Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. निम्नलिखित
नृत्य रूपों में से कौन सा यूनेस्को में आयोजिक है
?
(a) मुडियेट्टु
(b) बिदेसिया
(c) माच
(d) यक्षगान
(e) गरबा

Q2. बुकर पुरस्कार
किस क्षेत्र में दिया जाता है:
(a) उपन्यास लेखन
(b) काव्य
(c) ड्रामा
(d) निबंध
(e) विज्ञान
Q3. पुस्तक “War and Diplomacy in
Kashmir” के लेखक कौन है?
(a) जी. पार्थसारथी
(b) सर ओवेन डिक्सन
(c) सी. दासगुप्ता
(d) कुलदीप नैय्यर
(e) खुशवंत सिंह
Q4. स्याद्वादऔर ञ्चकान्ट वाद
किसके अंतर्गत आते है?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) सिख धर्म
(d) हिंदू धर्म
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. पहले थर्मिओनिक वाल्व का आविष्कार किसने किया था?
(a) थॉमस एडीसन
(b) रिचर्डसन
(c) जे.ए. फ्लेमिंग
(d) ली डी फारेस्ट
(e) रिचर्ड वी. वाटसन
Q6. किस लेखक ने साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया
था
?
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) जीन पाल सार्त्र
(c) बोरिस पास्टरनाक
(d) प्रेमचंद
(e) स्वेतलाना अलेक्सिएविच
Q7. कौन सा भारतीय शहर चार जंक्शनों के शहर के रूप में भी जाना जाता है?
(a) मथुरा
(b) पटियाला
(c) मदुरै
(d) बिजनौर
(e) मालदा
Q8. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति के वाइस
चेयरपर्सन है
?
(a) श्रीमती मेरी रोहिंसन
(b) सुश्री सड़ाका ओगाता
(c) श्री. जस्टिस पी. एन. भगवती
(d) सुश्री ग्रो हार्लेम ब्राउंडलैंड
(e) श्री युजी इवासाव
Q9. निम्नलिखित में से कौन चार्ल्सटन-EFG जॉन
मेनार्ड कीन्स पुरस्कार के पहले विजेता बने है
?
(a) अमर्त्य सेन
(b) ए. पी. जे. कलाम
(c) एल.के. आडवाणी
(d) मनमोहन सिंह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. पोलियो वैक्सीन (मौखिक) का आविष्कार किसने किया था?
(a) जोनास सॉल्क
(b) अल्बर्ट साबिन
(c) बुर्कहोल्डर
(d) रॉबर्ट कॉख
(e) झोन वाटसन
Q11. सेलुलर फोन के जनक कौन है?
(a) लीनुस टोर्वाल्डस
(b) पर्सी लेबरों स्पेंसर
(c) फ्रेड मॉरिसन
(d) मार्टिन कूपर
(e) जॉन सेबस्तिन
Q12. एगमार्क क्या है?
(a) अंडा उत्पादन के लिए एक सहकारी
(b) नियमित कृषि बाजार
(c) किसान सहकारी
(d) कृषि माल के लिए एक गुणवत्ता की गारंटी
स्टांप
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) सुविधा कहाँ उपलब्ध है?
(a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)
(b) विश्व बैंक (आईबीआरडी)
(c) इंटरनेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईडीए)
(d) आर्थिक सहयोग और विकास के संगठन
(ओईसीडी)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 10 दिसंबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 25 नवंबर
(d) 11 जुलाई
(e) 20 सितंबर
Q15. दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक कौन है?
(a) बी एल जोशी, दिल्ली
के उपराज्यपाल
(b) सैम पित्रोदा
(c) भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष
(d) आर श्रीधरन
(e) मंगू सिंह

Frequently asked questions of Static Awareness in Bank Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1

                                                          

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *