Bankersadda की तरफ से आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. शिवरात्रि एक हिंदू त्योहार है लोगों की मानता है कि इस दिन भगवान शिव का विवाह हुआ था. हिंदी महीने के अनुसार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिव का दिन माना जाता है. पर फाल्गुन मास की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. इस दिन भगवान् शिव की भव्य पूजा की जाती है. आज शिवरात्रि के शुभ अवसर पर हम आप सभी को शुभकामनाएं देते हैं. 
यह भी पढ़ें :
- Current Affairs & Daily GK Updates 2020
- Latest GK and Current Affairs Questions With Answers For All Bank Exam
इस त्यौहार में लोग भगवान् शिव की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं, भगवान शिव के मंदिरों में जाकर पूजा करते हैं, धार्मिक अनुष्ठान और पूजा करते हैं और पूरी रात भक्ति गीत गाते हैं. हम कामना करते हैं कि शिवरात्रि आपको सभी चुनौतियों से उबरने के लिए ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करे और आप जिस लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं उसके लिए कड़ी मेहनत करें.
भगवान् शिव को ध्यान और साधना के लिए सबसे ज्यादा पूजा जाता है साथ ही उन्हें धैर्य  का प्रतिक भी माना जाता है. यह सभी एक विद्यार्थी जीवन के लिए बहुत आवश्यक है. जब आप किसी प्रतियोगी परीक्षा के  लिए तैयारी करते हैं तो आपको धैर्य के साथ अपना पूरा ध्यान अध्ययन में लगाना चाहिए. ऐसे में भगवान् शिव से अच्छा मार्गदर्शन और क्या  हो सकता हैं. मेडिटेशन से मनुष्य का  दिमाग सही कार्य करता है जिसके  जनक भगवान् शिव माने जाते हैं. जिसका लाभ आप भी दिमाग शांत रखने और सुचारू रूप से चलाने के लिए कर सकते हैं. 
कल से SBI क्लर्क परीक्षा का आयोजन शुरू हो रहा  है ऐसे में धैर्य, ध्यान और मेडिटेशन आपके लिए बहुत जरुरी है. शिव के इस  पर्व पर आप भी आप भी शिव के इन गुणों को अपनाने का संकल्प करें और जीवन में सफलता प्राप्त करें.
वेदो शिवम शिवो वेदम।
Practice With,



 Delhi Police Driver Syllabus 2025: देखें...
          Delhi Police Driver Syllabus 2025: देखें...
         BSSC CGL Cut Off 2025: जानें बीएसएससी सी...
          BSSC CGL Cut Off 2025: जानें बीएसएससी सी...
         BOB Office Assistant Admit Card 2025 जल्...
          BOB Office Assistant Admit Card 2025 जल्...
        








