हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGE) QUESTIONS AND ANSWERS 2020
हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र के स्टूडेंट्स (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश) को भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तर भारत में हिंदी भाषा ज्यादातर राज्यों के लोगों की मातृभाषा है और हमने इस विषय का अध्ययन शुरू से किया है, इसलिए इस खंड के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको हिंदी सेक्शन तैयारी भी उसी तरह करनी है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन की करते हैं। नीचे हम सामान्य हिंदी / हिंदी भाषा / हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान के व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग सम्बन्धी प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं, ये प्रश्न आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य हिंदी के प्रश्न के उत्तर देने में मदद करेंगे :
सामान्य हिंदी के प्रश्न और उत्तर (General Hindi Questions and Answers)
हिंदी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Hindi Lnaguage Quiz)
Directions (1-15) नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिसमें (a), (b), (c), (d) विकल्प दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) अर्थात ‘त्रुटिरहित’ दीजिए।
Q1.
(a) हमारा देश विभिन्न संस्कृतियों का देश है
(b)जो समूचे विश्व में अपनी एक
(c)अलग पहचान रखती है। अलग-अलग संस्कृति और भाषाएं
(d)होते हुए भी हम सभी एक सूत्र में बंधे हुए हैं
(e) त्रुटिरहित
Q2.
(a)यदि अपने ही इतिहास के पन्नों को
(b)पलट कर देखें तो हम यही जाते हैं
(c)कि जब-जब हमारी राष्ट्रीय एकता कमजोर पड़ी है
(d)तब-तब बाह्य शक्तियों ने उसका लाभ उठाया है और हमें उनके अधीन रहना पड़ा है।
(e) त्रुटिरहित
Q3.
(a)राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए
(b)यह आवश्यक है कि हम अपनी
(c)क्षुद्र मानसिकता से स्वयं को दूर रखें
(d)तथा इसमें बाधक समस्त तत्वों का बहिष्कार करें।
(e) त्रुटिरहित
Q4.
(a)अपनी असफलता का दोष भाग्य
(b)पर डालकर निराश बैठने से
(c) हम कभी अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकते।
(d)उसके लिए एकमात्र साधन परिश्रम ही है।
(e) त्रुटिरहित
Q5.
(a)अनुशासित छात्र समाज व
(b)देश के लिए उपयोगी बन उन्नति
(c) में सहायक होते हैं। अनुशासन बाहरी नियंत्रण से कम
(d)और आत्मनियंत्रण से अधिक जाता है।
(e) त्रुटिरहित
Q6.
(a)रूस में भारतीय संस्कृति,
(b) भारतीय भाषाएँ तथा
(c) साहित्य की पहचान बीसवीं सदी
(d) के छठे दशक से शुरू हो गई थी।
(e) त्रुटिरहित
Q7.
(a) दलित को समझे बिना दलित चेतना
(b)को नहीं समझा जा सकता।
(c) दलित को लेकर साहित्यकारों की अपनी-अपनी राय है।
(d) वामपंथी साहित्यकारों की दृष्टि ने दलित का अभिप्राय सर्वहारा है।
(e)त्रुटिरहित
Q8.
(a)जब व्यक्ति आजाद होता है
(b)तब उसे अपने मन के भावों
(c)और विचारों को स्पष्ट रूप से
(d)दूसरों के सामने छुपाने करने का मौका मिलता है।
(e)त्रुटिरहित
Q9.
(a)भाषा की इस प्रकार की लिंगभेदी प्रवृत्ति
(b)अधिक सभ्य जातियों भाषाओं में
(c)अधिक स्पष्ट होती है तथा कम सभ्य या असभ्यप्राय
(d)जातियों की भाषाओं में कम स्पष्ट या अस्पष्ट।
(e)त्रुटिरहित
Q10.
(a) देर से ही सही लेकिन कई इतिहासकारों ने
(b)कई ऐसे दस्तावेजों को खोज निकाला,
(c) जिन्होंने आजादी की तंग में महिलाओं के संघर्ष और
(d)उनकी भागीदारी को सामने लाकर रख दिया।
(e)त्रुटिरहित
Q11.
