Latest Hindi Banking jobs   »   Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी 

प्रिय पाठकों !!

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…

निर्देश (1-3) : निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं. जिस क्रमांक में इनसे भिन्न शब्द दिया गया है, वही आपका उत्तर है. 
1. (a) युवा 
(b) वयप्राप्त 
(c) तरूण 
(d) किशोर 
(e) तरूणाई 

2. (a) मलय 
(b) नवनीत 
(c) श्रीखंड
(d) मंगल्य
(e) गंधसार 
3. (a) खड्ग
(b) असि 
(c) चंद्रहास 
(d) झूँपा
(e) करवाल 
निर्देश (4-8) : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बाँटा गया है (a), (b), (c) और (d) क्रमांक दिए गए हैं. आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है. त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी. उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है. अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) दीजिए.
4. दीपावली पर कुछ लोग (a)/ चमचमाती चाँदी के बर्तन (b)/ खरीदने का लोभ-संवरण (c)/न कर सके (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e) 
5. मैं कामायनी को जितनी (a)/ बार भी पढ़ता हूँ (b)/ हर मुझे अपूर्व (c)/आनंद का अनुभव होता है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e) 
6. मैं आवश्यक परिस्थितियों के (a)/ उत्पन्न हो जाने के कारण (b)/ बैठक में किसी भी मूल्य पर (c)/उपस्थित नहीं हो सकता (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e) 
7. आलोचकों का कथन है कि (a)/ साहित्य और जीवन का घोर सम्बन्ध है (b)/ इन्हें एक-दूसरे से (c)/अलग नहीं किया जा सकता (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e) 
8. मेरी समझ में अभी तक (a)/ यह नहीं आया (b)/ कि इस बात का (c)/मेरे से क्या संबंध है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
निर्देश(9-10):बेमेल शब्द का चयन कीजिये.
9. (a) जून 
(b) वर्ष 
(c) सप्ताह 
(d) महीना
(e) दिन
10. (a) तना 
(b) पेड़
(c) जड़
(d) शाखा
(e) पत्ता
निर्देश (11-15) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद चार शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में इस वाक्यांश या शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में इस वाक्यांश या शब्द-समूह का अर्थ प्रकट करता है. आपको यह पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश या शब्द समूह का सही अर्थ प्रकट करता है. उस विकल्प का क्रमांक ही आपका उत्तर है। यदि कोई शब्द अर्थ नहीं प्रकट करता है तो उत्तर (5) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दीजिए. 
11. जो बिना बताये आये 
(a) अनूदित 
(b) अतिथि 
(c) पड़ोसी 
(d) भिखारी
(e) इनमें से कोई नहीं 
12. कानों को खटकने वाला 
(a) कसैला 
(b) कठोर 
(c) कर्कश  
(d) वाचाल 
(e) इनमें से कोई नहीं 
13. जहाँ पहुँचा ना जा सके 
(a) दूर
(b) अगम
(c) अभेद्य
(d) अगम्य
(e) इनमें से कोई नहीं 
14. जो दूसरों के लिए बोलता हो
(a) प्रवक्ता 
(b) अल्पज्ञ
(c) वक्ता  
(d) नेता
(e) इनमें से कोई नहीं 
15. जो सुख-दुःख में एक-सा रहे  
(a) संन्यासी 
(b) वीतरागी 
(c) यायावार 
(d) साधु 
(e) इनमें से कोई नहीं 

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Hindi Quizzes for IBPS RRB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1