IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश
(1-5) : नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के
लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. उचित विकल्प का चयन कीजिये.
(1-5) : नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के
लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. उचित विकल्प का चयन कीजिये.
1. हाथी
पर नृप की सवारी यात्रा की शोभा को बढ़ा रही थी।
पर नृप की सवारी यात्रा की शोभा को बढ़ा रही थी।
(a) भुजंग 
(b) कुंजर 
(c) वृषभ 
(d) रासभ
(e)इनमे से कोई नहीं
2. अतिशय
दुःख के क्षणां में मनुष्य को धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए।
दुःख के क्षणां में मनुष्य को धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए।
(a) अत्यधिक 
(b) असहनीय 
(c) अकल्पनीय 
(d) अत्यल्प
(e)इनमे से कोई नहीं
3.
भारत के अतीत की गौरव गाथा से सभी परिचित हैं।
भारत के अतीत की गौरव गाथा से सभी परिचित हैं।
(a) अवगत 
(b) ज्ञात 
(c) विगत 
(d) सुविज्ञ
(e)इनमे से कोई नहीं 
4. वेश्या
को पतित समझने का हमें कोई अधिकार नहीं है।
को पतित समझने का हमें कोई अधिकार नहीं है।
(a) नृत्यांगना 
(b) अंगना 
(c) वारांगना 
(d) वीरांगना 
(e)इनमे से कोई नहीं
5.
अर्जुन धनुर्विद्या में निष्णात थे।
अर्जुन धनुर्विद्या में निष्णात थे।
(a) स्नातक 
(b) विख्यात 
(c) पारंगत 
(d) परम्परित
(e)इनमे से कोई नहीं
निर्देश
(6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त-स्थान की पूर्ति उसी वाक्य में
रेखांकित शब्द के उपयुक्त विलोम द्वारा की जानी है। इसके लिए चार-चार विकल्प
प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
(6-10) : नीचे दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त-स्थान की पूर्ति उसी वाक्य में
रेखांकित शब्द के उपयुक्त विलोम द्वारा की जानी है। इसके लिए चार-चार विकल्प
प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
6.
मोहन की कविता मौलिक न होकर ………. है।
मोहन की कविता मौलिक न होकर ………. है।
(a) अमूल्य 
(b) अनमोल 
(c) काल्पनिक 
(d) अनूदित
(e)इनमे से कोई नहीं
7.
ईश्वर की कृपा के मूक भी …………. हो सकता है
ईश्वर की कृपा के मूक भी …………. हो सकता है
(a) बधिर 
(b) पंगु 
(c) वाचाल  
(d) विज्ञ
(e)इनमे से कोई नहीं
8.
कानून की अनभिज्ञता क्षम्य नहीं होती। इसलिए उसकी ………… आवश्यक है।
कानून की अनभिज्ञता क्षम्य नहीं होती। इसलिए उसकी ………… आवश्यक है।
(a) अभिज्ञता 
(b) बहुज्ञता 
(c) विज्ञता 
(d) अल्पज्ञता
(e)इनमे से कोई नहीं
9.
प्रायः निबन्ध समास शैली में और उपन्यास …………. शैली में लिखे जाते हैं।
प्रायः निबन्ध समास शैली में और उपन्यास …………. शैली में लिखे जाते हैं।
(a) सन्धि 
(b) विक्षेप 
(c) व्यास 
(d) धारा
(e)इनमे से कोई नहीं
10.
आजकल निजी क्षेत्र के विकास पर अधिक बल दिया जा रहा है तथा ………… क्षेत्र
की उपेक्षा की जा रही है।
आजकल निजी क्षेत्र के विकास पर अधिक बल दिया जा रहा है तथा ………… क्षेत्र
की उपेक्षा की जा रही है।
(a) सरकारी 
(b) सार्वजनिक 
(c) सार्वभौमिक 
(d) व्यावसायिक
(e)इनमे से कोई नहीं
11.
प्रत्येक मनुष्य के जीवन में अनुरिक्त तथा …………. के क्षण आते-जाते रहते
हैं।
प्रत्येक मनुष्य के जीवन में अनुरिक्त तथा …………. के क्षण आते-जाते रहते
हैं।
(a) संसक्ति 
(b) विमुक्ति 
(c) विरक्ति 
(d) आसक्ति
(e)इनमे से कोई नहीं
12.
दसवीं की परीक्षा में कतिपय विषय अनिवार्य हैं, तो
कतिपय ………….. हैं।
दसवीं की परीक्षा में कतिपय विषय अनिवार्य हैं, तो
कतिपय ………….. हैं।
(a) वैकल्पिक 
(b) अनावश्यक 
(c) अपरिहार्य 
(d) प्रासंगिक
(e)इनमे से कोई नहीं
13.
बड़ी बहन स्थूलकाय है, परन्तु छोटी बहन की काया
…………… है।
बड़ी बहन स्थूलकाय है, परन्तु छोटी बहन की काया
…………… है।
(a) लघु 
(b) सूक्ष्म 
(c) कृश  
(d) निर्बल
(e)इनमे से कोई नहीं
14.
व्यक्ति की संकीर्णता की तुलना में …………. अधिक व्यावहारिक होती है।
व्यक्ति की संकीर्णता की तुलना में …………. अधिक व्यावहारिक होती है।
(a) विकीर्णता 
(b) उदारता 
(c) समानता 
(d) संकुलता
(e)इनमे से कोई नहीं
15.
व्यक्ति को यथाशक्ति उपकार करना चाहिए तथा ………….. की भावना से सदैव दूर
रहना चाहिए।
व्यक्ति को यथाशक्ति उपकार करना चाहिए तथा ………….. की भावना से सदैव दूर
रहना चाहिए।
(a) विकार 
(b) अपकार 
(c) प्रत्युपकार 
(d) उपचार
(e)इनमे से कोई नहीं 







