Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently Asked questions in Hindi of...

Frequently Asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Exams 2017

प्रिय उम्मीदवार,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams

इस frequently asked static awareness की प्रश्नावली के साथ आगामी IBPS SO, IBPS Clerk 2017 के लिए स्थैतिक जागरूकता और  G.K. Questions को तैयार करें.
Q1. भारत के प्रधान मंत्री राजीव गांधी की हत्या ___________ में की गयी थी. 
(a) 1961
(b) 1991
(c) 1981
(d) 1971
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2 रबींद्रनाथ टैगोर को किस रूप में भी जाना जाता है?
(a) गुरुजी
(b) महामना
(c) गुरुदेव
(d) नेताजी
(e) महात्मा
Q3. परमाणु अनुसंधान के लिए इंदिरा गांधी केंद्र 1971 में कहाँ स्थापित किया गया था?
(a) इंदौर, मध्य प्रदेश
(b) कोलकाता, पश्चिम बंगाल
(c) ट्रॉम्बे, महाराष्ट्र
(d) कल्पक्कम, तमिलनाडु
(e) सूरत, गुजरात
Q4. किस वर्ष में सर एडमंड हिलेरी माउंट एवरेस्ट की शिखर तक पहुंची थी?
(a) 1952
(b) 1953
(c) 1954
(d) 1955
(e) 1956
Q5. राज्यसभा में पहली भारतीय अभिनेत्री को नामांकित किया गया था….?
(a) नरगिस दत्त
(b) जया प्रदा
(c) हेमा मालिनी
(d) जया बच्चन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. भारत रत्न पुरस्कार के पदक का डिजाइन किस प्रकार किया गया है? 
(a) लोटस पट्टल
(b) मेपल की पत्ती 
(c) पिपल की पत्ती
(d) बरगद का पत्ता
(e) आम का पत्ता
Q7. किस नदी के किनारे पर पवित्र शहर अयोध्या स्थित है? 
(a) गोमती
(b) गंगा
(c) कावेरी
(d) यमुना
(e) सरयू
Q8. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है? 
(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(c) कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान
(d) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(e) केइबुल लामाजो राष्ट्रीय उद्यान
Q9. ‘पट्टचित्रा’ शैली की पेंटिंग किस भारतीय राज्य से सम्बंधित है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश
(e) केरल
Q10. मरीना बीच, भारत का सबसे लंबा और विश्व का दूसरा सबसे लंबा समुद्र तट, यह किस शहर में स्थित है? 
(a) पुरी (उड़ीसा)
(b) मुंबई (महाराष्ट्र)
(c) चेन्नई (तमिलनाडु)
(d) कोझिकोड (केरल)
(e) कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
Q11. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है? 
(a) अरावली
(b) हिमालय
(c) सह्याद्री
(d) विंध्य
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. ‘मांडवी’ और ‘ज़ुआरी’ किस भारतीय राज्य की प्रमुख नदियां हैं?
(a) गोवा
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) कर्नाटक
(e) उत्तराखंड
Q13. महाराष्ट्र के किस शहर में डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित है?
(a) पुणे
(b) कोल्हापुर
(c) नागपुर
(d) औरंगाबाद
(e) नासिक
Q14. नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा, नागराहोल राष्ट्रीय उद्यान, भारत के किस राज्य में स्थित है? 
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
(e) महाराष्ट्र
Q15. ‘धोपखेल’ किस भारतीय राज्य का पारम्परिक प्रसिद्ध पारंपरिक खेल है? 
(a) ओडिशा
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु 
(d) महाराष्ट्र 
(e) असम


You may also like to Read:
Frequently Asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Exams 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”
Frequently Asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS Exams 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1