Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स 2017 के लिए...

NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको,

General-Awareness-Questions-fo- RBI-Grad- B-2017

यह समय आगामी NICL AO Mains के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NICL AO में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.


Q1. भारतीय रिज़र्व बैंक ने पीसीए नाम वाले प्रावधानों को सक्षम करने का एक नया सेट जारी किया है जिसका इस्तेमाल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) को बढ़ाने वाले बैंकों या डूबे ऋणों की समस्या को हल करने के लिए किया जाता है. PCA में “C” का क्या अर्थ है?
(a) Connection
(b) Collaborative
(c) Corolla
(d) Connecters
(e) Corrective

Q2. आयकर विभाग ने हाल ही में विमुद्रीकरण के बाद काले धन की जनरेशन को पकड़ने के लिए 60,000 से अधिक लोगों की जांच के लिए ‘ OCM ‘ का दूसरा चरण शुरू किया है. ‘ OCM’ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Octavia Collection Money
(b) Oracle Connects Matter
(c) Operation Clean Money
(d) Operation Clear Money
(e) Operate Clean Money

Q3. उस योजना का नाम बताइए जिसके तहत 2016-17 के दौरान ऋणों की विस्तारित राशि 1,80,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर गई है.
(a) पीएमजेजेवाई
(b) पीएमएई
(c)  पीएमजेडीवाई
(d) पीएमएमवाईए
(e) पीएमजेबीवाई

Q4. उस शहर का नाम बताइए, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (जीएनएफसी) द्वारा विकसित कैशलेस / कम नकदी टाउनशिप मॉडल का शुभारंभ किया.
(a) दिल्ली
(b) मेरठ
(c) कोलकाता
(d) बेंगलुरु
(e) नागपुर

Q5. विश्व बैंक समूह में कितने संगठन शामिल हैं-
(a)एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पांच

Q6. विश्व बैंक ————— सदस्य देशों से बना एक सहकारी की तरह है. इन सदस्य देशों या शेयरधारकों को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जो विश्व बैंक के एकमात्र नीति निर्माता हैं.
(a) 189
(b) 193
(c)  159
(d) 173
(e) 187

Q7. उस संस्था का नाम बताइए, जो विकासशील देशों को ‘सॉफ्ट-लोन’ प्रदान करने वाली एक संस्था है?
(a) एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी)
(b) पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक)
(c)  एशियाई विकास बैंक (एडीबी)
(d) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ)
(e) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए)

Q8. उस राज्य का नाम बताइए जिसने पूरे राज्य में ‘पॉवर फॉर ऑल’ योजना के लिए केंद्रीय सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस योजना का उद्देश्य अक्टूबर 2018 तक राज्य में 24 घंटे की गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है और 201 9 तक हर घर और कृषि क्षेत्र के लिए विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करना है.
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c)  उत्तर प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
(e) बिहार

Q9. नेपाल और चीन ने आतंकवाद और आपदा प्रबंधन से निपटने पर विशेष ध्यान देते हुए 17 अप्रैल, 2017 से अब तक के पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया था. अभ्यास का नाम बताइए?
(a) सागरमंथन फ्रेंडशिप – 2017
(b) सुर्सागर दोस्ती- 2017
(c)  सागरमथ मित्रता 2017
(d) सूर्यनमस्कार दर्शन – 2017
(e) सागरमथ फ्रेंडशिप – 2017

Q10. जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल का नाम बताइए, जिनका हाल ही में बीमारी के कारण निधन हो गया है.
(a) शिवशंकर दास
(b) हाजी याकुब
(c)  चंद्रबाबू सक्सेना
(d) अशोक पुनेथा
(e) गिरीश चंद्र सक्सेना

Q11. मुकुलिता विजयावर्जीया ने हाल ही में भारत के दिवालिएपन और दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) के स्थाई सदस्य के तौर पर कार्यभार संभाला. आईबीबीआई के वर्तमान अध्यक्ष ___________ हैं.
(a) देवेंद्र कुमार सीकरी
(b) यू के सिन्हा
(c)  हर्ष कुमार भंवाला
(d) एन एस विश्वनाथन
(e) मधुसूदन साहू

Q12. प्रति वर्ष भारत में 8 अक्टूबर को कौन सा दिन मनाया जाता है?
(a) वायु सेना दिवस
(b) नौसेना दिवस
(c)  सशस्त्र बल दिवस
(d) रेडिडीकेशन दिवस
(e) एड्स दिवस

Q13. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) पेरिस (फ्रांस)
(b) जिनेवा (स्विटजरलैंड)
(c)  न्यूयॉर्क (यूएसए)
(d) द हेग (नीदरलैंड्स)
(e) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)

Q14. कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c)  पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) मेघालय

Q15. 15 जुलाई 2014 को फोर्टालेज़ा, ब्राजील के छठे शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों ने नए विकास बैंक (एनडीबी) के लेखों पर हस्ताक्षर किए. एनडीबी की अधिकृत पूंजी क्या है?
(a) 200 बिलियन अमरीकी डॉलर
(b) 300 बिलियन अमरीकी डॉलर
(c)  500 बिलियन अमरीकी डॉलर
(d) 100 बिलियन अमरीकी डॉलर
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सही नहीं है.

यह भी देखें:
NICL AO मैन्स 2017 के लिए सामान्य जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.