Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for SBI Clerk...

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 12th March 2018 In Hindi

प्रिय छात्रों,

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018
Current Affairs and General Awareness Questions

यह समय आगामी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. G.K. Questions and Answersमहत्वपूर्ण है. जैसा की आप सभी जानते है की सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. General Awareness quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का  प्रयास करें.

Q1. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद ने _______________  को राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस (NPD) मनाया.
(a) 15 फरवरी
(b) 18 फरवरी
(c) 10 फरवरी
(d) 12 फरवरी
(e) 13 फरवरी
Q2. चैंपियनशिप ऑल इंडिया चेस फेडरेशन फॉर द ब्लाइंड (AICFB) ने हाल ही में दृष्टिबाधितों के लिए राष्ट्रीय ‘ए’ शतरंज चैंपियनशिप का 13वां संस्करण आयोजित किया. AICFB को कब स्थापित किया गया था
(a) 1991
(b) 1997
(c) 1981
(d) 1986
(e) 1977
Q3. निम्नलिखित में से किस शहर के सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने हाल ही में विश्व सरकार के शिखर सम्मेलन में दुनिया के पहले स्वायत्त पॉड्स का पहले परीक्षण शुरू किया हैं?
(a) रियाद
(b) अबु धाबी
(c) दुबई
(d) यरूशलेम
(e) मुंबई
Q4. निदेशक संस्थान ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पर अपने 12 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन _____________ में किया है. 
(a) बेंगलुरु
(b) दिल्ली
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई
Q5. जेनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच या डब्ल्यूईएफ की पहली ‘रेडीनेस फॉर दि फ्यूचर ऑफ़ प्रोडक्शन रिपोर्ट ‘ में जापान में उत्पादन का सबसे अच्छा ढांचा पाया गया है और इसके बाद शीर्ष 10 में दक्षिण कोरिया, जर्मनी, स्विटज़रलैंड, चीन, चेक गणराज्य, अमेरिका, स्वीडन, ऑस्ट्रिया और आयरलैंड शामिल है. WEF कब स्थापित किया गया था-
(a) 1982
(b) 1945
(c) 1971
(d) 1944
(e) 1956
Q6. 2016-17 के वित्तीय वर्ष में 60.08 बिलियन अमरीकी डॉलर का एफडीआई प्राप्त हुआ है, जो कि अब तक का उच्चतम स्तर है. ______________ की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने एफडीआई नीति में संशोधन को मंजूरी दे दी है और एफडीआई की कुछ नीतियों को उदार बनाया है. 
(a) अरविंद सुब्रमण्यम
(b) उजीत पटेल
(c) हसमुख अधिया
(d) अरुण जेटली
(e) नरेंद्र मोदी
Q7. पेटीएम ने पेटीएम मनी लिमिटेड नामक एक नई इकाई का गठन किया है जो निवेश और धन प्रबंधन उत्पादों की पेशकश करेगा और नई इकाई में ____________ के करीब निवेश करेगा.
(a) $20 मिलियन
(b) $10 मिलियन
(c) $30 मिलियन
(d) $05 मिलियन
(e) $1 मिलियन
Q8. पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (BOI) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (FTAs) के सा‍थ ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों के आगमन के मासिक अनुमानों का भी संकलन किया है. जनवरी 2017 से जनवरी 2018 में FTA में वृद्धि दर ________ थी.
(a) 9.5%
(b) 9.8%
(c) 7.6%
(d) 7.1%
(e) 8.4%
Q9. विश्व रेडियो दिवस प्रति वर्ष _______________ को मनाया जाता है.
(a) 15 फरवरी
(b) 12 फरवरी
(c) 19 फरवरी
(d) 13 फरवरी
(e) 09 फरवरी
Q10. विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने हाल ही में _______ में संचालन और रखरखाव पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘इंडियन पावर स्टेशन 2018’ का उद्घाटन किया है.
(a) कोच्चि
(b) चंडीगढ़
(c) गुवाहाटी
(d) नई दिल्ली
(e) रायपुर
Q11. विश्व रेडियो दिवस को हाल ही में पुरे विश्व भर में मनाया गया. WRD 2018 का विषय __________ है
(a) Radio and Sports
(b) Youth and Radio
(c) Gender Equality and Women’s Empowerment in Radio
(d) Radio in Times of Emergency and Disaster
(e) Radio is You
Q12. एशियाई खेल (2018) __________________ में आयोजित किया जाएगा. 
(a) भूटान
(b) इंडोनेशिया
(c) श्री लंका
(d) फिलीपींस
(e) नेपाल
Q13. फीफा वर्ल्ड कप 2018 की मेजबानी _________ द्वारा की जाएगी? 
(a) स्पेन
(b) ब्राज़िल
(c) रूस
(d) अर्जेंटीना
(e) फ्रांस
Q14. पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 _______________________ में आयोजित किया जाएगा.
(a) जर्मनी
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) मिस्र
(d) इंडिया
(e) पाकिस्तान
Q15. अल अतर समूह द्वारा विकसित गेवोरा होटल  हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करते हुए, “दुनिया का सबसे ऊँचा होटल” बन गया है. यह होटल किस शहर में स्थित है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) दुबई
(c) जिनेवा
(d) मस्कट
(e) पेरिस




General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 12th March 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

General Awareness Questions for SBI Clerk 2018: 12th March 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1