IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देशः (प्रश्न 1 से 10 तक) दिए गए शब्दों के विलोम के लिए पांच-पांच विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
1. अथ
(a) अनर्थ
(b) इति
(c) अति
(d) विराम
(e) इनमें से कोई नहीं
2. तामसी
(a) सादा
(b) सरल
(c) निरामिष
(d) सात्विक
(e) इनमें से कोई नहीं
3. दुष्प्रवृत्ति
(a) कठोरता
(b) कृपणता
(c) दृढ़ता
(d) सद्वृत्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
4. बंधन
(a) अबंधन
(b) प्रबंधन
(c) मोक्ष
(d) त्याग
(e) इनमें से कोई नहीं
5. नश्वर
(a) अशक्य
(b) नश्तर
(c) शाश्वत
(d) अशठ
(e) इनमें से कोई नहीं
6. विष
(a) हलाहल
(b) अमृत
(c) खजाना
(d) माला
(e) इनमें से कोई नहीं
7. आमोद-प्रमोद
(a) हर्षोल्लास
(b) मेल-मिलाप
(c) वेदना-दुःख
(d) राग-विराग
(e) इनमें से कोई नहीं
8. अपेक्षा
(a) अनिच्छा
(b) रक्षा
(c) उपेक्षा
(d) समीक्षा
(e) इनमें से कोई नहीं
9. दुर्बुद्धि
(a) कुबुद्धि
(b) सद्बुद्धि
(c) तीव्रबुद्धि
(d) मंदबुद्धि
(e) इनमें से कोई नहीं
10. प्राकृतिक
(a) कृत्रिम
(b) सद्बुद्धि
(c) कृति
(d) विकृति
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देशः प्रश्न संख्या 11 से 15 में, दिए गए शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए पांच-पांच विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए।
11. सृष्टि
(a) प्रकृति
(b) संसृति
(c) प्रजा
(d) सागर
(e) इनमें से कोई नहीं
12. अधीर
(a) आतुर
(b) संयमी
(c) संशयी
(d) अटल
(e) इनमें से कोई नहीं
13. आहार
(a) भोजन
(b) विहार
(c) आधार
(d) आचार
(e) इनमें से कोई नहीं
14. अपकीर्ति
(a) अपयश
(b) निरादर
(c) अपकार
(d) अनिष्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
15. इन्द्र
(a) देवर्षि
(b) ब्रह्म्रपुत्र
(c) सुरपति
(d) ब्रह्मा
(e) इनमें से कोई नहीं