Latest Hindi Banking jobs   »   GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 – पिछले...

GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 – पिछले साल की कट-ऑफ और परीक्षा विश्लेषण (Previous Year Exam Cut Off & Exam Analysis)

GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 – पिछले साल की कट-ऑफ और परीक्षा विश्लेषण (Previous Year Exam Cut Off & Exam Analysis) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

GIC Assistant Manager 2021 – जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारतीय जनरल इंश्योरेंस कंपनी (GIC) ने हाल ही में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए 44 वैकेन्सी जारी की है। वे सभी उम्मीदवार जो अच्छी सैलरी और जॉब पाना चाहते है, उनके के लिए ये एक बहुत अच्छा अवसर हैं. इन पदों को भरने के इच्छुक उम्मीदवार 11 मार्च से 29 मार्च, 2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं। 


GIC असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी

1. प्रीलिम्स

2. इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन 


  • वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे, उन्हें अगले लेवल यानि इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा।

आज इस आर्टिकल में हम 2019 में हुए GIC असिस्टेंट मैनेजर एग्जाम एनालिसिस और कटऑफ के बारे में चर्चा करेंगे।


2019 में GIC असिस्टेंट मैनेजर की परीक्षा 3 स्तरों पर हुई थी-

Part

Type

Subject

Total Marks

Total Questions

Exam Duration

A

Objective Question

Technical and professional knowledge test in the relevant discipline

40

40

30 Mins

B

Objective Question

Reasoning

20

20

60 Mins

English Language

20

20

General Awareness

20

20

Numerical Ability & Computer Literacy

20

20

C

Descriptive

English Language – Essay, precise and Comprehension

30

03

60 Mins

Total

150

123

150 Mins



GIC assistant manager exam analysis 2019 


GIC असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा, 2019 विश्लेषण के अनुसार परीक्षा का ओवरऑल difficulty level मध्यम (moderate) था.

पार्ट A में प्रश्न कुछ इस प्रकार थे-

  • पब्लिक लिमिटेड कंपनी में कम से कम निदेशक
  • एकाउंटिंग स्टैण्डर्ड के बारे में प्रश्न
  • इस सेक्शन में 3 क्वांट के भी प्रश्न थे तथा कुछ प्रश्न कप्यूटर से सम्बन्धित भी थे।
पार्ट B-

Topics

Number of Questions

Wrong No.
Series

4

Data
Sufficiency

2

Arithmetic
Word Problems

2

Computer
Literacy

10

रीज़निंग-


Topics

Number of Question

Puzzle and seating
arrangement

(parallel, circular based
arrangement)

12

Syllogisms 

4

Inference
based

3

Alphabet
Based

1

English-


Topics

Number
of Question

Reading Comprehension

10

Error

4

Match the column 

3

Phrase replacement

3

सामान्य जागरूकता-


Topics

Number of Question

Static GK

5

Current Affairs 

15

चूँकि GIC असिस्टेंट मैनेजर की परीक्षा अक्टूबर, 2019 में हुई थी, इसलिए करंट अफेयर्स के अधिकांश प्रश्न जुलाई, अगस्त और अक्टूबर से पूछे गए थे।

पार्ट C-
निबंध के विषय-
  • इंश्योरेंस (बीमा) के बारे में ग़लत धारणा.
  • NRI हमारी अर्थव्यवस्था में किस प्रकार सहयोग दे रहे हैं.
सटीक लेखन के विषय-
  • इंश्योरेंस (बीमा) जागरूकता
  • पैराग्राम आधारित प्रश्न

GIC Assistant Manager 2019 Cut off:


Post (Stream)

Category
Wise Cut-offs

SC

ST

OBC

EWS

General

Finance

72.25

63.5

75.25

76.25

83.75

IT

70.5

74

81

82

83

Civil
Engineering

67.75

68.75

75

N/A

77

Aeronautical
Engineering

62.75

66.5

75.75

N/A

76

Marine
Engineering

64.75

N/A

81.25

88.25

79

Legal

64.75

N/A

71.5

N/A

70.25

CS

N/A

N/A

75

N/A

75

Automobile
Engineering

65.25

N/A

N/A

N/A

80

Hindi

N/A

N/A

74.25

N/A

N/A

GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 – पिछले साल की कट-ऑफ और परीक्षा विश्लेषण (Previous Year Exam Cut Off & Exam Analysis) | Latest Hindi Banking jobs_4.1

हम उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद देगा.

GIC असिस्टेंट मैनेजर 2021 – पिछले साल की कट-ऑफ और परीक्षा विश्लेषण (Previous Year Exam Cut Off & Exam Analysis) | Latest Hindi Banking jobs_5.1