Latest Hindi Banking jobs   »   General awareness questions in Hindi for...

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. वालमार्ट इंडिया ने मुख्य संचालन अधिकारी और कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में _____________ को नियुक्त किया है.
(a) मनोहर मित्तल
(b) सुदेव बंसल
(c) समीर श्रीवास्तव
(d) देवेन्द्र चावला
(e) श्रुति भंवला

Q2. निम्नलिखित में से किस हर्बल उत्पादों की विनिर्माण कंपनी ने हाल ही में ऑनलाइन विज्ञापन पुश के लिए पहली बार Google और Facebook के साथ सहयोग किया है?
(a) डाबर
(b) हिमालया लिमिटेड
(c) पतंजली आयुर्वेद लिमिटेड
(d) सूर्य हर्बल लिमिटेड
(e) ब्लिस आयुर्वेद

Q3. किस निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने हाल ही में बचत बैंक खाते में 1% से 5% तक की बड़ी रकम के लिए ब्याज दर बढ़ाई है?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) एक्सिस बैंक
(c) कर्नाटक बैंक
(d) कोटक महेंद्र बैंक
(e) करूर वैश्य बैंक

Q4. निम्नलिखित में से किस राज्य में आदी परुक्कू उत्सव मनाया गया था?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल
(e) आंध्र प्रदेश

Q5. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए परिपक्वता अवधि कितनी है?
(a) 3 वर्ष
(b) 1 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 5 वर्ष
(e) 4 वर्ष

Q6. किस अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक भुगतान प्रणाली शुरू करने/संचालित करने के लिए प्रवासी मूलधन को भारतीय रिजर्व बैंक से आवश्यक प्राधिकार प्राप्त करना चाहिए?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम –1934
(b) बैंकिंग कंपनियां (अंडरटेकिंग का अधिग्रहण और अंतरण) अधिनियम – 1970
(c) बैंकिंग विनियमन (कंपनियां) अधिनियम, 1949
(d) भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम PSS अधिनियम), 2007
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है

Q7. ___________ भारत में लाभार्थियों के लिए विदेश से व्यक्तिगत प्रेषण स्थानांतरित करने का एक त्वरित और आसान तरीका है.
(a) MTSS
(b) NEFT
(c) RTGS
(d) NPCI
(e) SWIFT

Q8. निम्नलिखित में से किस शहर के लिए, कृषि मंत्रालय ने एक उच्च ज्ञात चावल की किस्मों को विकसित करने के लिए वैश्विक चावल अनुसंधान संस्थान IRRI का एक क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने के लिए एक ज्ञापन संघ (MoA) पर हस्ताक्षर किये है?
(a) वाराणसी
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) बेंगलुरु
(e) नई दिल्ली

Q9. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए एक नया प्रतिनिधि संगठन USISPF स्थापित किया जा रहा है. USISPF में ‘F’ का क्या अर्थ है?
(a) Factory
(b) Function
(c) Frame
(d) Fund
(e) Forum

Q10. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने भारतीय महिला टीम के क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को राज्य पुलिस में डीएसपी के रूप में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की है?
(a) हरियाणा सरकार
(b) राजस्थान सरकार
(c) उत्तर प्रदेश सरकार
(d) पंजाब सरकार
(e) ओडिशा सरकार

Q11. NCLT ने हाल ही में भारती एयरटेल और टेलीनॉर इंडिया के बीच प्रस्तावित विलय को मंजूरी दी है. NCTL में ‘T’ का क्या अर्थ है?
(a) Technology
(b) Tribunal
(c) Terminal
(d) Technical
(e) Telecom

Q12. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित भारतीय राज्य में से किसमे स्थित है? 
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक

Q13. भूटान की मुद्रा क्या है?
(a) मार्का
(b) मानत
(c) नोंग्त्रुम
(d) डोंग
(e) टला

Q14. केओलादेव पक्षी अभयारण्य / भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित भारतीय राज्य में से किसमे स्थित है? 
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
(e) गुजरात

Q15. वरिष्ठ नौकरशाह का नाम बताइए, जिसे हाल ही में लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया था.
(a) मोहम्मद मुस्तफा
(b) अमित कुलकर्णी
(c) असफर परवेज़
(d) राजा मेहता
(e) संदीप कुमार

General awareness questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1