Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions in Hindi for...

General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-PO-Mains-Exam-2017

Current Affairs and General Awareness Questions
यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.



Q1. नवीकरणीय ऊर्जा और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार 2017 से निम्नलिखित किस कंपनी को सम्मानित किया गया है?
(a) सम्पूर्ण अर्थ एंटरप्राइज सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
(b) एटमबर्ग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
(c) नफ्फा इन्नोवेशन प्राइवेट लिमिटेड
(d) एसपी रोबोटिक वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड
(e) इनमे से कोई नहीं


Q2. एटीपी वर्ल्ड टूर अवार्ड वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और टूर्नामेंट को सम्मानित करते हैं, जिन्हें मोएट और चनडॉन द्वारा प्रस्तुत किया जाता है. निम्नलिखित में से कौन उनमें से एक नहीं है? 
(a) ATPWorldTour.com Fans’ Favourite
(b) Player of the Year
(c) Edberg Sportsmanship Award
(d) Comeback Player of the Year
(e) उपरोक्त सभी

Q3. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने _______________ को राज्य की _________ आधिकारिक भाषा के रूप में घोषित किया.
(a) कन्नड़, द्वितीय
(b) उर्दू, तीसरी
(c) कन्नड़, तीसरी
(d) तेलगु, द्वितीय
(e) उर्दू, द्वितीय

Q4. निम्नलिखित किस बैंक ने आरबीआई से कुवैत और सिंगापुर में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने के लिए स्वीकृति प्राप्त की, क्योंकि यह एनआरआई के लिए यह पसंदीदा बैंक है?
(a) सिटी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) एचडीएफसी बैंक
(d) फेडरल बैंक
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. बैंक ऑफ चाइना ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान में अपनी पहली शाखा का शुभारंभ किया, इसकी पहली शाखा का उद्घाटन कहाँ हुआ था-
(a) लाहौर
(b) इस्लामाबाद
(c) पेशावर
(d) कराची
(e) मुल्तान

Q6. किस बैंक ने कोच्चि में स्टार्ट-अप के लिए समर्पित शाखा के अंदर एक विशेष क्षेत्र अपने स्टार्टअप ज़ोन को लॉन्च करने की घोषणा की है,?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) ऐक्सिस बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) भारतीय स्टेट बैंक

Q7. बैंक ऑफ चाइना चीन में 5 सबसे बड़े सरकारी स्वामित्व वाले वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. बैंक ऑफ चाइना का मुख्यालय कहां है?
(a) हांग्जो
(b) शेन्ज़ेन
(c) बीजिंग
(d) शंघाई
(e) तियानजिन

Q8. ___________________, ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले कैबिनेट मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया. 
(a) आलोक शर्मा
(b) परमजीत ढांडा
(c) शैलेश वारा
(d) परमजीत सिंह गिल
(e) प्रिती पटेल

Q9. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में सामाजिक कारणों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए “यहूदी नोबेल पुरस्कार” से सम्मानित किया गया, उन्हें यहूदी और इस्राइल के गहरे संबंधो के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया है? 
(a) एलन अबुतबुल
(b) नताली पोर्टमैन
(c) मैड्स मिकेलसन
(d) एंटोनियो बैन्डरस
(e) जीन रेनो

Q10. अपनी स्थापना की तीसरी वर्षगांठ मनाते हुए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने हाल ही में विभिन्न उप-श्रेणियों में राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है (श्रेणी-विजेता):
i. E-Commerce – LogiNext Solutions Pvt. Ltd.
ii. Agri, Food and Forestry Products – Sampurn(e)arth Environment Solutions Pvt. Ltd.
iii. Women Enterprises – SP Robotic Works Pvt. Ltd.
iv. IT & ITES – SenseGiz Technologies Pvt. Ltd.
(a) केवल i और iii
(b) केवल ii और iv
(c) केवल ii
(d) केवल i
(e) उपरोक्त सभी

Q11. अदानी पावर ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (बीपीडीबी) के साथ दीर्घकालिक समझौता किया है ताकि वह अपने आगामी 1600 मेगावाट संयंत्र से _______________ में झारखंड में बिजली आपूर्ति करे सके.
(a) लातेहार
(b) चाकुलिया
(c) चितरपुर
(d) हजारीबाग
(e) गोड्डा

Q12. वेल्ली ऑफ़ फ्लावर्स राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है? 
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
(e) उत्तराखंड

Q13. पृथ्वी दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है? 
(a) अप्रैल 22
(b) अप्रैल 17
(c) अप्रैल 27
(d) अप्रैल 28
(e) अप्रैल 21

Q14. भंटार हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है? 
(a) तिरुपति
(b) कुल्लू
(c) रायपुर
(d) गंगटोक
(e) आगरा

Q15. दिल्ली सरकार ने ई-गवर्नेंस, परिवहन, जलवायु परिवर्तन और स्मार्ट शहर के क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ बनाने के लिए _________________ मेट्रोपॉलिटन सरकार के साथ एक ट्विन सिटी समझौते पर हस्ताक्षर किए.
(a) लंडन
(b) सियोल
(c) मास्को
(d) उलानबाटार
(e) शिकागो



General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1           General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
      
General Awareness Questions in Hindi for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1