निर्देश (1 से 10): नीचे दिए गए प्रत्येक परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएँ परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं, और प्रत्येक के सामने (a), (b), (c), (d) और (e) विकल्प दिए गए हैं। इन पाँचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है। आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है।
पिछले कुछ दशकों से हमारे रोजाना जीवन में बहुत ..(1).. हुई है। प्रतिदिन नई-नई वस्तुएं तथा नए-नए उत्पाद सामने आ रहे हैं जो जीवन शैली को तबदील कर रहे हैं। इन नए उत्पादों में से एक है- मोबाइल। मोबाइल का अर्थ है चलता-फिरता। इसका संबंध टेलीफोन से संबंधित है जो कि लैंड लाइन टेलीफोन से बिलकुल …(2)… है। इस टेलीफोन की विशेषता यह है कि इसे पर्स में या जेब में डालकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसकी मुख्य …(3)… यह है कि यह तारों से नहीं जुड़ा होता बल्कि बिना तार के नैटवर्क से जुड़ा होता है। आजकल बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो प्रीपेड या पोस्टपेड कनैक्शन देती हैं। इसकी सहायता से व्यक्ति किसी भी समय अपने रिश्तेदारों तथा संबंधियों से जुड़ा रहता है। वह शहर में या देश में किसी भी जगह पर हो, उससे …(4)… किया जा सकता है। सोचने की बात यह है कि क्या मोबाइल फैशन का हिस्सा है या एक जरूरत है। प्रारंभ में जब मोबाइल फोन …(5)… में आए तब इनका आकार बड़ा था तथा बहुत महंगे थे। किसी को फोन करने पर कॉल दर भी ज्यादा पड़ती थी। इसलिए कोई अमीर व्यक्ति ही मोबाइल रख सकता था। मोबाइल का इस्तेमाल अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। कभी-कभी इसका इस्तेमाल लोगों पर अपना रोब जमाने के लिए किया जाता है। स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने वाले व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल अपना रोब जमाने के लिए करते हैं। माता-पिता बच्चों को मोबाइल लेकर देते हैं क्योंकि …(6)… होने वाली वारदातों के कारण बच्चों के पास मोबाइल होने से दिनभर उनसे संपर्क बना रहता है। आज बाजार में अनेक प्रकार के रंग–बिरंगे एवं सस्ते मोबाइल …(7)… हैं। अब मोबाइल केवल …(8)…. लोगों की पहुंच में ही नहीं बल्कि गरीब लोगों के लिए भी जरूरत का साधन बन गया है। आज रिक्शा वाले, सफाई कर्मचारी, घर में काम करने वाली महिलाओं के पास भी मोबाइल फोन देखे जा सकते हैं। माता-पिता जब अपने बच्चों को बहुत …(9)… मोबाइल लेकर देते हैं तो बच्चों में लोक-दिखावे की भावना …(10).. होती है। वे मोबाइल फोन को फैशन का हिस्सा समझते हैं। वे मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल करने से भी नहीं घबराते।
Q1. (a) परेशानी (b) गिरावट (c) उथल-पुथल
(d) तबदीली (e) इनमें से कोई नहीं
Q2. (a) समान (b) भिन्न (c) निकट
(d) मिलता-जुलता (e) इनमें से कोई नहीं
Q3. (a) क्षमता (b) परिकल्पना (c) परिस्थिति
(d) विशेषता (e) इनमें से कोई नहीं
Q4. (a) वार्ता (b) संक्रिया (c) इनमें से कोई नहीं
(d) संवाद (e) संपर्क
Q5. (a) प्रयोग (b) दुनिया (c) बाजार
(d) घर (e) इनमें से कोई नहीं
Q6. (a) अत्यधिक (b) प्रतिदिन (c) निरंतर
(d) न्यूनतम (e) इनमें से कोई नहीं
Q7. (a) उपलब्ध (b) स्थिर (c) पंजीकृत
(d) हाजिर (e) इनमें से कोई नहीं
Q8. (a) अमीर (b) किसान (c) साहूकार
(d) मजदूर (e) इनमें से कोई नहीं
Q9. (a) उपयोगी (b) सस्ते (c) तुच्छ
(d) महंगे (e) इनमें से कोई नहीं
Q10. (a) हतोत्साहित (b) लुप्त (c) इनमें से कोई नहीं
(d) संकीर्ण (e) उजागर
निर्देश(11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके पांच विकल्प सुझाए गए हैं। इनमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञात कर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए।
