Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for RBI Assistant...

General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017

General-Awareness-Quiz-for-IBPS-PO-Mains-2016
Q1. भारत ने इंग्लैंड
के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को
4-0 से जीता. उस खिलाडी का नाम बताइए जिसने टेस्ट श्रंखला में  655 रन बनाने के कारण मैन ऑफ़ द
सीरीज प्रदान किया गया
?
(a) करुण नायर
(b) विराट कोहली
(c) केएल राहुल
(d) आर अश्विन
(e) चेतेश्वर पुजारा

Q2. अंतरराष्ट्रीय
मुक्केबाजी संघ या एआईबीए ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने सर्वसम्मति से
इसके स्थायी सदस्यों में से एक के रूप में शामिल करने के लिए वोट दिया.
एआईबीए का मुख्यालय कहाँ स्थित
है
?
(a) नैरोबी, केन्या
(b) पेरिस, फ्रांस
(c) लंदन, यूके
(d) न्यूयार्क,
संयुक्त राज्य अमेरिका
(e) लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
Q3. पूर्वोत्तर
क्षेत्र के विकास राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने विश्व विरासत द्वीप माजुली के संरक्षण
और विकास के लिए जोकि ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे……… में स्थित के लिए 207
करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की है
?
(a) मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मणिपुर
(d) असम
(e) त्रिपुरा
Q4. उस देश का नाम बताइए, जिसे हाल ही में 7 टन सिविल
हेलीकाप्टर के लिए कमीशन किया गया
?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) भारत
(e) रूस
Q5. बैंक ऑफ जापान, जापान
का केंद्रीय बैंक है
. बैंक निचिगिन के रूप में भी जाना जाता है. बैंक ऑफ़ जापान के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) हारूहिको कुरोडा
(b) मत्सुकाता
मसायोशी
(c) ताकेहिको नाकाओ
(d) जिम यॉन्ग किम
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
नहीं
Q6. दक्षिण एशियाई
क्षेत्रीय सहयोग संगठन (
SAARC) एक क्षेत्रीय
अंतर-सरकारी संगठन और दक्षिण एशिया में भू राजनीतिक संघ है
. सार्क का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) काबुल
(c) कोलंबो
(d) थिम्पू
(e) काठमांडू
Q7. आईबीएसए, अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक
अंतरराष्ट्रीय त्रिपक्षीय समूह है जोकि निम्न में से किन देशो के बीच स्थित है
?
(a) भारत
(b) ब्राज़ील
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q8. एड्सों अरांतेस डू
नस्किमेंटो,
पेले के रूप में जाने जाते है, वह रिटायर्ड ब्राजीली __________
खिलाडी है
?
(a) टेनिस खिलाडी
(b) क्रिकेट खिलाड़ी
(c) फुटबाल खीलाडी
(d) शतरंज के खिलाड़ी
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q9. निम्न में से क्या
डिमांड ड्राफ्ट के बारे में सत्य नहीं है
?
(a) डीडी बैंकों
द्वारा जारी किया जाता है
(b) डिमांड ड्राफ्ट
जारी करने के लिए बैंक खाता होना आवश्यक है
(c) डीडी डिसहोनोर्ड नहीं किया
जा सकता
(d) उपरोक्त सभी सत्य है
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q10. IPO का पूर्ण नाम ज्ञात कीजिये?
(a) Initial Private Offering
(b) Initial Partnership Offering
(c) Initial Public Offering
(d) Interest Private offering
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q11. फ्लॉक ने दुनिया के
पहले चैट ऑपरेटिंग सिस्टम “
FlockOS”
की शुरूआत की है जोकि कार्य
और व्यवसाय के वातावरण के लिए एक नि: शुल्क इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा है.
फ्लॉक के वर्तमान
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौन है
?
(a) भविन तुरखिया
(b) वाईएसआर रमन
(c) विमल कुमार झा
(d) सतीश सिंह ठाकुर
(e) मनन वोहरा
Q12. निम्नलिखित में से किस शहर
में नौवें
वर्ल्ड कोन्फ़्लुएन्स ऑफ
ह्यूमैनिटी,
शक्ति और
आध्यात्मिकता के समारोह का आयोजन किया गया
?
(a) नागपुर
(b) चेन्नई
(c) नई दिल्ली
(d) कोलकाता
(e) लखनऊ
Q13. भारत और
किर्गिस्तान के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए
6
समझौतों ज्ञापन (एमओयू) पर हाल ही में हस्ताक्षर
किए.
किर्गिस्तान के
वर्तमान राष्ट्रपति कौन है
?
(a) अलमाजबेक
अतामबायेव
(b) शवक्त
मिर्जीयोयेव
(c) गुरबांगुली
बर्डिमुहामेदोव
(d) इमोमाली रहमों
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. दुनिया की पहली
क्लोन बकरी जोकि अति सूक्ष्म कश्मीरी ऊन के लिए जानी जाती है
, निम्नलिखित में से किस देश में हाल ही में उसका
क्लोन पैदा किया गया
?
(a) यूके 
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया   
(d) कनाडा
(e) चीन
Q15. ग्रीन पार्क
स्टेडियम एक
33,000 की क्षमता वाला फ्लडलिट बहुउद्देश्यीय स्टेडियम है यह निम्न में
से किस शहर में स्थित है
?
(a) कोलकाता
(b) कटक
(c) रांची
(d) धर्मशाला
(e) कानपुर
General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions for RBI Assistant Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1