निर्देश (1-5): नीचे प्रश्न में (a), (b), (c) और (d) क्रमांक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से एक में वर्तनी सम्बन्धी त्रुटि हो सकती है। उस त्रुटियुक्त शब्द का क्रमांक ही आपका उत्तर होगा। यदि चारों शब्दों की वर्तनी सही है तो उत्तर दीजिए (e) अर्थात् ‘सभी सही है’।
Q1.
(a) वामाक्षि
(b) षष्ठी
(c) सिफारिशी
(d) महसूल
(e) सभी सही हैं
SOL. ‘वामाक्षि’ शब्द की सही वर्तनी है- ‘वामाक्षी’ जिसका अर्थ है ‘सुन्दर स्त्राी’।
Q2.
(a) रुखसत
(b) लिपाई
(c) तेजश्विनि
(d) वर्जनीय
(e) सभी सही हैं
Sol. ‘तेजश्विनी’ शब्द की सही वर्तनी – ‘तेजस्विनी’ है।
Q3.
(a) तृसित
(b) परिणति
(c) फलार्थी
(d) बेशकीमती
(e) सभी सही हैं
Sol. ‘तृसित’ शब्द की सही वर्तनी है- ‘तृषित’ जिसका अर्थ है- प्यासा, लोभी, लालची, अभिलाषी, इच्छायुक्त।
Q4.
(a) दुनियावी
(b) नटिनी
(c) पंडिताऊ
(d) प्रत्याभुति
(e) सभी सही हैं
Sol. ‘प्रत्याभुति’ शब्द की सही वर्तनी है- ‘प्रत्याभूति’ जिसका अर्थ है – किसी संविदा आदि की शर्तो के पालन के लिए जमानत के रूप में दी गई वस्तु, इस बात की लिखित या अलिखित जिम्मेदारी कि कोई बात या घटना आदि सच्ची, साधर और विश्वसनीय है ।
Q5.
(a) भागीरथी
(b) रीयासति
(c) मलयागिरी
(d) योजित
(e) सभी सही हैं
Sol. ‘रीयासति’ शब्द की सही वर्तनी है- ‘रियासति’ जिसका अर्थ राज्य, विभव आदि से संबंध्ति है।
निर्देश (6-10): निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं। जिस क्रमांक में इनसे भिन्न दिया गया है, वही आपका उत्तर है।
Q6.
(a) करूणा
(b) मर्म
(c) अनुकम्पा
(d) तरस
(e) रहम
Sol. ‘अनुकम्पा’ का अर्थ है – दया, कृपा, अनुग्रह, सहनुभूति।
Q7.
(a) अंबर
(b) गगन
(c) क्षितिज
(d) नभ
(e) व्योम
Sol. ‘क्षितिज’ का अर्थ है- दिन्त, संस्तर, अनुभव या ज्ञान की सीमा आदि।
Q8.
(a) विवश
(b) लाचार
(c) बेबस
(d) मजबूर
(e) बरबस
SOL. ‘बरबस’ का अर्थ है- बलपूर्वक, व्यथ।
Q9.
(a) हमला
(b) चढ़ाई
(c) प्रहार
(d) अतिक्रमण
(e) आक्रमण
Sol. दिए गए शब्दों में केवल अतिक्रमण अन्य से भिन्न है इसका अर्थ होता है उचित मर्यादा या सीमा से आगे बढ़ना।
Q10.
(a) जाम
(b) कलश
(c) घट
(d) कुंभ
(e) कलसा
Sol. इसमें जाम अन्य शब्दों से भिन्न है इसका अर्थ मद्य पीने का विशेष पात्र है शेष अन्य का अर्थ जल रखने के भिन्न पात्रों से है।
निर्देश (11 से 15): नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद पांच ऐसे शब्द दिए गए हैं। जो एक ही शब्द में वाक्यांश का या उस शब्द समूह का अर्थ प्रकट करते हैं। आपको पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश का सही अर्थ प्रकट करता है। उस विकल्प की संख्या ही आपका उत्तर है।
Q11. जो पहले कभी न हुआ हो
(a) नया
(b) अभूतपूर्व
(c) नवोन्मेष
(d) अंकुर
(e) अर्वाचीन
Q12.पैनी (तेज) बुद्धि वाला
(a) पैन बुद्धि
(b) तेज बुद्धि
(c) तीव्र बुद्धि
(d) मनस्वी
(e) कुशाग्र बुद्धि
Q13.सिर्फ अपना हित चाहने वाला
(a) प्रार्थी
(b) निवेदक
(c) स्वार्थी
(d) हितार्थी
(e) परार्थी
Q14. पीछे-पीछे चलने वाला
(a) पुर्वगामी
(b) पूरोगामी
(c) अधोगामी
(d) अनुगामी
(e) शिष्य
Q15. जिस स्त्राी को कोई संतान न हो
(a) बांझ
(b) नपूता
(c) सुष्क
(d) असर
(e) नाऔलाद