(a)गांधी के नेतृत्व में खल रहे स्वतंत्रता आंदोलन में
(b)महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी ने
(c)संविधान के भीतर स्त्री पुरुषों के बीच
(d)समानता का बड़ा आधार तैयार किया।
(e)त्रुटिरहित
Q12.
(a)नवजागरण और सुधार के दौर में
(b)हर मुल्क का मध्यवर्ग अपनी
(c)विवाह, धर्म और परिवार की
(d)संरचनाओं का पुनर्गठन करता है।
(e) त्रुटिरहित
Q13.
(a)हमारी स्मृतियां हमें याद
(b) दिलाती हैं कि क्या खो गया है
(c)जिसमें वजह से हमें अपना आज
(d) का यथार्थ खंडित लगता है।
(e)त्रुटिरहित
Q14.
(a)सही समय पर सोना-उठना,
(b)नहाना व स्वच्छता का ध्यान रखना,
(c) भोजन खाते-पकाते समय हाथों की सफ़ाई,
(d)अच्छे स्वास्थ्य की ओर पहुँचाते हैं।
(e) त्रुटिरहित
Q15.
(a)समय एक ऐसा अमूल्य धन है
(b)जिसका लौटकर आना असंभव है।
(c) हर दिन हम अनेक वस्तुएँ खोकर पा सकते हैं, उन्हें बढ़ा सकते हैं
(d) परंतु खोया समय अभी लौट कर नहीं आता।
(e)त्रुटिरहित
उत्तर
S1. Ans. (c):
Sol. यहाँ ‘अलग पहचान रखती है’ के स्थान पर ‘अलग पहचान रखता है’ का प्रयोग उचित है।
S2. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘पलट कर देखें तो हम यही जाते हैं’ के स्थान पर ‘पलट कर देखें तो हम यही पाते हैं’ का प्रयोग उचित है।
S3. Ans. (e):
Sol. दिया गया वाक्य त्रुटिरहित है।
S4. Ans. (e):
Sol. दिया गया वाक्य त्रुटिरहित है।
S5. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘और आत्मनियंत्रण से अधिक जाता है’ के स्थान पर ‘और आत्मनियंत्रण से अधिक आता है’ का प्रयोग उचित है।
S6. Ans. (e):
Sol. दिया गया वाक्य त्रुटिरहित है।
S7. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘वामपंथी साहित्यकारों की दृष्टि ने दलित का अभिप्राय सर्वहारा है’ के स्थान पर ‘वामपंथी साहित्यकारों की दृष्टि में दलित का अभिप्राय सर्वहारा है’ का प्रयोग उचित है।
S8. Ans. (d):
Sol. यहाँ ‘दूसरों के सामने छुपाने करने का मौका मिलता है’ के स्थान पर ‘दूसरों के सामने प्रकट करने का मौका मिलता है’ का प्रयोग उचित है।
QS9. Ans. (b):
Sol. यहाँ ‘अधिक सभ्य जातियों भाषाओं में’ के स्थान पर ‘अधिक सभ्य जातियों की भाषाओं में’ का प्रयोग उचित है।
S10. Ans. (c):
Sol. यहाँ ‘जिन्होंने आजादी की तंग में महिलाओं के संघर्ष और’ के स्थान पर ‘जिन्होंने आजादी की जंग में महिलाओं के संघर्ष और’ का प्रयोग उचित है।
S11. Ans. (a):
Sol. यहाँ ‘गांधी के नेतृत्व में खल रहे स्वतंत्रता आंदोलन में’ के स्थान पर ‘गांधी के नेतृत्व में चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन में’ का प्रयोग उचित है।
S12. Ans. (e):
Sol. दिया गया वाक्य त्रुटिरहित है।
S13. Ans. (c):
Sol. यहाँ ‘जिसमें वजह से हमें अपना आज’ के स्थान पर ‘जिसकी वजह से हमें अपना आज’ का प्रयोग उचित है।
S14. Ans. (e):
Sol. दिया गया वाक्य त्रुटिरहित है।
S15. Ans. (d):
Sol. ‘परंतु खोया समय अभी लौट कर नहीं आता’ के स्थान और ‘परंतु खोया समय कभी लौट कर नहीं आता’ का प्रयोग उचित है।