Q1. रोजर फेडरर ने जर्मनी में अपना नौवा हाले ओपन खिताब जीता. उन्होंने _________ को हराकर यह ख़िताब जीता.
(a) नोवाक जोकोविच
(b) अलेक्जेंडर ज़ेरेव
(c) पैट राफ्टर
(d) एंडी मरे
(e) रफ़ाएल नदाल
Q2. निम्नलिखित में से किस तकनीकी-दिग्गज को यूरोपीय आयोग द्वारा 2.42 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) ऐप्पल
(c) विप्रो
(d) गूगल
(e) टीसीएस
Q3. राष्ट्रपति क्लाउस इओहोनीस द्वारा रोमानिया के प्रधान मंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) ट्रियन बेसेस्कू
(b) एमिल कॉन्स्टेंटिंस्कू
(c) मिहाई ट्यूडोज
(d) आयन इलीस्क्यू
(e) निकोले सेउसेस्कु
Q4. ___________________ से संबंधित संकट से निपटने के लिए कई फोन लाइनों और कंप्यूटर सिस्टम और तकनीक प्रेमी युवाओ से सुसज्जित एक “वार रूम” की स्थापना की गई है.
(a) जीएसटी के कार्यान्वयन
(b) मेक इन इंडिया पहल
(c) डिजिटल इंडिया पहल
(d) नमामि गंगे परियोजना
(e) स्वच्छ भारत मिशन
Q5. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में सड़कों को सुदृढ़ बनाने के लिए 1950 करोड़ रुपए के ऋण के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ समझौता किया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
(e) कर्नाटक
Q6. ADB का मुख्यालय _______ में स्थित है.
(a) द यूएसए
(b) स्विट्ज़रलैंड
(c) फिलीपींस
(d) चीन
(e) द यूएई
Q7. भारतीय शूटिंग टीम ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इस चैम्पियनशिप का आयोजन __________ में हुआ.
(a) बर्लिन, जर्मनी
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) कोलमार, फ्रांस
(d) सुहल, जर्मनी
(e) लन्दन, ब्रिटेन
Q8. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के साथ किस बॉलीवुड शख़्सियत को सरकार की कौशल भारत अभियान के एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया.
(a) अमिताभ बच्चन
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) सलमान खान
(d) रणवीर सिंह
(e) अक्षय कुमार
Q9. एमएसएमई मंत्रालय ने डिजिटल एमएसएमई योजना शुरू की और साथ ही SAP इंडिया, इंटेल और एचएमटी के साथ तीन एमओयू पर हस्ताक्षर किए. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में ________ को एमएसएमई के लिए यूएन दिवस के रूप में घोषित किया है.
(a) 27 जून
(b) 29 जून
(c) 26 जून
(d) 28 जून
(e) 24 जून
Q10. वर्तमान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (MSME) कौन हैं?
(a) नरेन्द्र सिंह तोमर
(b) राधा मोहन सिंह
(c) कालराज मिश्रा
(d) हर्ष वर्धन
(e) जगत प्रकाश नड्डा
यह भी देखें :
- Study notes of banking awareness for NICL AO Mains
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions