Latest Hindi Banking jobs   »   Frequently asked questions in Hindi of...

Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS RRB Mains 2017

प्रिय पाठकों,

Frequently-asked-questions-of-Static-Awareness-for-IBPS-Exams

आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. अकादमी पुरस्कार, या “ऑस्कर”, किस क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानने के लिए अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा आयोजित किया जाने वाला वार्षिक अमेरिकी पुरस्कार समारोह है?
(a) विज्ञान
(b) खेल
(c) शिक्षा
(d) फ़िल्म
(e) नेतृत्व

Q2. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय अंतरसरकारी संगठन और भू-राजनीतिक संघ है. 1985 में सार्क को ______ में स्थापित किया गया था.
(a) ढ़ाका, बांग्लादेश 
(b) नई दिल्ली, भारत
(c) काठमांडू, नेपाल
(d) माले, मालदीव 
(e) थिंपू, भूटान 
Q3. कोर्सिका भूमध्य सागर में फ्रांस से सम्बंधित एक द्वीप है. कोर्सिका की राजधानी क्या है?
(a) पेरिस
(b) अजेक्सियो 
(c) ज़गरेब
(d) हवाना
(e) डमस्कस
Q4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत सरकार की अंतरिक्ष एजेंसी है. इसरो का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) चेन्नई
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरु
(e) हैदराबाद
Q5. वृद्ध व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 02 अक्टूबर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 16 अक्टूबर
(d) 31 अक्टूबर
(e) 01 अक्टूबर
Q6. दक्षिण सूडान, आधिकारिक तौर पर दक्षिण सूडान गणराज्य, पूर्वोत्तर अफ्रीका में एक देश है, जिसने 2011 में सूडान से अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की. दक्षिण सूडान की मुद्रा क्या है?
(a) पौंड
(b) रूबल
(c) डॉलर
(d) रेंड
(e) यूरो
Q7. आईडीबीआई बैंक एक भारतीय सरकार की स्वामित्व वाली वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसे अधिकारिक रूप से भारतीय औद्योगिक विकास बैंक कहा जाता है, इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
(e) मुंबई
Q8. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव को समर्पित सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है और बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है, जोकि भगवान शिव के सबसे पवित्र निवास में से एक माना जाता है यह निम्नलिखित किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
(e) आंध्र प्रदेश
Q9. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में स्थित एक सार्वजनिक केंद्रीय विश्वविद्यालय है. यह 1916 ___________ द्वारा स्थापित किया गया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित मदन मोहन मालवीय
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) वल्लभभाई पटेल
(e) इनमे से कोई नहीं 
Q10. बृजमोहन मिश्रा लोकप्रिय रूप से पंडित बिरजू महाराज के नाम से जाना जाता है जो निम्नलिखित किस नृत्य के लिए लखनऊ कालका-बिंदाडिन घराने के प्रमुख प्रतिपादक है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कुचिपुड़ी
(c) बिहू
(d) कथक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. निम्नलिखित में से कौन सी रचना रवींद्रनाथ टैगोर की नहीं है?
(a) गीतांजलि
(b) चित्रांगदा
(c) द कोर्ट डांसर
(d) कपाल कुंडल
(e) गोरा
Q12. पुलित्जर पुरस्कार से किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है? 
(a) विज्ञान और तकनीक
(b) पर्यावरण अध्ययन
(c) साहित्य और पत्रकारिता
(d) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग
(e) अर्थशास्त्र
Q13. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को कैसे बनाया गया?
(a) प्रत्येक महाद्वीप से के एक प्रतिनिधि
(b) द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र देशों की पाँच प्रमुख शक्तियां  
(c) प्रारंभिक संविधान में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा निर्वाचित पांच सदस्य
(d) संयुक्त राष्ट्र को वित्तपोषित करने वाले सदस्य 
(e)इनमे से कोई नहीं
Q14. हर साल शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 सितंबर
(b) 15 सितंबर
(c) 20 सितंबर
(d) 25 सितंबर
(e) 10 सितंबर
Q15. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) द हेग
(c) पेरिस
(d) मॉस्को
(e) जिनेवा
                                                                   
Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS RRB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1        Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS RRB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1           

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Frequently asked questions in Hindi of Static Awareness for IBPS RRB Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1