Latest Hindi Banking jobs   »   General Awareness Questions for IDBI PO...

General Awareness Questions for IDBI PO 2017

General-Awareness-Quiz-for-IBPS-PO-Mains-2016

Q1.उस खिलाड़ी का नाम बताइए, जिसे वर्ष 2016 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की वनडे टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया?
(a) इमरान ताहिर             
(b) विराट कोहली
(c) बाबर आजम               
(d) डेविड वार्नर
(e) स्टीव स्मिथ               

Q2. केंद्र सरकार ने
दिल्ली में अमृत योजना
2016-17 के एक्शन प्लान के तहत 266 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है यह किसके साथ सम्बंधित
है:-
(a) प्रौढ़ शिक्षा    
(b) कौशल भारत
(c) स्वच्छता       
(d) शहरी परिवर्तन
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई
नहीं
Q3. उस राज्य का नाम बताइए,जिसने हाल ही में नगर उदय अभियान योजना की शुरू की है?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
(e) मध्य प्रदेश
Q4. भारतीय सेना ने______________
के साथ करार किया, जिसके अंतर्गत आईआईटी परिसर में अनुसंधान और विकास (आर एंड डी)
सेल स्थापना की जायेगी तथा यह संस्थान भारतीय सेना की समस्याओं की पहचान करेगा और
उनके संभावित समाधान करने में सहायता करेगा
.
(a) IIT- गांधीनगर            
(b) IIT- कानपुर
(c) IIT- दिल्ली
(d) IIT- मुंबई
(e) IIT- खड़गपुर
Q5. राधा मोहन सिंह, एनडीए
सरकार में वर्तमान कृषि मंत्री है,
16 वीं लोकसभा(2014-2019) के एक सदस्य है. उनका निर्वाचन क्षेत्र है
(a) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(b) पटना, बिहार
(c) बड़ोदरा, गुजरात
(d) पूर्वी चंपारण,
बिहार
(e) हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश
Q6. टिहरी बांध भारत
में सबसे ऊंचा बांध है और दुनिया के सबसे उच्चे बाधो में दसवें स्थान पर स्थित है,
यह कहाँ स्थित है
?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तेलंगाना
(e) महाराष्ट्र
Q7. भारत में राष्ट्रिय
आय का अनुमान लगाया जाता है
:-
(a) वित्त आयोग
(b) केंद्रीय
सांख्यिकी संगठन
(c) योजना आयोग
(d) वित्त मंत्रालय
(e) दिए गए विकल्पों में से
भिन्न
Q8. कौन सा बैंक सार्वजनिक
क्षेत्र का बैंक हैं
?
(a) 50% से अधिक सरकार की
हिस्सेदारी
(b) 50% सरकार की हिस्सेदारी
(c) 50% से कम की सरकार की हिस्सेदारी
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q9. भारत ने हिमालयी
राज्य में बुनियादी ढांचे में हरियाली और मजबूत निर्माण में सहायता करने के लिए
भूटान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए
. भूटान की राजधानी
क्या है
?
(a) कोलंबो           
(b) बीजिंग
(c) थिम्पू
(d) काठमांडू
(e) दिए गए विकल्पों से भिन्न
Q10. उत्तर-पूर्वी
राज्य का नाम बताइए
, जोकि 2022 में अपने राज्य का दर्जा पूरा करने के उपलक्ष्य में  राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा.
(a) असम             
(b) मणिपुर
(c) मेघालय         
(d) मिजोरम
(e) सिक्किम
Q11. प्रख्यात
राजस्थानी लेखक
_____________को,  के के बिड़ला
फाउंडेशन द्वारा
26 वें बिहारी
पुरस्कार
, 2016 के लिए चुना गया
है
.     
(a) सत्य नारायण
(b) विष्णु सहाय
(c) देवधर प्रधान
(d) केशरीनाथ
त्रिपाठी
(e) प्रशांत पांडे
Q12. उस भारतीय राज्य
का नाम बताइए
, जिसने एक अभिनव
अवधारणा के तहत
कैटरपिलर ट्रैन
पायलट गलियारा स्थापित करने का निर्णय किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) गोवा
(d) उत्तर प्रदेश
(e) हरियाणा
Q13. पेरियार टाइगर
रिजर्व है
, जोकि थेक्कडी में इडुक्की
जिले में स्थित है, किस राज्य में स्थित है
, और यह भारत में 27 बाघ अभयारण्यों में से एक है?
(a) केरल
(b) नई दिल्ली
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
(e) महाराष्ट्र
Q14. सरफेसी(SARFAESI) अधिनियम एक भारतीय कानून है. यह बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं को आवासीय
नीलामी या व्यावसायिक संपत्ति के लिए ऋण की वसूली के लिए करने की अनुमति देता है
.
SARFAESI में, F से क्या तात्पर्य
है
?
(a) Follow
(b) Financial
(c) Fill-up
(d) Forum
(e) Firstly
Q15. निम्नलिखित में
से निजी क्षेत्र के किस बैंक ने एक पूर्ण एनआरआई केंद्रित मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन
जिसे एसआईबी मिरर+ अक्रॉस मेजर मोबाइल प्लेटफॉर्म्स मिरर कहते है
.
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) साउथ इंडियन बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) एक्सिस बैंक
(e) के बंधन बैंक
 General Awareness Questions for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

General Awareness Questions for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

General Awareness Questions for IDBI PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1