Q1. अमेज़न वर्षा वन कहाँ स्थित है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिण अमेरिका
(e) अफ्रीका
Q2. कावेरी डेल्टा के वेनेर सबबेसिन किस राज्य में स्थित है ………………..?
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
(e) महाराष्ट्र
Q3. स्कार्बरो शोल निम्नलिखित मे से किस स्थान में स्थित है?
(a) अरब सागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) दक्षिण चीन सागर
(d) हिंद महासागर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q4. क्षमता के आधार पर भारत का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र कौन सा है?
(a) राजस्थान परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(b) नरोरा परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(c) तारापुर परमाणु ऊर्जा स्टेशन
(d) मद्रास एटॉमिक पावर स्टेशन
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. ‘The Banker to Every Indian’ किसकी टैगलाइन है…..?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) भारतीय स्टेट बैंक
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q6. कंडला बंदरगाह भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(e) कर्नाटक
Q7. कजाखस्तान, एक मध्य एशियाई देश और पूर्व सोवियत गणराज्य है, जो पश्चिम में कैस्पियन सागर से अल्ताई पर्वत तक फैला हुआ है और चीन और रूस के साथ अपनी पूर्वी सीमा रखता है. कजाकिस्तान की राजधानी कहां है?
(a) अस्ताना
(b) अश्गाबात
(c) काबुल
(d) ताशकंद
(e) अंकारा
Q8. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, मूल रूप से अंतर्राष्ट्रीय कार्य महिला दिवस कहा जाता है, यह कब मनाया जाता है?
(a) मार्च 22
(b) अप्रैल 22
(c) मार्च 08
(d) मार्च 20
(e) अप्रैल 7
Q9. ज्ञानपीठ पुरस्कार एक भारतीय पुरस्कार है जो सालाना में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।…
(a) खेल
(b) चिकित्सक
(c) साहित्य
(d) स्वास्थ्य
(e) मनोरंजन
Q10. निम्न में से कौन सी ग्रीनलैंड की मुद्रा है?
(a) क्रौन
(b) पौंड
(c) क्रोना
(d) लारी
(e) यूरो
Q11. “Train to Pakistan” के लेखक कौन है?
(a) जॉन ग्रे
(b) डेविड बालडैसी
(c) डिक फ्रांसिस
(d) खुशवंत सिंह
(e) इंदिरा गांधी
Q12. निम्नलिखित में से कौन सी नृत्य शैली उत्तर भारत से संबंधित है?
(a) हुर्का बाउल
(b) भरतनाट्यम
(c) कथकली
(d) कुचिपुड़ी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. भारत में दंतकथाओं का सबसे पुराना संग्रह क्या कहलाता है?
(a) ईसप की दंतकथाएं
(b) पंच्स्तीकयासरा
(c) पंचतंत्र
(d) यावानेसवारा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. __________ भारतीय साहित्य का सबसे प्रारंभिक लिखित कार्य है.
(a) रामायण
(b) वेदों
(c) महाभारत
(d) गीता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) पश्चिम बंगाल
(e) मेघालय