Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,
General-Awareness-Questions
यह समय आगामी SBI PO Exams के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की SBI PO Mains exam में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें

Q1. नालंदा विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डेविड बैसेली
(b) सिमा कामिल
(c) वनजा सरना
(d) सुनैना सिंह
(e) जॉर्ज येओ

Q2. उस भारतीय फॉरवर्ड खिलाड़ी का नाम बताइए, जिसने 2016 के लिए एशियाई हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) के प्लेयर ऑफ द ईयर का ख़िताब जीता.
(a) एस वी सुनील
(b) अर्जुन हलप्पा
(c) सरदार सिंह
(d) पी.आर.श्रीजेश
(e) संदीप सिंह

Q3. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किस राज्य के 21 जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर “नमामी ब्रह्मपुत्र” त्यौहार का उद्घाटन किया है?
(a) झारखण्ड
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
(e) अरुणाचल प्रदेश

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा देश धातुओं के खनन पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना?
(a) पनामा
(b) एल सल्वाडोर
(c) ग्वाटेमाला
(d) बेलीज
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक भारत में निजी क्षेत्र का बैंक नहीं है?
(a) फेडरल बैंक
(b) यस बैंक
(c) इंडसइंड बैंक
(d) यूको बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) के साथ निजी क्षेत्र के किस बैंक का विलय हुआ?
(a) आईएनजी वैश्य बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) लक्ष्मी विलास बैंक
(d) जम्मू और कश्मीर बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q7. वर्तमान में, निम्न में से किस संयोजन में महिला सीएमडी या अध्यक्ष है?
(a) एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक
(b) आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक
(c) यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई
(d) एसबीआई, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है

Q8. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के बाहर जाकर एक महिला द्वारा सबसे अधिक अंतरिक्षवाच का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचने वाली अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री का नाम बताइए. 
(a) थॉमस एककर्स
(b) आयडिन एम्बेटोव
(c) व्लादिमीर अक्ज़ोनोव
(d) जेम्स एडमसन
(e) पैगी व्हाट्सन

Q9. सरकारी घोषणा के अनुसार सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (एनएससी) और किसान विकास पत्र सहित लघु बचत योजनाओं पर अप्रैल-जून (2017) तिमाही के लिए रिटर्न 0.1 प्रतिशत कम कर दिया गया है. किसान विकास पत्र (केवीपी) के निवेश पर लाभ 7.6% मिलेगा और यह ________ में परिपक्व होगी.
 (a) 116 महीनों

(b) 114 महीनों
(c) 108 महीनों
(d) 110 महीनों
(e) 113 महीनों

Q10. मध्य प्रदेश में प्रमुख जिला सड़क परियोजनाओं के विकास और उन्नयन के लिए नए विकास बैंक (एनडीबी) के वित्तपोषण के लिए भारत सरकार और नई विकास बैंक (एनडीबी) के बीच ____________ के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
(a) 1000 मिलियन यूएस डॉलर

(b) 750 मिलियन यूएस डॉलर
(c) 500 मिलियन यूएस डॉलर
(d) 350 मिलियन यूएस डॉलर
(e) 100 मिलियन यूएस डॉलर

एसबीआई पीओ मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q11. संसद ने मानसिक स्वास्थ्य बिल, 2016 पारित किया,  जो मानसिक रोग से ग्रस्त व्यक्ति को देखभाल और सेवाएं प्रदान करता है और साथ ही आत्महत्या को भी दोषमुक्त करता है. वर्तमान भारत के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री कौन है?

(a) मेनका संजय गांधी
(b) स्मृति जुबिन ईरानी
(c) जगत प्रकाश नाड्डा
(d) रवि शंकर प्रसाद
(e) हर्सिमरत कौर बादल

Q12. विश्व भर के लोग ______ को विश्व मलेरिया दिवस मनाने के लिए कई गतिविधियों में भाग लेते हैं.
(a) 07 अप्रैल
(b) 22 अप्रैल
(c) 25 अप्रैल
(d) 8 मार्च
(e) 01 मई

Q13. अंगोला एक दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्र है, जिसके विविध भूभाग में उष्णकटिबंधीय अटलांटिक समुद्र तट, नदियों की जटिल प्रणाली और नामीबिया में सीमा पर फैला उप-सहारा रेगिस्तान शामिल हैं. अंगोला की राजधानी क्या है?
(a) लीमा

(b) लुआंडा
(c) ब्यूनस आयर्स
(d) जुबा
(e) यारेन जिला

Q14. NAFTA ने उत्तरी अमेरिका में एक मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना की. इसे 1992 में कनाडा, मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा हस्ताक्षरित किया गया और 1 जनवरी 1994 को प्रभावी हुआ. NAFTA का पूर्ण रूप क्या है?
(a) North American Free Trade Agreement

(b) North American Forum Trade Agreement
(c) Number American Free Trade Arrangement
(d) North American Free Traditional Agreement
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है.

Q15. भारत में पहली बार किस बैंक ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) की शुरुआत की थी?
(a) एसबीआई
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) फेडरल बैंक
(d) एचएसबीसी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सही नहीं है