससे आपको ख़ुशी मिले. आपको कुछ सकारात्मक कार्य करने का प्रयास  करना चाहिए.

अगर आप T.V देख रहे हैं, तो कुछ ऐसा देखें जो आपको खुश करे या आपका मूड हल्का करे. उन चीजों को न देखें जो तनाव पैदा कर सकती हैं
.

Watch Clipart Family Tv - Family Watching Tv Cartoon , Transparent ...
Image Source:Netclipart.com

अगर आप परिवार के साथ है, तो परिवार के साथ समय बिताएं और अगर दूर है तो आप कॉल या वीडियो कॉल के जरिये भी बात कर सकते हैं. परिवार या नजदीकी दोस्तों  से बात करने से तनाव हल्का होगा.

Why We're Talking About Therapy At "Allure" This Month | Allure

Image Source:allure.com

घर के अंदर आप एक दिनचर्या के साथ सपना दिन गुजारें. खुद को व्यस्त रखें. गेम्स खेलें, अध्ययन करें, आप कुछ सिखने  के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म का प्रयोग कर सकते हैं. अगर आप कुछ सीखना  चाहते थे तो इस खाली समय से सीख सकते हैं. 
Cartoon character playing chess game | Premium Vector
Image Source:freepik.com


शरीर स्वस्थ रखें तो तनाव से रहेंगे 

तनाव की सबसे बढ़ी वजह शरीर का स्वस्थ न होना. इस  समय जब आप बाहर नहीं जा रहें है, तो आपका चलना फिरना बंद हो गया है. ऐसे में शरीर सुस्त हो जाता  है. शरीर में ताजगी लाने के लिए रोज थोड़ा exercise करें.
Excercise Cartoon Png - Physical Fitness Clipart Png | Transparent ...
Image Source:freepik.com



दिमागी रूप से खुद को मजबूत रखने के लिए  रोज कुछ मिनट मैडिटेशन करें. इससे मानसिक रूप से आप खुद को मजबूत कर पायेंगे. और ज्यादा तनाव नहीं लेंगे. 
How To Practice Mindfulness Meditation - Mindful
Image source: mindful.org


इस समय जब आपके पास पर्याप्त समय है तो कम से कम 8 घंटे की नीद लें, जिससे आपकी मानसिक थकावट दूर होगी.
Sleep Cartoon, good night free png | PNGFuel
Image Source:pngfuel.com


डिप्रेशन का सामना कैसे करें

Depression चिंता से थोड़ा अलग है. यह मूल रूप से निरंतर उदासी और बेकार की चिंता से उत्पन्न होता है.

रोजाना व्यायाम करें जिससे blood circulate होता रहे.

Excercise Png, Transparent PNG, png collections at dlf.pt
Image Source:dlf.pt


न चाहते हुए भी घर के कामों में खुद को व्यस्त रखें
Domestic cleaning, home cleaning, household chores, household ...
Image Source:icofinder.com


नेगेटिव न सोचें, इसके लिए आप खुद को अधिक से अधिक व्यस्त रखें.
Friends talking to each other | Free Vector
Image Source:freepik.com



यदि चिंता और अवसाद के लक्षण बने रहते हैं तो अपने नजदीकी चिकित्सक से चिकित्सा सहायता लें
Doctor Cartoon Clip Art Clipart - Free Clipart | Enfermeira ...
Image source:pinintrest

Adda247 आपकी मदद के लिए हमेशा मौजूद है. अपने सपनों को पूरा करने और करियर बनाने के लिए यदि आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी मदद ले सकते हैं. इस मुश्किल समय में भी अध्ययन करते रहें और कड़ी मेहनत करें. इस  समय जब आपके पास पर्याप्त समय है, ऐसे में आप विस्तृत रूप से doubts and concepts क्लियर कर सकते हैं. Bankersadda.com के साथ बने रहें और अपनी तैयारी जारी रखें.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Lockdown Stress : तनावमुक्त रहने के लिए अपनाएं ये तरीके | Latest Hindi Banking jobs_13.1

TOPICS: