Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट...

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 02 जून 2017

प्रिय पाठक,
current-affairs-question-for-sbi-po

Current Affairs 2017 की दुनिया में आपका स्वागत है.  क्योंकि SBI PO Mains की परीक्षा निकट है, आपकी प्राथमिकता SBI PO Mains के लिए Current Affairs on a daily basis  के हर पहलू को कवर करने की होनी चाहिए ताकि आप मैन्स परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs वर्तमान समाचार पर आधारित हैं. तो आइए देखें कि आप कितने प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.

Q1. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य के सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए भारत ने विश्व बैंक के साथ 36 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) नई दिल्ली
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) हरियाणा

Q2. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी से यात्रा के बाद आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए स्पेन के साथ सात समझौते पर हस्ताक्षर किए. स्पेन के वर्तमान प्रधान मंत्री कौन है?
(a) जुआन अल्वरेज़
(b) जुआन कार्लोस
(c) फ़्रांसिस्‍को फ्रेंको
(d) मार्यानो राहॉय
(e) डिएगो मार्टिनेज बैरियो

Q3. विश्व दुग्ध दिवस पूरे विश्व में ___________ को मनाया जाता है.
(a) 31 मई
(b) 30 मई
(c) 1 जून
(d) 2 जून
(e) 4 जून

Q4. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2017 के जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई?
(a) 6.4%
(b) 6.3%
(c) 6.2%
(d) 6.1%
(e) 6.0%

Q5. ऑनलाइन रेल टिकट खरीदने के लिए अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए भारतीय रेल ने ___________________ नामक एक नई सेवा शुरू की है.
(a) बाय नाओ, पे लेटर
(b) इंस्टेंट पेमेंट
(c) कैश ऑन डिलीवरी
(d) पेमेंट ऑन डिमांड
(e) बाईंग एट वील

Q6. केंद्रीय मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में तेलंगाना के मेडक जिले में आयुध निर्माणियाँ में 16 मेगावाट क्षमता की ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया.
(a) राजनाथ सिंह
(b) बांदरू दत्तात्रेय
(c) अरुण जेटली
(d) धर्मेंद्र प्रधान
(e) सुरेश प्रभु

Q7. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस पुलिस ने हाल ही में साइकिल पर गश्त लगाने की शुरुआत की?
(a) दिल्ली पुलिस
(b) मुंबई पुलिस
(c) यूपी पुलिस
(d) पुणे पुलिस
(e) चेन्नई पुलिस

Q8. आर्थिक मामलों के सचिव का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में कॉर्पोरेट मामलों के सचिव के पद से  अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है.
(a) संदीप जजोदिया
(b) अविनाश चंदर
(c) शक्तिकांत दास
(d) रवींद्र सिंह
(e) विजयलक्ष्मी के. गुप्ता

Q9. हाल ही में आर्थिक मामलों के सचिव ने कॉर्पोरेट मामलों के सचिव के पद से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है. उन्हें ______________ द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है.
(a) प्रभु दयाल मीना
(b) आर.के. माथुर
(c) शैलेश नायक
(d) तपन रे
(e) पंकज जैन

Q10. विश्व स्वास्थ्य संगठन जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में है, के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) टेडरोस अदधनोम गिबरेयसस
(b) मार्गरेट चान
(c) ताकीहीको नकाओ
(d) जिम योंग किम
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q11. एशियन डेवेलपमेंट बैंक (एडीबी) के साथ 100 मिलियन डॉलर का ऋण हस्ताक्षर करने वाले सार्वजनिक ऋणदाता का नाम बताइए, जो पूरे भारत में औद्योगिक और वाणिज्यिक भवनों पर बड़ी सौर छत प्रणालियों का वित्तपोषण करेगा.
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) इलाहाबाद बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यूको बैंक
(e) यूनियन बैंक

Q12. उस देश का नाम बताइए जो सौर और पवन ऊर्जा पर सभी सरकारी बंदरगाह चलने वाला दुनिया का सबसे पहला देश बना.
(a) भारत
(b) पुर्तगाल
(c) यूएसए
(d) चीन
(e) सिंगापुर

Q13. उस क्रिकेटर का नाम बताइए, जो इंग्लैंड टी 20 लीग, किआ सुपर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी बनी.
(a) मिताली राज
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) अंजुम चोपड़ा
(d) शिखा पांडे
(e) एकता बिष्ट

Q14. भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही एक रुपया के मूल्यवर्ग में करेंसी नोट संचलन में लाएगा. भारत सरकार द्वारा मुद्रित नोट पर _______________ के हस्ताक्षर होंगे.
(a) तपन रे
(b) मनोहर कांत
(c) शक्तिकांत दास
(d) स्वप्निल सिंह
(e) मुरारी झा

Q15. पंजाब नेशनल बैंक के वर्तमान एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) उषा अनंतसुब्रमण्यम
(b) चंदा कोचर
(c) मेलविन रीगो
(d) सुनील मेहता
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

यह भी देखें :
एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 02 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

एसबीआई पीओ मैन्स के लिए करेंट अफेयर्स के प्रश्न: 02 जून 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1