Home   »   FCI Phase I क्वांट क्विज 2022...

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation

Directions (1-5) :- नीचे दिया गया लाइन ग्राफ 5 अलग-अलग वर्षों में एक गांव के गेहूं के उत्पादन और खपत (क्विंटल में) को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation |_50.1

Q1. सभी वर्षों में गेहूं की औसत खपत कितनी है?
(a) 245 क्विंटल
(b) 254 क्विंटल
(c) 316 क्विंटल
(d) 238 क्विंटल
(e) 278 क्विंटल

Q2. 2015 में गेहूं का उत्पादन 2016 की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 28%
(b) 33%
(c) 30%
(d) 25%
(e) 23%

Q3. 2016 और 2017 में गेहूँ की कुल खपत का 2014 और 2015 में गेहूँ के कुल उत्पादन से अनुपात कितना है?
(a) 45 : 53
(b) 45 : 56
(c) 12 : 17
(d) 15 : 17
(e) 30 : 53

Q4. यदि 2019 में गेहूँ के उत्पादन और खपत का अनुपात 7:5 है और गेहूँ का कुल उत्पादन 280 क्विंटल है, तो 2019 में गेहूँ की खपत पिछले वर्ष की तुलना में कितनी अधिक/कम है?
(a) 150 क्विंटल
(b) 180 क्विंटल
(c) 140 क्विंटल
(d) 120 क्विंटल
(e) 220 क्विंटल

Q5. किस वर्ष गेहूँ के उत्पादन की तुलना में खपत का प्रतिशत अधिकतम है?
(a) 2016
(b) 2018
(c) 2015
(d) 2017
(e) 2014

Directions (6-10): – नीचे दिया गया पाई चार्ट एक महीने में एक दुकान की छह अलग-अलग वस्तुओं (एलईडी, फ्रिज, केबल, लैपटॉप, मोबाइल और कैलकुलेटर) से उत्पन्न राजस्व का प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। (मान लें कि दुकान केवल इन छह वस्तुओं को बेचती है)

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation |_60.1

Q6. फ्रिज द्वारा उत्पन्न राजस्व, लैपटॉप से उत्पन्न राजस्व से कितनी अधिक है?
(a) 40960 रुपये
(b) 64000 रुपये
(c) 59200 रुपये
(d) 50880 रुपये
(e) 48000 रुपये

Q7. फ्रिज, लैपटॉप और मोबाइल से प्राप्त राजस्व और केबल से प्राप्त राजस्व द्वारा गठित केंद्रीय कोण (डिग्री में) के बीच क्या अंतर है?
(a) 144
(b) 108
(c) 72
(d) 180
(e) 240

Q8. मोबाइल से उत्पन्न राजस्व, कैलकुलेटर से उत्पन्न राजस्व से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 370%
(b) 225%
(c) 250%
(d) 275%
(e) 270%

Q9. यदि उस महीने में कुल 4 एलईडी बेची गई और उस महीने में प्रत्येक लैपटॉप की बिक्री मूल्य 5120 रुपये है, तो उस महीने बेचे गए लैपटॉप की संख्या बेची गई एलईडी की संख्या से कितना प्रतिशत अधिक है?
(a) 50%
(b) 100%
(c) 25%
(d) 75%
(e) 200%

Q10. केबल और मोबाइल से कुल राजस्व (रु में) कितना है?
(a) 223100
(b) 123000
(c) 123200
(d) 148200
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15) :- लाइन ग्राफ एक सप्ताह के 7 दिनों में मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation |_70.1

Q11. मंगलवार से शनिवार तक यात्रा करने वाले यात्रियों की औसत संख्या क्या है?
(a) 64000
(b) 67000
(c) 72000
(d) 70000
(e) 75000

Q12. गुरुवार को यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या शनिवार को यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 120%
(b) 71.4%
(c) 140%
(d) 87.5%
(e) 175%

Q13. सोमवार और गुरुवार को यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या का मंगलवार और रविवार को यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 33 : 32
(b) 33 : 34
(c) 17 : 16
(d) 1 : 1
(e) 3 : 2

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation |_80.1

Q15. बुधवार और शुक्रवार को यात्रा करने वाले कुल यात्री रविवार और सोमवार की तुलना में कितने अधिक या कम हैं?
(a) 30000
(b) 50000
(c) 35000
(d) 40000
(e) 45000

Solutions

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation |_90.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation |_100.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation |_110.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation |_120.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation |_130.1

FCI Phase I क्वांट क्विज 2022 : 13th October Data Interpretation |_140.1

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *