Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए...

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-NABARD-Prelims-Exam-2017

यह समय आगामी NABARD Prelims Exams के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की NABARD Prelims Exams में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1.मिस्र में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र, मिस्रियों तक भारत की पहुँच का एक माध्यम है, जिसने द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने और मजबूत करने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया है. मिस्र की राजधानी क्या है?
(a) हवाई
(b) पट्टाया
(c) कोलंबो
(d) काहिरा
(e) हवाना

Q2. उस शहर का नाम बताएं जिसने हाल ही में पियरे एल एंफैंट प्लानिंग एक्सिलेंस एंड अचीवमेंट अवार्ड-2017 जीता और यह पुरस्कार जितने वाला भारत का पहला शहर बन गया.
(a) बेंगलुरु
(b) नई दिल्ली
(c) भुवनेश्वर
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई

Q3. साइप्रस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा पर  दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. साइप्रस के राष्ट्रपति का नाम बताइए.
(a) इओनिस कसौलिदिस
(b) सोक्रेटिस हसिकोस
(c) कोस्टास काडिज़
(d) आयनस निकोलाओ
(e) निकोस अनास्तासीड्स

Q4. निर्देशक जोनाथन डेममे, जिन्हें साइलेंस ऑफ़ लैम्ब्स और फिलाडेल्फिया जैसी क्लासिक्स के लिए ऑस्कर जीतने वाले डायरेक्टर का हाल ही में निधन हो गया. वह___________ से सम्बंधित है.
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) फ़्रांस
(d) रूस
(e) स्वीडन

Q5. डीआईसीजीसी प्रति बैंक प्रति जमाकर्ता _____________ तक की राशि की गारंटी देता है.
(a)1,00,000 रूपये
(b)1,50,000 रूपये
(c)2,00,000 रूपये
(d)3,00,000 रूपये
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q6. जब एक बैंक घरेलू वस्तुओं की खरीद के लिए ऋण प्रदान करता है, तो उसे किस प्रकार वर्गीकृत किया जाता है.
(a) खपत ऋण
(b) घरेलू वस्तु ऋण
(c) उपभोक्ता टिकाऊ ऋण
(d) कार्यशील पूंजी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. फिक्स्ड डिपॉजिट्स और रिकरिंग डिपॉजिट्स क्या हैं –
(a) एक सहमति अवधि के बाद प्रतिपूर्ति
(b) मांग पर प्रतिपूर्ति
(c) प्रतिपूर्ति नहीं
(d) मांग पर प्रतिपूर्ति या ग्राहक की पसंद के अनुसार एक सहमति अवधि के बाद
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q8. एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स मीट के दूसरे चरण में भारत ने छह पदक जीते. यह ___________ में आयोजित किया गया.
(a) बीजिंग, चीन
(b) वुहान, चीन
(c) जियाक्सिंग, चीन
(d) चेंगदू, चीन
(e) शंघाई, चीन

Q9. एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स मीट के दूसरे चरण में भारत ने छह पदक जीते इस घटना में एकल स्वर्ण पदक ___________ ने जीता था.
(a) रीमा मलिक
(b) नीना वरकिल
(c) अरुणिमा राव
(d) रईमा सेन गुप्ता
(e) अंजुम सिंह

Q10. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) द्वारा जारी हालिया आंकड़ों में भारत सैन्य व्यय की सूची में किस रैंक पर स्थित था?
(a) चौथा
(b) पांचवा
(c) तीसरे
(d) छठे
(e) सात

Q11. पानशेत बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? 
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा

Q12. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन हैं? 
(a) रमन सिंह
(b) विजयभाई आर. रुपानी
(c) ओक्राम इबोबी सिंह
(d) वीरभद्र सिंह
(e) नारा चंद्राबाबू नायडू

Q13. वित्तीय क्षेत्रों में उपयोग  किये जाने शब्द ‘ FSDC ‘ का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Financial Security and Development Council
(b) Financial Stability and Development Council
(c) Fiscal Security and Development Council
(d) Fiscal Stability and Development Council
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q14. नरेंद्र मोदी सरकार में वर्तमान विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री कौन है? 
(a) डॉ. हर्षवर्धन
(b) कलराज मिश्रा
(c) जुआल ओरम
(d) अशोक गजपति राजू पुष्पाती
(e) थवार चंद गहलोत

Q15. अर्मेनिया की राजधानी क्या है – 
(a) बांगुइ
(b) येरेवान
(c) नासाउ
(d) मनामा
(e) रोज़ू

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.