RBI Assistant Mains Study Material: आप सभी स्टूडेंट्स के लिए Adda247 जबरदस्त ऑफर ले कर आया है. इस ऑफर के तहत आगामी RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा के किसी भी प्रोडक्ट को आप Rs. 999 में खरीद सकते हैं. मेंस परीक्षा की प्रिपरेशन के लिए आपको इससे अच्छा ऑफर और कहीं नहीं मिलेगा. यह leap year OFFER है जो सिर्फ आज अर्थात 29 फरवरी के लिए वैध है. तो अभी लाभ उठायें RBI सहायक Mains 2020 के सभी प्रोडक्ट्स सिर्फ Rs.999 में आप प्राप्त करें.
RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा मार्च में आयोजित होने वाली है अगर आप उन स्टूडेंट्स में हैं जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा दी है और आपको लगता है कि आप सफल हो सकते हैं तो आपको जल्द से जल्द मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. परीक्षा तिथि या प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की प्रतीक्षा करना आपके लिए भरी पड़ सकता है. RBI देश का प्रतिष्ठित बैंक है इसलिए RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा में कड़ा competition देखने को मिलने वाला है. ऐसे में जितनी जल्दी हो सके आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. मेंस परीक्षा का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है :
RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा मार्च में आयोजित होने वाली है अगर आप उन स्टूडेंट्स में हैं जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा दी है और आपको लगता है कि आप सफल हो सकते हैं तो आपको जल्द से जल्द मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. परीक्षा तिथि या प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की प्रतीक्षा करना आपके लिए भरी पड़ सकता है. RBI देश का प्रतिष्ठित बैंक है इसलिए RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा में कड़ा competition देखने को मिलने वाला है. ऐसे में जितनी जल्दी हो सके आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. मेंस परीक्षा का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है :
RBI असिस्टेंट 2019 मेंस परीक्षा पैटर्न
- कुल आवंटित समय : 135 मिनट
- कुल प्रश्न : 200 प्रश्न
- अनुभागीय समय – हाँ
- अनुभागीय कट ऑफ– हाँ
क्र. संख्या | विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | समय-सीमा |
---|---|---|---|---|
1. | English Language | 40 | 40 | 30 मिनट |
2. | संख्यात्मक अभियोग्यता | 40 | 40 | 30 मिनट |
3. | तार्किक क्षमता | 40 | 40 | 30 मिनट |
4. | सामान्य जागरूकता | 40 | 40 | 25 मिनट |
5. | कंप्यूटर ज्ञान | 40 | 40 | 20 मिनट |
कुल | 200 | 200 | 135 मिनट |
नोट: RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में अनुभागीय कट-ऑफ और अनुभागीय समय है। इसलिए उम्मीदवार को सभी वर्गों को समान महत्व देना चाहिए।
Adda247 हमेशा बैंकिंग और अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की मदद के लिए तत्पर रहता है. हम सभी स्टूडेंट्स की मदद के लिए बेस्ट और अपडेटेड study material के रूप में online test series, Ebooks, Books, Video Courses और Online Live Classes सभी कुछ उपलब्ध कराते हैं.
- Online Test Series: ऑनलाइन मॉक टेस्ट के रूप में वास्तविक परीक्षा के सामान अनुभव प्रदान करने वाली प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज
- Video Course: इसके माध्यम से आपको अध्ययन करने में अनेक सुविधाएँ मिलती हैं. जैसे आप इसका उपयोग कहीं भी ही कभी भी कर सकते हैं. ये बेस्ट सब्जेक्ट स्पेशलिस्ट द्वारा तैयार की जाती है. इसकी ख़ास बात यह है कि इसमें आपको लाइव क्लास जैसा ही अनुभव मिलता है.
- Online Live Classes: इसका यह लाभ है कि कही आने जाने में समय नहीं बर्बाद होता हैं. लाइव क्लासेज का एक लाभ यह भी है कि इसमें आप faculty (instructor) के साथ सीधे interact कर सकते हैं.
- Ebooks: ADDA247 ई-बुक्स पोर्टेबल जिसके लिए बस आपके पास adda 247 का app होना जरुरी हैं. इसका यह लाभ है कि आप अपने फोने में इसका प्रयोग कभी भी कर सकते हैं. जब आप कहीं ट्रेवल कर रहे होते हैं तो बुक्स साथ में ले जाने से आपका समाना बहुत भारी हो जाता जिससे असुविधा होती है ऐसे में बैंक ई-बुक प्लस पैक हजारों ई-बुक्स तक आपकी पहुँच बना देता है.
RBI असिस्टेंट मेंस 2020 की मदद करने के लिए, ADDA247 एक आकर्षक लीप ईयर ऑफर लेकर आया है. RBI सहायक Mains 2020 के सभी प्रोडक्ट्स सिर्फ Rs.999 में आप प्राप्त कर सकते हैं.
Click Here To Get All RBI Assistant Mains 2020 Products at a Discounted Price
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ)Q1: मैं इस ऑफ़र का लाभ कैसे उठा सकता हूं?
उत्तर: आप यहाँ क्लिक करके RBI असिस्टेंट मेन्स के स्टडी मटेरियल को discounted price पर प्राप्त कर सकते हैं.
Q2: क्या कोई कूपन कोड आवश्यक है?
उत्तर: इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए कोई कूपन कोड आवश्यक नहीं है.
Q3: कब तक मैं discounted price पर RBI सहायक अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकता हूं?
उत्तर: प्रोडक्ट्स 29 फरवरी, 2020 तक discounted price पर उपलब्ध होंगे.
आरबीआई सहायक मेन्स 2020 परीक्षा के लिए Recommended Study Material
RBI Assistant Mains Complete Batch ADDA247 की best faculties द्वारा तैयार किया गया है. यह ऑनलाइन बैच उन सभी विषयों के important concepts और approaches को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो RBI असिस्टेंट मेन्स परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. विषयों को विस्तार से कवर किया जाएगा और आपकी स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए टॉपिक वाइज टेस्ट के साथ क्लास में expected questions पर discussion किया जायेगा.
RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series में 10 फुल लेंग्थ मोक्स video solutions के साथ शामिल हैं, 15 सेक्शन-वाइज प्रैक्टिस सेट (5 रीज़निंग, 5 क्वांट और 5 अंग्रेज़ी) हैं. attempt किये गए मॉक टेस्ट का विस्तृत विश्लेषण जिसमें आल इंडिया रैंक, टॉपर्स के साथ comparison, आदि शामिल है.