Q1. गद्यांश के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से मामले सरकारी फाइलों में बंद हैं?
(a) विधि संबंधित मामले,
(b) अपराध से संबंधित मामले,
(c) प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित मामलें,
(d) धार्मिक मामलें,
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. गद्यांश के अनुसार, देश के कितने राज्यों को मल्टीडिजास्टर प्रोन क्षेत्र माना गया है?
(a) 18 राज्यों को
(b) 6 राज्यों को
(c) 12 राज्यों को
(d) 22 राज्यों को
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. गद्यांश के अनुसार, पहले बाढ़ का खतरा किस बैल्ट में रहता था?
(a) पश्चिमी बेल्ट
(b) दक्खिन की तराई बैल्ट
(c) गंगा की तराई बेल्ट
(d) उत्तर-पूर्वी बेल्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. गद्यांश के अनुसार, किसकी रिपोर्ट में भारतीय उप-महाद्वीप को प्राकृतिक आपदा के लिहाज से सबसे संवेदनशील कहा गया है?
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ
(b) विश्व व्यापार संगठन,
(c) विश्व बैंक,
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन,
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. गद्यांश के अनुसार, किस प्राकृतिक आपदा ने यह सिद्ध कर दिया कि अपनों की रक्षा करने एवं इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए देश कतई तैयार नहीं है?
(a) बाढ़
(b) भूकंप
(c) सुनामी
(d) चक्रवात
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6.गद्यांश के अनुसार, भारत में पिछले 100 वर्षों में भूकंप से लगभग कितने लोगों की मृत्यु हो चुकी है?
(a) 5 लाख
(b) 3 लाख
(c) 1 लाख
(d) 10 लाख
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के किसने जिलें प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से अति संवेदनशील जिले हैं।
(a) 733 जिले,
(b) 633 जिले,
(c) 533 जिले,
(d) 433 जिले,
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. गद्यांश के अनुसार, किन राज्यों में इस वर्ष आसमान से बिजली गिरने से 200 लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है?
(a) झारखण्ड एवं बिहार,
(b) उत्तर प्रदेश और हरियाणा,
(c) पंजाब और हिमाचल प्रदेश,
(d) असम और त्रिपुरा,
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9.गद्यांश के अनुसार, किस कारण बाढ़ का दायरा बढ़ गया है?
(a) मिट्टी की गुणवत्ता स्थिर रहने और स्थिर ढांचागत व्यवस्था के कारण,
(b) मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ने तथा प्रबल ढांचागत व्यवस्था के कारण,
(c) मिट्टी की गुणवत्ता घटने तथा कमजोर ढांचागत व्यवस्था के कारण
(d) वैश्विक तापमान बढ़ने के कारण,
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘विनाशकारी’ का कौन सा विकल्प समानार्थी अर्थ नहीं देता है?
(a) विषाक्त
(b) निष्ठ
(c) भंजक
(d) घातक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. जिस प्रकार मनुष्य को _________ आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भोजन के रूप में उर्जा की आवश्यकता पड़ती है, वैसे ही_________ संतुष्टि के लिए हमें पुस्तकों की आवश्यकता होती है।
Q12.आधुनिक समाज __________ युग का सृजक है, जबकि पुरानी पीढ़ी का दृष्टिकोण था कि प्रकृति प्रदत्त_______ का प्रयोग किया जाए, अपेक्षाकृत उसके शोषण के।
(a) चिंतावादी, दुर्लभताओं
(b) उदारवादी, वनस्पतियों
(c) पूंजीवादी, समस्याओं
(d) उपभोक्तावादी, उपकरणों
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) भाव, परोपकारी
(b) विवेक, अहितकारी
(c) अर्थ, आर्थिक
(d) तर्क, तार्किक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.भारतीय जनजीवन प्राचीन काल से ग्रामों पर __________ रहा है और नगरों का निर्माण वहीं किया गया, जहाँ ________ का प्राबल्य अधिक रहा।
(a) अवलंबित, शत्रुओं
(b) हतोत्साहित, पूंजीपतियों
(c) विचलित, सुविधाओं
(d) प्रभावित, प्रकृति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. संविधान में मान्य सभी प्रादेशिक भाषाएँ राष्ट्र ________मानी गई हैं, किन्तु इनके विकास में सबसे बड़ी बाधा अंग्रेजी की __________ है।
(a) सम्मान, अनिवार्यता
(b) गौरव, उपेक्षा
(c) भाषाएँ, उपस्थिति
(d) संचित, सम्पन्नता
(e) इनमें से कोई नहीं