Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Q1. पुस्तकअन्टू द लास्टजोकि गांधी जी के विचारो पर आधारित है, किसके द्वारा
लिखी गयी?
(a) बोरिस येल्तसिन
(b) जॉन रस्किन
(c) पुश्किन
(d) रस्किन बॉन्ड
(e) क्राइस्ट हैडिन

Q2. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है
(a) 21 जून
(b) 21 मई
(c) 25 अप्रैल
(d) 21 जुलाई
(e) 21 मार्च
Q3. क्षेत्र के
संदर्भ में
, भारत दुनिया का _________ सबसे बड़ा देश है
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) सातवाँ
(e) पांचवा
Q4. डॉ ए पी जे
अब्दुल कलाम
, पूर्व भारतीय
राष्ट्रपति
को किस वर्ष प्रतिष्ठित भारत रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) 1992
(b) 1995
(c) 1997
(d) 1998
(e) 1999
Q5. “गीता गोविंदा
प्रसिद्ध कविता किसके द्वारा लिखी गयी?
(a) जयचंद्र
(b) जयदेव
(c) जयसिम्हा
(d) जयंत
(e) जयकृष्णा
Q6. किस राज्य में
लोक चित्रकला
मधुबनी लोकप्रिय
है
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) असम
(e) महाराष्ट्र
Q7. भारत के समुद्र
तट की अनुमानित लंबाई है-
 
(a) 5,500 किमी
(b) 6,000 किमी
(c) 6,500 किमी
(d) 7,000 किमी
(e) 7,500 किमी
Q8. निम्नलिखित में
से किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाता है
?
(a) भौतिक विज्ञान
(b) अंक शास्त्र
(c) रसायन विज्ञान
(d) औषधि
(e) शांति
Q9. कौन सा दिन विश्व
एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है
?
(a) मार्च 20
(b) दिसम्बर 20
(c) मार्च 1
(d) दिसम्बर 1
(e) नवम्बर 20
Q10. अजंता पेंटिंग क्या
दर्शाती है
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) जातक
(d) पंचतंत्र
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. किस वर्ष में
संयुक्त राष्ट्र की जनरल-असेंबली ने मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा को अपनाया था
(a) 1945
(b) 1950
(c) 1952
(d) 1955
(e) 1948
Q12. भारतीय वनस्पति
सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है
?
(a) लखनऊ
(b) दार्जिलिंग
(c) कोलकाता
(d) ऊटकमंड
(e) नई दिल्ली
               
Q13. निम्नलिखित में
से कौन भारत के
13 वें प्रधानमंत्री
थे
(a) मनमोहन सिंह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) अटल बिहारी
वाजपेयी
 
(d) इंद्र कुमार
गुजराल
(e)इनमे से कोई नहीं
Q14. कौन सी संस्था
विश्व बैंक में
सॉफ्ट लोन विंडो के रूप में जाना
जाता है
(a) अंतर्राष्ट्रीय
वित्त निगम
(b) अंतर्राष्ट्रीय
विकास एजेंसी
(c) अंतरराष्ट्रीय
मुद्रा कोष
(d) भारतीय विकास मंच
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. तेलंगाना राज्य विभाजित
किया गया है?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) सीमांध्र
(d) ओडिशा 
(e) तमिलनाडु

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_4.1Frequently asked questions of Static Awareness in IBPS Exams | Latest Hindi Banking jobs_5.1