Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. पलानीजामी सतशिवम किस राज्य के वर्तमान राज्यपाल है?
(a) कर्नाटक
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) केरल
(e) तमिलनाडु

Q2. CIBIL – भारत की पहली क्रडिट सूचना कंपनी अगस्त 2000 में स्थापित की गई थी,यह  ऋण और क्रेडिट कार्ड से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति के भुगतान के रिकॉर्ड एकत्र और बनाए रखती है. CIBIL  का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Credit Information Bureau (India) Limited
(b) Core Interchange Bureau (India) Limited
(c) Customer Information Bureau (India) Limited
(d) Concept Information Board (India) Limited
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. थाईलैंड, दक्षिण-पूर्व एशिया के एक इंडोचाइना प्रायद्वीप में उष्णकटिबंधीय समुद्र तटों, भव्य शाही महलों, प्राचीन अवशेषों और अलंकृत मंदिरों जो कि बुद्ध के आंकड़े प्रदर्शित करते हैं – एक श्रद्धेय प्रतीक के लिए जाना जाता है. थाईलैंड की मुद्रा क्या है?
(a) युआन
(b) येन
(c) टैक
(d) जीता
(e) बहत

Q4. शिर्डी के साईं बाबा, जिन्हें शिर्डी साईं बाबा के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु थे, जिन्हें उनके भक्तों ने उन्हें उनकी व्यक्तिगत प्राप्तियां और विश्वासों के अनुसार संत, फकीर और सत्गुरु के रूप में माना था. शिर्डी कहाँ स्थित है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q5. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो IAEA संधि से कार्य करता है. IAEA संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों को रिपोर्ट करता है. IAEA का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) न्यू यॉर्क, यूएसए
(b) वियना, ऑस्ट्रिया
(c) टोक्यो, जापान
(d) पेरिस, फ्रांस
(e) नैरोबी, केन्या 

Q6. संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है जो गरीबी उन्मूलन, समावेशी वैश्वीकरण और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए औद्योगिक विकास को बढ़ावा देता है। यूएनआईडीओ का मुख्यालय कहां है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यूयॉर्क,यूएसए
(c) वियना, ऑस्ट्रिया
(d) लन्दन,यूके
(e) टोक्यो,जापान

Q7. पंजाब नेशनल बैंक एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है। यह नई दिल्ली में स्थित एक सरकारी स्वामित्व वाली निगम है। पीएनबी के मौजूदा एमडी और सीईओ कौन हैं?
(a) अरुंधति भट्टाचार्य
(b) शिक्षा शर्मा
(c) चंदा कोचर
(d) नैना लाल किदवई
(e) सुनील मेहता

Q8. दुधवा नेशनल पार्क_______ की तराई में एक राष्ट्रीय पार्क है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
(e) कर्नाटक

Q9. विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित है. यह कब स्थापित किया गया था? 
(a) 1948
(b) 1945
(c) 1992
(d) 1913
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्यमों के वृद्धि और विकास में सहायता करना है. सिडबी का मुख्यालय कहां है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई

Q11. FIFA Under-17 वर्ल्ड कप 2015 का किस देश द्वारा आयोजित किया गया था?
(a) टोक्यो
(b) चिले
(c) हॉगकॉग
(d) एथेंस
(e) रियो डी जनेरियो

Q12. रवांडा की राजधानी और मुद्रा क्रमशः ___________ और ______________ है.
(a) गितरामा, यूरो
(b) बुतारे, रवांडा डॉलर
(c) किगाली, रवांडा फ्रैंक
(d) रुएनेगेरी, अफ्रीकी रैंड
(e) उपरोक्त में से कोई विकल्प सत्य नहीं है

Q13. भारत में पहली बार विमुद्रीकरण कब किया गया था?
(a) जनवरी 1946
(b) अप्रैल 1948
(c) अगस्त 1949
(d) अप्रैल 1950
(e) मार्च 1952

Q14. एसोसिएटेड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) भारत की शीर्ष व्यापार संघों में से एक है. यह ___________ में स्थापित किया गया था
(a) 1918
(b) 1920
(c) 1928
(d) 1934
(e) 1946

Q15. प्रसिद्ध सच्ची स्तूप कहाँ स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) ओडिशा
                                                               

You may also like to Read:
Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1