Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams
हमारे आसपास होने वाली घटनाओं से जुड़े इतिहास, भूगोल, राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांतों का मूलभूत ज्ञान होना जरूरी है. जब तक कोई खुद को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि या घटनाओं की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताता है, वे महत्वपूर्ण में से कम व्यक्त करेंगा. स्थैतिक जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या किसी ऐसे से संबंधित हैं जो थोड़ी देर तक खबर में रहे हैं. बैंकिंग परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ यह स्थैतिक जागरूकता पर Adda247 की प्रश्नोत्तरी है.

Q1. अकादमी पुरस्कार, या “ऑस्कर”, किस क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानने के लिए अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा आयोजित किया जाने वाला वार्षिक अमेरिकी पुरस्कार समारोह है?
(a) विज्ञान
(b) खेल
(c) शिक्षा
(d) फ़िल्म
(e) नेतृत्व 
Q2. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय अंतरसरकारी संगठन और भू-राजनीतिक संघ है. 1985 में सार्क को ______ में स्थापित किया गया था.
(a) ढ़ाका, बांग्लादेश 
(b) नई दिल्ली, भारत
(c) काठमांडू, नेपाल
(d) माले, मालदीव 
(e) थिंपू, भूटान 
Q3. कोर्सिका भूमध्य सागर में फ्रांस से सम्बंधित एक द्वीप है. कोर्सिका की राजधानी क्या है?
(a) पेरिस
(b) अजेक्सियो 
(c) ज़गरेब
(d) हवाना
(e) डमस्कस 
Q4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत सरकार की अंतरिक्ष एजेंसी है. इसरो का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु
(e) हैदराबाद 
Q5. वृद्ध व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 02 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 16 अक्टूबर
(d) 31 अक्टूबर
(e) 01 अक्टूबर
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा देश एशियान का सदस्य नहीं है? 
(a) कंबोडिया
(b) चीन
(c) इंडोनेशिया
(d) फिलीपींस
(e) मलेशिया
Q7. अपूर्वी चंडेला निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?
(a) टेनिस
(b) शतरंज
(c) निशानेबाज़ी
(d) मुक्केबाज़ी
(e) तीरंदाजी
Q8. जर्मनी के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) मैनुअल व्हॉल्स
(b जॉन हॉवर्ड
(c) जोचिम गौक
(d) फ्रींडल स्टुअर्ट
(e) फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमेयर
Q9. आलमट्टी बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक
Q10. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(a) बासेल, स्विटज़रलैंड
(b) रोम, इटली
(c) ग्वाटेमाला शहर
(d) वाशिंगटन डी सी
(e) पर्थ, ऑस्ट्रेलिया
Q11. साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से इनकार करने वाले लेखक कौन थे?
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) जीन पॉल सार्त्र
(c) बोरिस पास्टरनाक
(d) प्रेमचंद
(e) स्वेतलाना एलेक्सिविच
Q12. किस भारतीय शहर को चार जंक्शनों का शहर भी कहा जाता है?
(a) मथुरा
(b) पटियाला
(c) मदुरै
(d) बिजनौर
(e) मालदा
Q13. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति के उपाध्यक्ष है?
(a) श्रीमती मैरी रोहिंसन
(b) सुश्री सदाक ओगता
(c) श्री जस्टिस पी. एन. भगवती
(d) सुश्री ग्रो हार्लेम ब्रंडटलैंड
(e) श्री यूजी आईवसावा
Q14. निम्नलिखित में से कौन चार्ल्सटन-ईएफजी जॉन मेनार्ड केन्स पुरस्कार का पहला विजेता बन गया है?
(a) अमर्त्य सेन
(b) ए.पी.जे कलाम
(c) एल.के. आडवाणी
(d) मनमोहन सिंह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. पोलीयो वैक्सीन (मौखिक) का आविष्कार किसने किया?
(a) जोनास साल्क
(b) अल्बर्ट सबिन
(c) बर्कहोल्डर
(d) रॉबर्ट कोच
(e) झोन वाटसन



You may also like to Read:
Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1