GA Questions Asked in IBPS SO Prelims 2023
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने 30 दिसंबर 2023 को IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS SO Prelims exam) आयोजित की है. जो उम्मीदवार आईबीपीएस एसओ परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए सभी सामान्य जागरूकता प्रश्नों को चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा में लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी में सामान्य जागरूकता अनुभाग से 50 प्रश्न पूछे गए थे. हमने संकाय सदस्यों और अपने भरोसेमंद छात्रों की मदद से आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स 2023 में पूछे गए सभी जीए प्रश्नों की सूची प्रदान की है.
IBPS SO Exam Analysis 2023- Click Here to Check Shift 1 Analysis
GA Questions Asked in IBPS SO Prelims 2023
यहां 30 दिसंबर को विधि अधिकारी और राजभाषा अधिकारी में आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए सभी जीए प्रश्नों की सूची दी गई है-
- UPI मेडिकल सीमा कितनी बढ़ी?
- डाउनस्ट्रीम ऑयल कंपनी?
- गोल्ड हॉलमार्किंग?
- LIC द्वितीय रैंकिंग संबंधित प्रश्न
- PMJDY के डेटा अकाउंट प्रश्न
- HDFC बैंक (क्रंचफिश एबी के साथ साझेदारी में) को परीक्षण चरण के लिए चुना गया था
- FIICC- अनीश शाह की पिछली नौकरी किस विभाग में थी?
- सेबी ने हाल ही में नॉन रिफंड के लिए किस बैंक को भागीदार बनाया है?
- भारत द्वारा चावल साझेदारी?
- किस कॉमेडी शो के लिए वीरदास पुरस्कार?
- बैंक द्वारा स्वास्थ्य जीवन बीमा मानदंड?
- सेवा क्षेत्र प्रश्न?
- 2000 के कितने % नोट RBI को वापस मिलते हैं?
- बैंकिंग एमपीसी से संबंधित प्रश्न?
- विश्व व्यापार संगठन की घटनाओं से संबंधित प्रश्न?
- G20 से संबंधित प्रश्न?
- एशियाई खेलों से संबंधित प्रश्न? राज कुमार राव
- चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर?
- दक्षिण अफ्रीका के किन दो देशों के बीच तेल को लेकर विवाद है?
- पंकज आडवानी संबंधित प्रश्न
- स्वभाग्य लक्ष्मी योजना संबंधित प्रश्न?