Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017

IBPS RRB PO and Clerk 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न 

यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. नासा ने उपग्रहों की एक श्रृंखला में नवीनतम उपग्रह लॉन्च किया है. जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी के साथ संवाद कर सकते हैं. नासा की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1945
(b) 1979
(c) 1951
(d) 1958
(e) 1969


Q2. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 37 फीसदी बढ़कर ______ डॉलर हो गया है.
(a) 56.1 बिलियन अमरीकी डॉलर
(b) 10.4 बिलियन अमरीकी डॉलर
(c) 43.2 बिलियन अमरीकी डॉलर
(d) 34.3 बिलियन अमरीकी डॉलर
(e) 25.6 बिलियन अमरीकी डॉलर

Q3. सरकारी स्वामित्व वाली तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, ओएनजीसी के बोर्ड ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में सरकार के 51.11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दी है. एचपीसीएल का पंजीकृत कार्यालय और कॉर्पोरेट मुख्यालय कहाँ हैं?
(a) नागपुर
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
(e) मुंबई

Q4. गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा CCTNS परियोजना के तहत एक डिजिटल पुलिस पोर्टल लांच किया गया है, जिसका लक्ष्य अपराधों और अपराधियों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना है. CCTNS में “T” का क्या अर्थ है?
(a) Tracking
(b) Trafficking
(c) Travelling
(d) Terminating
(e) Transporting

Q5. एसबीआई के एसोसिएट्स के विलय के बाद, बैंक का कुल ग्राहक आधार _____ करोड़ तक पहुंच जाता है
(a) 41 करोड़
(b) 37 करोड़
(c) 34 करोड़
(d) 47 करोड़
(e) 53 करोड़

Q6. उस व्यक्ति का नाम, जो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष हैं?
(a) बी श्रीराम
(b) रजनीश कुमार
(c) अरुंधति भट्टाचार्य
(d) दिनेश कुमार खारा
(e) पीके गुप्ता

Q7. एसबीआई के एसोसिएट्स के विलय के बाद, देश भर में करीब _________ एटीएम हैं
(a) 63,000 ATM
(b) 47,000 ATM
(c) 51,000 ATM
(d) 59,000 ATM
(e) 42,000 ATM

Q8. अपने एंड्रॉइड अपग्रेड को आकर्षक नाम देने की अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए, ________ ने एंड्रॉइड ओरेओ के रूप में ऑपरेटिंग सिस्टम के 8.0 संस्करण लॉन्च किया
(a) इनफ़ोसिस
(b) याहू
(c) गूगल
(d) डैल
(e) एप्पल

Q9. ओडिशा में पारादीप रिफाइनरी के विस्तार के लिए निम्नलिखित में से किस कंपनी ने करीब 52,000 करोड़ रुपये के निवेश और ओडिशा राज्य सरकार के कर प्रोत्साहनों के पुनर्स्थापित करने पर सहमती दी है?
(a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC)
(b) तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC)
(c) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
(d) भारत इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (SAIL)
(e) भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL)`

Q10. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति ने हाल ही में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री (सीएम) के रूप में शपथ ली है?
(a) सी विद्यासागर राव
(b) ओ पन्नेरसेल्वम
(c) एडप्पुडी के पलानीजामी
(d) वी के शशीलाला
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q11. NABARD ने ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष (RIDF) के तहत राज्य में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार को_________ की ऋण सहायता को मंजूरी दी
(a) 2,300 करोड़ रुपये
(b) 5,350 करोड़ रुपये
(c) 1,350 करोड़ रुपये
(d) 4,730 करोड़ रुपये
(e) 3,210 करोड़ रुपये

Q12. कौन सा शहर भारत के मंदिर शहर के नाम से भी जाना जाता है?
(a) भुवनेश्वर
(b) मथुरा
(c) ऋषिकेश
(d) हरिद्वार
(e) भागलपुर

Q13. सिंगूर बांध निम्नलिखित राज्य में से किस में है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
(e) तेलंगाना

Q14. बाकू किस देश की राजधानी है?
(a) आज़रबाइजान
(b) कजाखस्तान
(c) किर्गिज़स्तान
(d) उज़्बेकिस्तान
(e) अफ़ग़ानिस्तान

Q15. उस खिलाड़ी का नाम, जो अर्जुन पुरस्कार जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी बन गई है?
(a) मार्गरेट देवी
(b) संगीता बेसोरुर
(c) पंथियो चानू
(d) ओइनम बेबेम् देवी
(e) ससमिता मलिक

General Awareness Questions in Hindi for IBPS RRB PO and Clerk 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1