Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for IDBI PO...

General Awareness Questions for IDBI PO 2017

General-Awareness-Quiz-for-IBPS-PO-Mains-2016
Q1. विमुद्रीकरण से
प्रभावित किसानों को राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नवंबर-दिसंबर
, 2016 में उनका फसल ऋण चुकाने के लिए कितने अतिरिक्त
कितने दिनों का समय और शीघ्र चुकौती के लिए अतिरिक्त
3% ब्याज सब्सिडी प्रदान की है?
(a) 50 दिन
(b) 70 दिन
(c) 30 दिन
(d) 60 दिन
(e) 90 दिन

Q2. किस राज्य ने 7,600 करोड़ रूपये की मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का
नाम, प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक पार्वती गिरि के आजादी के आंदोलन में
अपार योगदान और गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए सम्मान के एक चिह्न के रूप
में रखा गया है
?
(a) ओडिशा
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) असम
(e) बिहार
Q3. गांवों में
महिलाओं को रोजगार को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में बिना नकदी के लेनदेन
में सुधार करने के लिए कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू की गई योजना का
क्या नाम है
?
(a) बैंक साथी योजना
(b) बैंक दोस्ती योजना
(c) बैंक सखी योजना
(d) बैंक सहेली
योजना
(e) दिए गए
विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. कौन से राज्य
सरकार ने
23 सिंचाई
परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए नाबार्ड द्वारा लंबी अवधि के ऋण को स्वीकार कर
लिया गया है, यह राज्य को
7,242.74 करोड़ रुपये तक
प्रदान करेगा
?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात
(e) महाराष्ट्र
Q5. वेटिकन
संग्रहालय की पहली महिला निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
?
(a) नुस्ली वाडिया
(b) डॉ बारबरा जट्टा
(c) गिरिजा
वैद्यनाथन
(d) दीपक अग्रवाल
(e) दिए गए
विकल्पों में से कोई भी सच है
Q6. _____________ भारत में अनुसूचित बैंकिंग
संरचना का एक हिस्सा नहीं हैं.
(a) साहूकार
(b) सार्वजनिक
क्षेत्र के बैंक
(c) निजी क्षेत्र
के बैंक
(d) क्षेत्रीय
ग्रामीण बैंक
(e) दिए गए
विकल्पों में से कोई भी सच है
Q7. केवाईसी‘ (क्नोव योर कस्टमर) मानदंड भारतीय बैंकिंग प्रणाली में 2002 में किसके निर्देश के अनुसार लागू किये गये
थे
?
(a) सेबी
(b) भारतीय रिजर्व
बैंक
(c) आईबीए
(d) आईआरडीए
(e) दिए गए विकल्पों
में से कोई भी सच है
Q8. 2016 में आईटीएफ फ्यूचर्स हांगकांग F4 जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी का नाम है?
(a) महेश भूपति
(b) युकी भांबरी
(c) लिएंडर पेस
(d) सानिया मिर्जा
(e) रोहन बोपन्ना
Q9. निम्नलिखित देशों में
से किसने विशेष रूप से भारी उद्योगों के प्रदूषण पर पर्यावरण कर लगाने के लिए एक
नया कानून पारित किया है
?
(a) भारत
(b) रूस
(c) चीन
(d) जापान
(e) जर्मनी
Q10. रेमन मैगसेसे पुरस्कार
एक वार्षिक पुरस्कार है, जो पूर्व फिलीपीन राष्ट्रपति रेमन मैगसेसे को यादगार बनाए
रखने के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार किस क्षेत्र में नहीं दिया जाता
?
(a) सरकारी सेवा
(b) लोक सेवा
(c) सामुदायिक
नेतृत्व
(d) पत्रकारिता
(e) चिकित्सा
Q11. भारत सरकार के राज्य
कौशल विकास और उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य के वर्तमान केंद्रीय
मंत्री
कौन है?
(a) रविशंकर प्रसाद
(b) जितेंद्र सिंह
(c) राजीव प्रताप
रूडी
(d) मेनका गांधी
(e) गिरिराज सिंह
Q12. सीआरएआर, एक बैंक की पूंजी का रिस्क अनुपात है.
सीआरएआर का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Currency to
Risk (Weighted) Assets Ratio
(b) Capital to Risk
(Weighted) Assets Ratio
(c) Country to Risk
(Weighted) Assets Region
(d) Contract to
Risk (Weighted) Asian Ratio
 (e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सच है
Q13. अभिनेता सलमान खान ने ट्विटर
पर अपने
51 वें जन्मदिन (27 दिसंबर 2016) पर अपने एप्प ___________के शुभारंभ की घोषणा की है.
(a) काइंड पर्सन
(b) ह्यूमन ऑन अर्थ
(c) ऑउर ह्यूमैनिटी
(d) बीइंग इन टच
(e) दिए गए
विकल्पों की तुलना में अन्य
Q14. ______________ के पूर्व
प्रधानमंत्री
रत्नासिरी
विक्रमनायके
का 83 वर्ष की आयु में में निधन हो गया है.
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) भारत
(d) म्यांमार
(e) श्रीलंका
Q15. गैर-बैंकिंग वित्तीय
कंपनी
Au फाइनेंसर (इंडिया) को एक
छोटे वित्त बैंक के रूप में परिचालन शुरू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम
मंजूरी मिल चुकी है.
Au फाइनेंसर (इंडिया)
कहाँ से आधारित है-
(a) सूरत, गुजरात
(b) रोहतक, हरियाणा
(c) देहरादून, उत्तराखंड
(d) जयपुर, राजस्थान
(e) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
General Awareness Questions for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1General Awareness Questions for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1