Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Recruitment 2020 Revised Eligibility...

IBPS Clerk Recruitment 2020 Revised Eligibility Criteria : 6 नवम्बर तक ग्रेजुएट होने वाले उम्मीदवार भी अब कर सकते आवेदन

IBPS Clerk Recruitment 2020 Revised Eligibility Criteria : 6 नवम्बर तक ग्रेजुएट होने वाले उम्मीदवार भी अब कर सकते आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Graduated Before 6th November? Check Revised Eligibility Criteria for IBPS Clerk Recruitment 2020

Revised Eligibility Criteria for IBPS Clerk Recruitment 2020- Iinstitute of Banking Personnel (IBPS)  ने 20 अक्टूबर 2020 को IBPS Clerk recruitment notification 2020 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के लिए नोटिस जारी किया है.  नोटिस के अनुसार IBPS Clerk Application Window को Reopen किया गया है. इस सूचना के अनुसार IBPS Clerk Online apply 2020 के लिए educational qualifications में बदलाव किया गया है. अब वो उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिनकी ग्रेजुएशन 6 नवम्बर 2020 तक पूरी हो जाएगी. जो उम्मीदवार  02 सितंबर 2020 से 23 सितंबर 2020 तक सफलतापूर्वक आवेदन नहीं कर पाए थे, वो अब 23 अक्टूबर 2020 से  06 नवंबर 2020 तक ibps.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Institute of Banking Personnel (IBPS) official notice की जाँच कर सकते हैं –:

IBPS Clerk 2020 New Notification

IBPS Clerk 2020 Online Application Window Re-opened : क्लर्क पद के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

इस वर्ष कोरोना के चलते विभिन्न विश्वविद्यालयों ने रिजल्ट जारी करने में देरी की है, जिस वजह से बहुत से उम्मीदवार 23 सितम्बर तक IBPS clerk recruitment 2020 तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे पर अब बहुत से विश्वविद्यालयों ने रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को एक बार फिर से  IBPS clerk 2020 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जा रहा है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है, जो इस वर्ष ग्रेजुएट हो रहे हैं. 

Also check,

Frequently Asked Questions ( FAQs)

Q. क्या IBPS Clerk के लिए apply कर सकता हूँ, अगर ,मेरा ग्रेजुएशन का रिजल्ट अभी तक नहीं जारी हुआ हैं. 

Ans: आवेदन करते समय आपको ग्रेजुएशन के प्रतिशत फॉर्म में भरने पड़ेंगे, ऐसे में रिजल्ट जारी होने के बाद ही आवेदन कर सकते हैं. 6 नवम्बर तक अगर आपका रिजल्ट जारी हो जाता है तो आप आवेदन कर सकते हैं. 

Q. मेरा रिजल्ट एक हफ्ते में आ रहा है, क्या मैं आईबीपीएस क्लर्क 2020 के लिए आवेदन कर सकता हूँ??

Ans: IBPS ने IBPS क्लर्क परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया के विस्तार के संबंध में एक नई अधिसूचना जारी की है, जिसकी अंतिम तिथि 6 नवंबर 2020 है. यदि आपका परिणाम अंतिम तिथि से पहले आता है, तो आप आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

Q. मैंने अभी तक IBPS Clerk 2020 exam  के लिए आवेदन नहीं किया है, क्या अब मैं आवेदन कर सकता हूं?

Ans: जैसा कि आईबीपीएस की नई अधिसूचना जारी की है, जो उम्मीदवार 23 सितम्बर तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब पात्रता मापदंड की जाँच करके 6 नवंबर 2020 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Q. क्या जिन लोगों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया है, उनके लिए क्या कोई बदलाव हैं?

Ans: उन लोगों के लिए अधिसूचना में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिन्होंने पहले ही आईबीपीएस क्लर्क 2020 के लिए आवेदन किया है. यदि सफलतापूर्वक आप आवेदन कर चुके हैं, तो अब आपको कुछ भी नहीं करना है. 

Q. IBPS क्लर्क 2020 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें क्या हैं? 

IBPS क्लर्क 2020 के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित हैं:

S.no Activity Dates
1. Starting Date of Online Application 23 October 2020
2. Last Date of Online Application 06 November 2020
3. Download of call letters for Pre- Exam Training 17 November 2020
4. Conduct of Pre-Exam Training 23 November to 28 November 2020
5. Download of IBPS Clerk Call Letters for Pre Online examination 18 November 2020
6. IBPS Clerk Preliminary Online Examination 05, 12, 13 December 2020
7. Result of Online exam – Preliminary 31 December 2020
8. Download of IBPS Clerk Mains Call letter 12 January 2021
9. IBPS Mains Online Examination – Main 24 January 2021
10. Provisional Allotment 01 April 2021

IBPS Clerk Recruitment 2020 Revised Eligibility Criteria : 6 नवम्बर तक ग्रेजुएट होने वाले उम्मीदवार भी अब कर सकते आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_3.1