Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions of Static Awareness...

Frequently asked questions of Static Awareness | IBPS परीक्षा के लिए स्थैतिक जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.


Q1अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहाँ है –
(a) दुबई, यूएई
(b) ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
(c) ग्लैंड, स्विटजरलैंड
(d) सिडनी ऑस्ट्रेलिया
(e) लंदन, इंग्लॆंड

Q2. विशाखापटनम बंदरगाह हाल ही में खबर में था, यह निम्नलिखित में से किस राज्य में है…
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
(e) ओडिशा

Q3. शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार किसको बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक प्रयासों की पहचान में व्यक्तियों या संगठनों को भारत द्वारा वार्षिक रूप से प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार है …
(a) अंतर्राष्ट्रीय स्थिरता
(b) अंतर्राष्ट्रीय शांति
(c) अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
(d) संयुक्त राष्ट्र बाल शिक्षा निधि
(e) वैश्विक अपराधों की रोकथाम

Q4. निम्नलिखित में से किस राज्य में कावेरी नदी के किनारे कृष्णराजजगर बांध का निर्माण किया गया है?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
(e) केरल

Q5. विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय कहाँ स्थित है –
(a) नीदरलैंड्स
(b) स्विट्जरलैंड
(c) ग्रीस
(d) फ्रांस
(e) बर्लिन

Q6. इनमें से कौन सा भारत का लोक नृत्य है?
(a) गरबा
(b) मणिपुरी
(c) मोहिनीअट्टम
(d) कथकली
(e) भरतनाट्यम

Q7. नोबेल पुरस्कार निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र में शामिल नहीं है? –
(a) शांति
(b) फिजियोलॉजी
(c) मनोरंजन
(d) साहित्य
(e) अर्थशास्त्र

Q8. टिहरी बांध, भारत में 261 मीटर की ऊँचाई वाला उच्चतम धरण है और यह दुनिया में आठवां सबसे बड़ा बांध है. यह भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
(e) केरल

Q9. नाबार्ड वित्त और विनियमन और ग्रामीण वित्तपोषण और कृषि और ग्रामीण उद्योगों के विकास के लिए भी जिम्मेदार है. यह कब स्थापित किया गया था?
(a)1985
(b)1982
(c)1995
(d)1988
(e)1991

Q10. ‘The name you can bank upon’, निम्नलिखित में से किस बैंक की टैग लाइन है? –
(a) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(b) इंडियन बैंक
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
(e) विजया बैंक

Q11. किस राज्य में सेंचस जनजातियां पाई जाती है?
(a) झारखंड
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(e) तमिलनाडु

Q12. उस्ताद अमजद अली खान किससे संबंधित है
(a) सरोद
(b) शहनाई
(c) सारंगी
(d) गिटार
(e) सितार

Q13. किस नदी पर “नारायणसेतु” बना हुआ है?  
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) महानदी
(d) गोदावरी
(e) यमुना

Q14. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्य कार्य है:
(a) उरुग्वे दौर समझौते को लागू करना
(b) सदस्य देशों के बहु-पार्श्व व्यापार संबंधों को सुगम बनाना और व्यापार नीतियों की समीक्षा करना
(c) व्यापार विवाद निपटान प्रक्रियाओं का प्रबंध करना
(d) विभिन्न देशों में व्यापार मेलों का आयोजन
(e) दोनों (b) और (c)

Q15. ‘Uttar Ramcharit’ किसके द्वारा लिखित किया गया है – 
(a) हर्ष
(b) तुलसीदास
(c) भवभूति
(d) शूद्रक
(e) माघ

यह भी देखें:

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *