Latest Hindi Banking jobs   »   Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-15) : नीचे दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए.
1. आसमान पर चढ़ना 
(a) सराहनीय काम करना 
(b) पुरस्कार दिलाना 
(c) औकात बताना 
(d) अत्यधिक प्रशंसा करना
(e)इनमे से कोई नहीं 

2. इज्जत उतारना 
(a) लालची होना 
(b) व्यर्थ बकवास करना 
(c) व्यंग्य करना 
(d) अपमानित करना
(e)इनमे से कोई नहीं 
3. ईंट का जवाब पत्थर से देना 
(a) किसी की दुष्टता का करारा जवाब देना 
(b) युद्धात्मक विनाश करना 
(c) वाक् युद्ध करना 
(d) गाली-गलौज करना
(e)इनमे से कोई नहीं 
4. ईद का चाँद होना 
(a) खुशहाली के दिन होना 
(b) बहुत दिनों बाद दिखाई देना 
(c) प्रेमपूर्वक त्योहार मनाना 
(d) उपरोक्त सभी
(e)इनमे से कोई नहीं
5. उँगली पर नचाना 
(a) किसी की इच्छानुसार चलना 
(b) अपनी इच्छानुसार चलाना 
(c) थोड़ा सा सहारा पाना 
(d) आरोप लगाना
(e)इनमे से कोई नहीं
6. उगल देना 
(a) झूठी प्रशंसा करना 
(b) उधार की रकम वापस करना 
(c) गुप्त बात प्रकट करना 
(d) झूठी शिकायत करना
(e)इनमे से कोई नहीं 
7. उल्टी गंगा बहाना  
(a) असत्य का सहारा लेना  
(b) प्रतिकूलता से संघर्ष करना 
(c) प्रतिकूल को अनुकूल बनाना 
(d) प्रतिकूल कार्य करना
(e)इनमे से कोई नहीं 
8. उड़ती चिड़िया पहचानना  
(a) मनोभावों या रहस्य की बात समझना 
(b) अन्तर्यामी होने का प्रदर्शन करना 
(c) पक्षियों का विशेषज्ञ होना 
(d) उपरोक्त सभी
(e)इनमे से कोई नहीं 
9. उन्नीस-बीस होना 
(a) अत्यधिक अन्तर होना 
(b) एक का दूसरे से कुछ अच्छा होना 
(c) पक्षपात करना 
(d) बाह्य समानता और आन्तरिक विषमता
(e)इनमे से कोई नहीं 
10. ऊंट के मुंह में जीरा
(a) आवश्यकतानुसार  
(b) ऊँट की दवा 
(c) बहुत थोड़ा  
(d) उपरोक्त सभी
(e)इनमे से कोई नहीं 
11. एक आँख से देखना 
(a) एक आँख वाला व्यक्ति  
(b) उचित-अनुचित का विचार करना 
(c) उचित-अनुचित का विचार किए बिना व्यवहार करना 
(d) समानता का व्यवहार करना
(e)इनमे से कोई नहीं 
12. एक की चार लगाना 
(a) प्रतिवाद करना  
(b) गाली-गलौज करना 
(c) बढ़ा-चढ़ाकर कहना 
(d) झूठी शिकायत करना
(e)इनमे से कोई नहीं 
13. ओखली में सिर देना 
(a) कष्ट/हानि सहने को तत्पर होना 
(b) विपत्ति में पड़ना  
(c) किसी को विपत्ति में डालना 
(d) अपमानित करना
(e)इनमे से कोई नहीं 
14. कल पड़ना 
(a) बीमार होना 
(b) चैन मिलना 
(c) दर्द शान्त होना 
(d) आलस्य करना
(e)इनमे से कोई नहीं 
15. कलेजा ठण्डा होना 
(a) अत्यधिक कमजोरी  
(b) क्रोधित होना 
(c) सन्तोष होना 
(d) बीमार होना
(e)इनमे से कोई नहीं 

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1