Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Office Attendant Exam 2021: RBI...

RBI Office Attendant Exam 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए ऐसे बनाए फाइनल स्ट्रेटेजी (Final Strategy for RBI Office Attendant Exam)

 

RBI Office Attendant Exam 2021: RBI ऑफिस अटेंडेंट परीक्षा के लिए ऐसे बनाए फाइनल स्ट्रेटेजी (Final Strategy for RBI Office Attendant Exam) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Final Strategy for RBI Office Attendant Exam 2021

RBI, आगामी 9 अप्रैल और 10 अप्रैल, 2021 को RBI Office Attendant की परीक्षा आयोजित करने वाला हैं, यानि परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स के पास अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों के मन में सवाल रहता है कि ऐसी कौन-सी स्ट्रेटेजी बनाई जाए? जिससे वे परीक्षा में सफलता हासिल कर पायें. इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि इन अंतिम 3-4 दिनों में की स्ट्रेटेजी के बारे में कि ऐसी क्या स्ट्रेटेजी होनी चाहिए जिससे आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पायें-

Exam Pattern-


किसी भी परीक्षा लिए सबसे महत्वपूर्ण है उसके परीक्षा पैटर्न को समझना, क्योंकि बिना परीक्षा पैटर्न को जाने किसी परीक्षा को क्वालीफाई करना बहुत कठिन होता हैं, इसलिए सबसे पहले हम RBI ऑफिस अटेंडेंट के परीक्षा पैटर्न देखते हैं-

S. No.

Name of the
Test

Number of
Questions

Maximum Marks

Time Duration

1.

Reasoning
Ability

30

30

Composite time
of 90 minutes

2.

General
English

30

30

3.

General
Awareness

30

30

4.

Numerical
Ability

30

30

Total

 


लास्ट दिनों में ऐसे बनाए स्ट्रेटेजी


आइये अब देखते हैं उन महत्वपूर्ण पॉइंट्स को जिन्हें स्टूडेंट्स इन अंतिम दिनों में फॉलो करके परीक्षा में बेहतर कर सकते हैं:-

1. सबसे पहले अपने सभी नोट्स को रिवाइज़ करें क्योंकि इस समय किसी भी नए टॉपिक को पढ़ने से ज्यादा वक़्त जायेगा जिसमें आप अपना पहले से तैयार किये गए नोट्स को रिवाइज़ कर के परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

2. किसी भी प्रकार के नेगेटिव आईडिया से खुद को दूर रखिये, मेडिटेशन करिये जिससे आप खुद को शांत रख सकें. परीक्षा में आपके मन का शांत होना बहुत जरूरी है क्योंकि शांत मन से आप परीक्षा पर ज्यादा फोकस कर पाएँगे.

3. परीक्षा से एक रात पहले अच्छी नींद लें जिससे आप परीक्षा में फ्रेश फील तो करेंगे ही साथ ही परीक्षा में फोकस भी रहेंगे.

4. परीक्षा से पहले के इन लास्ट दिनों में मॉक देने के बाद हमेशा उनका विश्लेषण करें जिससे आपको अपनी weakness और strength पता चल सके. साथ ही Weakness पर काम कर के आप परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकते हैं.

5. एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें. आपको क्या-क्या ले जाना है, इसकी तैयारी परीक्षा से एक दिन पहले ही कर लें.

6. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए COVID-19 नियमों का पालन करें. मास्क लगा कर रखें और दूसरों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें. अपने साथ सैनीटाइज़र की एक छोटी बॉटल भी जरुर ले कर जाएँ.

7. परीक्षा देते समय किसी भी प्रश्न पर न अटके यदि किसी प्रश्न में डाउट हो तो उसे छोड़ आगे बड़े और किसी भी प्रश्न पर ज्यादा समय खराब ना करें.

 Also Read:-

रीजनिंग एबिलिटी

Click here

English Section 

Click here

जनरल अवेयरनेस

 Click here

क्वांट सेक्शन में ऐसे पायें Full Marks 

 Click here

सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए adda247 की पूरी टीम की ओर से शुभकामनाएं