Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions of Static Awareness...

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams : 12th March 2018 in Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,

Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams


हमारे आसपास होने वाली घटनाओं से जुड़े इतिहास, भूगोल, राजनीतिक और आर्थिक सिद्धांतों का मूलभूत ज्ञान होना जरूरी है. जब तक कोई खुद को ऐतिहासिक पृष्ठभूमि या घटनाओं की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताता है, वे महत्वपूर्ण में से कम व्यक्त करेंगा. स्थैतिक जागरूकता पर प्रश्न कुछ देशों, घटनाओं या किसी ऐसे से संबंधित हैं जो थोड़ी देर तक खबर में रहे हैं. बैंकिंग परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ यह स्थैतिक जागरूकता पर Adda247 की प्रश्नोत्तरी है.

Q1. केन्या पूर्वी अफ्रीका में एक देश है जो कि हिंद महासागर के समुद्र तट पर स्थित है. केन्या की मुद्रा क्या है?

(a) रंड
(b) टका
(c) रूबल
(d) येन
(e) शिलिंग

Q2. लोकसभा वयस्क मतदाताओं के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बना है. संविधान द्वारा परिकल्पित सदन की अधिकतम क्षमता कितनी है?
(a) 543
(b) 552
(c) 540
(d) 402
(e) 452

Q3. कथक भारतीय शास्त्रीय नृत्य के आठ रूपों में से एक है. यह नृत्य प्रारम्भ निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ शासित प्रदेश में से प्राचीन उत्तरी भारत के खानाबदोश मंडल से उत्पन्न हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) नई दिल्ली
(c) हरयाणा
(d) राजस्थान
(e) चंडीगढ़

Q4. 1914 में हस्ताक्षर किए गए एक संधि, शिमला समझौते के हिस्से के रूप में मैकमोहन लाइन ब्रिटेन और तिब्बत द्वारा स्वीकृत एक लाइन है. यह किस देश के बीच प्रभावी सीमा है??
(a) पाकिस्तान और चीन
(b) भारत और पाकिस्तान
(c) भारत और चीन
(d) नेपाल और चीन
(e) भारत और नेपाल

Q5. रॉक गार्डन, जिसे नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है, उसके संस्थापक नेक चंद, एक सरकारी अधिकारी जिन्होंने 1957 में अपने खाली समय में गुप्त रूप से कहाँ इसका उद्यान शुरू किया था?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) लक्षद्वीप
(d) पटना
(e) चंडीगढ़

Q6. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) एक भारत आधारित बैंक है और भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है. ओबीसी का कॉर्पोरेट कार्यालय कहां पर स्थित है?
(a) गुरुग्राम, हरियाणा
(b) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(c) पुणे, महाराष्ट्र
(d) चेन्नई, तमिलनाडु
(e) बेंगलुरु, कर्नाटक

Q7. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भू-विज्ञान मंत्रालय में वर्तमान मंत्री कौन हैं?
(a) अरुण जेटली
(b) सुषमा स्वराज
(c) जेपी नड्डा
(d) डॉ हर्षवर्धन
(e) रविशंकर प्रसाद

  Q8. लैशराम सरिता देवी  मणिपुर से एक भारतीय ________ है. वह राष्ट्रीय चैंपियन और हल्के वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन है.
(a) बॉक्सर
(b) पहलवान
(c) फ़ुटबॉलर
(d) क्रिकेटर
(e) शूटर

Q9. बल्गारिया एक बाल्कन देश है, जिसके आसपास का क्षेत्र काले सागर के तट, दन्यूब सहित नदियों, और पहाड़ी इंटीरियर से घिरा है. बल्गारिया की राजधानी कहां है?
(a) ताशकंद
(b) सोफिया
(c) हवाना
(d) लीमा
(e) नोम पेन्ह

Q10. पुरी का जगन्नाथ मंदिर जगन्नाथ को समर्पित एक पवित्र हिंदू मंदिर है और ____________ राज्य के पुरी में भारत के पूर्वी तट पर स्थित है.
(a) बिहार
(b) पश्चिम बंगाल
(c) झारखण्ड
(d) असम
(e) ओडिशा

Q11. किसने पहला कार्यकारी लेजर विकसित किया था?  
(a) सर फ्रैंक व्हिटल
(b) फ्रेड मॉरिसन
(c) टी.एच. मैमन
(d) डॉ. चार्ल्स एच. जोन्स
(e) आर्थर स्चाव्लो

Q12. मार्च 8 को किस रूप में मनाया जाता है
(a) विश्व पर्यावरण दिवस
(b) विरासत दिवस
(c) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(d) युवा दिवस
(e) एड्स दिवस

Q13. भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म श्री किसकी पूर्व संध्या पर दिये जाते हैं.
(a) गणतंत्र दिवस
(b) स्वतंत्रता दिवस
(c) गांधी जयंती
(d) प्रवासी भारतीय दिवस
(e) नव वर्ष

Q14. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) किसके साथ अस्तित्व में आया था:
(a) बर्लिन सम्मेलन
(b) लंदन सम्मेलन
(c) ब्रेटनवुडस सम्मेलन
(d) रोम सम्मेलन
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Q15. वीडियो-टेप का आविष्कार किसने किया था?  
(a) रिचर्ड जेम्स
(b) चार्ल्स गिन्सबर्ग
(c) पी.टी. फर्नसवर्थ
(d) जार्ज डी मेस्ट्रल
(e) एलेक्स मैक्सी



You may also like to Read:
Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams : 12th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1   
Frequently Asked questions of Static Awareness for Banking Exams : 12th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1