11. वे जितना तटस्थ होने की चेष्टा करते हैं उतना ही ……….. होने का आरोप उनके सिर मढ़ दिया जाता है।
(a) पक्षपाती
(b) संयमी
(c) क्रूर
(d) निर्भय
(e) इनमें से कोई नहीं
12. विदूषक को देखकर दर्शकों ने ………….. किया।
(a) अतिहास
(b) परिहास
(c) हास
(d) अट्टहास
(e) इनमें से कोई नहीं
13. यदि हमें आगे बढ़ना है तो उसके लिए ………… तो करने ही पड़ेगा।
(a) प्रयास
(b) अनुभव
(c) चक्कर
(d) पाप
(e) इनमें से कोई नहीं
14. संगीत का प्रभाव व्यक्ति के ………….. पर पड़ता है।
(a) आचरण
(b) कर्तव्य
(c) देह
(d) मस्तिष्क
(e) इनमें से कोई नहीं
15. ‘असंभव’ शब्द …………. के शब्दकोश में मिलता है।
(a) हिन्दी
(b) ब्रिटानिका
(c) विद्वानों
(d) मूर्खों
(e) इनमें से कोई नहीं
S1. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘तबदीली’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि पिछले कुछ दशकों में आये उत्पादों से मनुष्य के जीवन में तबदीली आयी है।
S2. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘भिन्न’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि मोबाइल की तुलना लैंड लाइन टेलीफोन से करते हुए इसे भिन्न बताया गया है।
S3. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘विशेषता’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि यहाँ मोबाईल की विशेषता बताई गई है।
S4. Ans. (e):
Sol. यहाँ ‘संपर्क’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि यहाँ दो विभिन्न स्थानों पर खड़े व्यक्ति के बीच संपर्क का संदर्भ है।
S5. Ans. (c):
Sol. यहाँ ‘बाजार शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि यहाँ बाजार में मोबाईल आने का संदर्भ है।
S6. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘प्रतिदिन’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि यहाँ प्रतिदिन होने वाली वारदातों का संदर्भ है।
S7. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘उपलब्ध’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि यहाँ बाजार में अनेक प्रकार के रंग–बिरंगे एवं सस्ते मोबाईल उपलब्ध होने का संदर्भ है।
S8. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘अमीर’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि अब मोबाइल अमीर लोगों की पहुँच में ही नहीं बल्कि गरीब लोगों के लिए भी जरूरत का साधन बन गया है।
S9. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘महंगे’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि यहाँ माता-पिता द्वारा अपने बच्चों को महंगे मोबाईल दिलाने का संदर्भ है।
S10. Ans. (e):
Sol. यहाँ ‘उजागर’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि माता-पिता द्वारा बच्चों को महंगे मोबाईल मिलने से उनमे लोक-दिखावे की भावना उजागर होती है।
S11. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘पक्षपाती’ शब्द का प्रयोग उचित है, ‘तटस्थ’ शब्द का अर्थ है – निष्पक्ष, जो गुटबंदी से अलग हो। इसलिए इस वाक्य में व्यक्ति जितना निष्पक्ष होने की चेष्टा करता है, उतना ही पक्षपाती होने का आरोप उनके सिर मढ़ दिया जाता है।
S12. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘अट्टहास’ शब्द का प्रयोग उचित है, अट्टहास का अर्थ है – ज़ोर की हँसी, ठहाका। विदूषक – नकल आदि करके हँसाने वाला व्यक्ति। इसलिए विदूषक को देख कर दर्शकों ने अट्टहास किया
S13. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘प्रयास’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि आगे बढ़ने के लिए प्रयास करना ही पड़ता है।
S14. Ans. (d):
Sol. संगीत का प्रभाव व्यक्ति के मस्तिष्क पर पड़ता है।
S15. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘मूर्खों’ शब्द का प्रयोग उचित है, क्योंकि असंभव शब्द मूर्खों के शब्दकोश में मिलता है।