प्रिय पाठकों,
यह समय आगामी IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.
Q1. फोर्ब्स के अनुसार जैक मा अपनी कंपनी की कमाई और शेयर की कीमत में लाभ के बाद एशिया के फिर से सबसे अमीर व्यक्ति बन गये. वह ________ के संस्थापक है.
(a) अमेज़न
(b) अलीबाबा ग्रुप
(c) जिओमी
(d) सैमसंग
(e) ईबे (ebay)
Q2. वित्त मंत्री अरुण जेटली के अनुसार, केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए, सरकार ने क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख रुपये प्रति वर्ष से बड़ा कर ____________ कर दी.
(a) 7.0 लाख रूपये
(b) 7.5 लाख रूपये
(c) 6.5 लाख रूपये
(d) 8.0 लाख रूपये
(e) 8.5 लाख रूपये
Q3. इंग्लैंड की तरफ से रिकॉर्ड गोल दागने वाले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में सन्यास लेने की घोषणा की..
(a) वेन रूनी
(b) जेमी वर्डी
(c) जो हार्ट
(d) जैक विल्सहेयर
(e) एडम लल्लाना
Q4. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि व्यक्तिगत गोपनीयता संविधान द्वारा संरक्षित एक मूल अधिकार है. इसके साथ, भारत में अब कुल कितने मौलिक अधिकार है?
(a) 6
(b) 9
(c) 8
(d) 10
(e) 7
Q5. साउथ इंडियन बैंक का मुख्यालय कहां है?
(a) त्रिशूर
(b) बेंगलुरु
(c) कोची
(d) चेन्नई
(e) पुणे
Q6 __________ भारत का राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू की गई एक भुगतान प्रणाली है और यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित है जो मोबाइल प्लेटफॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच त्वरित निधि स्थानांतरण की सुविधा देता है..
(a) NACH
(b) BHIM
(c) UPI
(d) CPI
(e) BBPS
Q7. FSB वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसने प्राथमिकता क्षेत्र सुधारों के कार्यान्वयन पर अनुपालन’ या बड़े पैमाने पर अनुपालन’ करने वाले देशों की लीग में भारत को रखा है. FSB का पूर्ण रूप क्या है —
(a) Fiscal Stability Board
(b) Financial Solution Board
(c) Financial Stability Bank
(d) Financial Stability Bureau
(e) Financial Stability Board
Q8. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत ने मादक पदार्थों की मांग में कमी और अवैध औषधि संबंधी मामलों में अवैध तस्करी की रोकथाम पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) चीन
(b) जापान
(c) नेपाल
(d) अफ़ग़ानिस्तान
(e) बांग्लादेश
Q9. आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने नई केन्द्रीय क्षेत्र योजना- संपदा का नाम बदलकर पीएमकेएसवाई करने की मंज़ूरी दी है. यह 14 वें वित्त आयोग के कार्यकाल 2016-20 की अवधि के लिए स्वीकृत किया गया है. PMKSY का पूर्ण नाम क्या है?
(a) Pradhan Mantri Kaushal Sampada Yojana (PMKSY)
(b) Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana (PMKSY)
(c) Pradhan Mantri Kisan Suraksha Yojana (PMKSY)
(d) Pradhan Mantri Kisan Safal Yojana (PMKSY)
(e) Pradhan Mantri Kaushal Suraksha Yojana (PMKSY)
Q10. भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार, कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक और आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक ने 2016-17 के दौरान 150 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ अर्जित किया. वर्तमान में भारत में कितने आरआरबी है?
(a) 46
(b) 34
(c) 44
(d) 56
(e) 50
Q11. TRAI ने मलेशियाई संचार एवं मल्टीमीडिया कमीशन (एमसीएमसी) के साथ प्रसारण और दूरसंचार विनियमन के क्षेत्र में क्षमता निर्माण अभ्यास संचालित करने के उद्देश्य से लैटर ऑफ़ इंटेंट (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए. TRAI से क्या तात्पर्य है.
(a) Tracking Regulatory Authority of India
(b) Telecom Reconsruction Authority of India
(c) Telecom Regulatory Authority of India
(d) Telenor Renamed Authority of India
(e) Tamed Remote Authority of India
Q12. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) ओडिशा
Q13. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस निम्नलिखित मे से किस तारीख को मनाया जाता है?
(a) मार्च 15
(b) अप्रैल 27
(c) मार्च 25
(d) मई 11
(e) फरवरी 30
Q14. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?
(a) शिलांग
(b) कोलकाता
(c) नागपुर
(d) पुणे
(e) तिरुवनंतपुरम
Q15. निम्नलिखित किस शहर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज देश के पहले विदेश भवन का उद्घाटन किया. इस भवन में एक छत के नीचे सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों को एकत्रित किया गया है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) भुवनेश्वर
(e) हैदराबाद
You may also like to Read: