Topic – Direction, Coding-Decoding, Miscellaneous
Q1. एक व्यक्ति बिंदु A से पूर्व दिशा में चलना प्रारंभ करता है और 12 मीटर चलकर बिंदु B पर पहुंचता है। बिंदु B से वह लगातार दो बार दाएं मुड़ता है तथा 10 मीटर और 24 मीटर चलकर बिंदु C पर पहुंचता है। अंत में, वह बिंदु C से उत्तर दिशा में चलना प्रारंभ करता है और 5 मीटर चलकर बिंदु D पर पहुंचता है। बिंदु A के सन्दर्भ में बिंदु D बिंदु की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?
(a) 20 मीटर, दक्षिण-पश्चिम
(b) 15 मीटर, उत्तर-पूर्व
(c) 13 मीटर, दक्षिण-पश्चिम
(d) 13 मीटर, उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (2-4): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
बिंदु A, बिंदु B के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु E, बिंदु F के 5 मीटर दक्षिण में है। बिंदु E, बिंदु D, जो बिंदु C के 12 मीटर दक्षिण में है, के 10 मीटर पूर्व में है। बिंदु G, बिंदु H के 14 मीटर उत्तर में है। बिंदु C, बिंदु B के 20 मीटर पश्चिम में है। बिंदु G, बिंदु F के 24 मीटर पूर्व में है।
Q2. बिंदु H के सन्दर्भ में बिंदु C की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. बिंदु B और बिंदु F के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 18 मीटर
(b) √149 मीटर
(c) 17 मीटर
(d) √13 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि बिंदु O, बिंदु F और G का मध्य-बिंदु है, तो बिंदु B के सन्दर्भ में बिंदु O की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. नेहा बिंदु A से पूर्व दिशा में चलना प्रारंभ करती है और 8 मीटर चलकर बिंदु B पर पहुंचती है। बिंदु B से, वह दक्षिण-पश्चिम दिशा में 17 मीटर चलती है और बिंदु C पर पहुंचती है, फिर पूर्व दिशा में 8 मीटर चलती है और बिंदु D पर पहुंचती है। बिंदु D से वह बाएं मुड़ती है और 5 मीटर चलकर बिंदु E पर पहुंचती है। बिंदु E और बिंदु B के बीच की न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 11 मीटर
(b) 10 मीटर
(c) 8 मीटर
(d) 3 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. शब्द ‘CRACKER’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q7. शब्द “DECLARATION” के दूसरे, तीसरे, छठे और सातवें अक्षरों से बने सार्थक शब्द के दाएं छोर से तीसरा अक्षर निम्नलिखित में से कौन सा है? यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं तो आपका उत्तर Z होगा?
(a) C
(b) E
(c) A
(d) Z
(e) R
Q8. यदि शब्द ‘INTERACTIVE’ के प्रत्येक अक्षर को बाएं से दाएं वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन
(e) चार
Q9. यदि संख्या “45829673” में, प्रत्येक सम अंक में 1 जोड़ा जाता है और प्रत्येक विषम अंक में से 2 घटाया जाता है, तो इस प्रकार बनी संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होगी?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Q10. यदि शब्द “REASONABLE” के सभी अक्षरों को बाएं से दाएं वर्णमाला क्रम में इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि सभी स्वरों को पहले और उसके बाद सभी व्यंजनों को व्यवस्थित किया जाता है, तो व्यवस्था के बाद O और S के बीच में कितने अक्षर हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार
Directions(11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक विशिष्ट कूट भाषा में:
‘Chart subject refuse’ को ‘mk ot hj’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Disturb deny earn’ को ‘ef rd yx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Refuse earn Disturb’ को ‘rd mk yx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Chart refuse Disturb’ को ‘mk yx hj’ के रूप में लिखा जाता है
Q11. दी गई कूट भाषा में ‘refuse Earn’ के लिए क्या कूट है?
(a) mk hj
(b) yx hj
(c) mk rd
(d) mk yx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई कूट भाषा में ‘deny’ के लिए कूट क्या है
(a) ef
(b) hj
(c) rd
(d) yx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘Disturb’ के लिए कूट क्या है?
(a) ef
(b) ot
(c) rd
(d) yx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दी गई कूट भाषा में ‘subject chart’ के लिए कूट क्या है?
(a) ef yx
(b) ot hj
(c) rd yx
(d) yx ot
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘refuse proposal’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) mk sa
(b) ot hj
(c) rd sa
(d) sa ef
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions:






IBPS RRB Clerk Pre 2025 Memory Based Pap...
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2025 (All D...
IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2025: 07 दि...


