Direction (1-5): नीचे दी गई तारीख छह अलग-अलग स्कूलों में लड़कियों की संख्या दर्शाती है। कुछ डेटा निरपेक्ष मान में जबकि कुछ प्रतिशत में दिए गए हैं । डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें
Q1. स्कूल B में लड़कियों का केंद्रीय कोण ज्ञात कीजिये?
(a) 57.6°
(b) 64.8°
(c) 72°
(d) 79.2°
(e) 86.4°
Q2. स्कूल ‘D’ में लड़कियों की कुल संख्या, स्कूल ‘E’ में लड़कियों की कुल संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 264
(b) 297
(c) 330
(d) 363
(e) 396
Q3. स्कूल ‘A’ और ‘D’ में मिलाकर लड़कियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 1364
(b) 1386
(c) 1408
(d) 1430
(e) 1452
Q4. यदि स्कूल ‘F’ में लड़कियों की संख्या और लड़कों की संख्या के बीच अनुपात 9: 8 है, तो स्कूल ‘F’ में विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 561
(b) 550
(c) 528
(d) 539
(e) 572
Q5. स्कूल ‘C’ में लड़कियों की कुल संख्या, स्कूल ‘A’ में लड़कियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 33⅓%
(b) 25%
(c) 66⅔%
(d) 75%
(e) 50%
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए-
Q11. 7, 7, 23, 87, 231, ?
(a) 485
(b) 487
(c) 489
(d) 491
(e) 493
Q12. 27, 29, 26, 31, 24, ?
(a) 33
(b) 34
(c) 35
(d) 36
(e) 37
Q13. 170, 173, 178, 185, 196, ?
(a) 209
(b) 205
(c) 207
(d) 211
(e) 213
Q14. 2880, 480, 96, 24, 8, ?
(a) 12
(b) 4
(c) 2
(d) 6
(e) 8
Q15. 8, 9, 21, 68, 279, ?
(a) 1404
(b) 1395
(c) 1405
(d) 1415
(e) 1495
Solutions: