Q1. नालंदा विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डेविड बैसेली
(b) सिमा कामिल
(c) वनजा सरना
(d) सुनैना सिंह
(e) जॉर्ज येओ
Q2. उस भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ी का नाम बताइए, जिसने 2016 के लिए एशियाई हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) के प्लेयर ऑफ द ईयर का ख़िताब जीता.
(a) एस वी सुनील
(b) अर्जुन हलप्पा
(c) सरदार सिंह
(d) पी.आर.श्रीजेश
(e) संदीप सिंह
Q3. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किस राज्य के 21 जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर “नमामी ब्रह्मपुत्र” त्यौहार का उद्घाटन किया है?
(a) झारखण्ड
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
(e) अरुणाचल प्रदेश
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा देश धातुओं के खनन पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना?
(a) पनामा
(b) एल सल्वाडोर
(c) ग्वाटेमाला
(d) बेलीज
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक भारत में निजी क्षेत्र का बैंक नहीं है?
(a) फेडरल बैंक
(b) यस बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) यूको बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q6. कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) के साथ निजी क्षेत्र के किस बैंक का विलय हुआ?
(a) आईएनजी वैश्य बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) लक्ष्मी विलास बैंक
(d) जम्मू और कश्मीर बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q7. वर्तमान में, निम्न में से किस संयोजन में महिला सीएमडी या अध्यक्ष है?
(a) एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक
(c) यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई
(d) एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है
Q8. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के बाहर जाकर एक महिला द्वारा सबसे अधिक अंतरिक्षवाच का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचने वाली अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री का नाम बताइए.
(a) थॉमस एककर्स
(b) आयडिन एम्बेटोव
(c) व्लादिमीर अक्ज़ोनोव
(d) जेम्स एडमसन
(e) पैगी व्हाट्सन
(b) 114 महीनों
(c) 108 महीनों
(d) 110 महीनों
(e) 113 महीनों
(b) 750 मिलियन यूएस डॉलर
(c) 500 मिलियन यूएस डॉलर
(d) 350 मिलियन यूएस डॉलर
(e) 100 मिलियन यूएस डॉलर
(a) मेनका संजय गांधी
(b) स्मृति जुबिन ईरानी
(c) जगत प्रकाश नाड्डा
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) हर्सिमरत कौर बादल
Q12. विश्व भर के लोग ______ को विश्व मलेरिया दिवस मनाने के लिए कई गतिविधियों में भाग लेते हैं.
(a) 07 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 25 अप्रैल
(d) 8 मार्च
(e) 01 मई
(b) लुआंडा
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) जुबा
(e) यारेन जिला
(b) North American Forum Trade Agreement
(c) Number American Free Trade Arrangement
(d) North American Free Traditional Agreement
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है.
Q15. भारत में पहली बार किस बैंक ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) की शुरुआत की थी?
(a) एसबीआई
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) फेडरल बैंक
(d) एचएसबीसी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है