Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.

Q1. विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित है. इसे किस वर्ष पर स्थापित किया गया था?
(a) 1948
(b) 1945
(c) 1992
(d) 1913
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q2. मिथिला पेंटिंग (जिसे मधुबनी चित्रकला भी कहा जाता है) किस राज्य के मिथिला में प्रचलित है?
(a) झारखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) ओडिशा
(e) बिहार

Q3. लघु उद्योग विकास बैंक ऑफ इंडिया (सिडबी) एक स्वतंत्र वित्तीय संस्थान है जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम स्तर के उद्यमों के विकास में सहायता करना है. सिडबी का मुख्यालय कहां है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई

Q4. लियोनेल मेस्सी एक पेशेवर फुटबॉलर है वह निम्नलिखित में से किस देश के लिए फॉरवर्ड स्थान पर खेलते हैं?
(a) स्पेन
(b) अर्जेंटीना
(c) पुर्तगाल
(d) नीदरलैंड्स
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. सार्क देशों के सदस्य देशों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए, अपने चार्टर, शिखर घोषणा, गतिविधियों, घटनाओं और प्रकाशन प्रदान करता है. SAARC का पूर्ण रूप है?
(a) South Asian Assistant for Regional Cooperation
(b) Summit Asian Association for Regional Cooperation
(c) South African Association for Respective Cooperation
(d) South Asian Association for Regional Cooperation
(e) South Asian Association for Regional Co-operative

Q6. चार्मिनार का निर्माण 1591 में हुआ था, यह ______ में स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) पटना
(d) हैदराबाद
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) देशों के बीच व्यापार के वैश्विक नियमों के साथ काम करता है. WTO की स्थापना कब हुई थी?
(a) 01 जनवरी 1972
(b) 01 जनवरी 1910
(c) 01 जनवरी 1990
(d) 01 जनवरी 1946
(e) 01 जनवरी 1995

Q8. घूमर निम्न राज्य में से कहाँ का लोक नृत्य है?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(e) राजस्थान

Q9. आईआरडीए अधिनियम के तहत किस साल बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) को स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया गया था?
(a) 1992
(b) 1982
(c) 1956
(d) 1999
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q10. चिली एक लंबा, संकीर्ण देश है जो दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी किनारे पर स्थित है चिली की राजधानी क्या है?
(a) सैंटियागो
(b) हवाना
(c) डमस्कस
(d) काइरो
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q11. भारत के निम्नलिखित राज्यों में हॉर्नबिल उत्सव मनाया जाता है?
(a) मणिपुर
(b) नगालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
(e) अरुणाचल प्रदेश

Q12. निम्नलिखित में से कौन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता के लिए पुरस्कार का विजेता है?
(a) भारती खेर
(b) मालिनी सुब्रमण्यम
(c) रामेंद्र बहुगुणा
(d) शंख घोष
(e) बलराज पुरी

Q13. Business speed of Thought  के लेखक कौन हैं?
(a) डिक फ्रांसिस
(b) जॉन ग्रे
(c) बिल गेट्स
(d) डेविड बालदाची
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. चकन गान- नगई, फसल की कटाई के बाद मानाया जाने वाला त्यौहार है यह ______ में मनाया जाता है.
(a) मणिपुर
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) नगालैंड

Q15. किस कंपनी ने ट्रांजिस्टर रेडियो का आविष्कार किया?
(a) सोनी
(b) ग्रुडिंग
(c) पैनासोनिक
(d) टेलस्ट्रा
(e) टेक्सस उपकरण
                                                               

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *