Topic – Coding- Decoding
Direction (1-5): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
‘Document books take enhance relaxation’ को ‘st ab ih wx tp’के रूप में लिखा जाता है।
‘Good man decreases relaxation prove’ को ‘sa dz st pd mn’ के रूप में लिखा जाता है।
‘Enhance prove take stress’ को ‘dz fq tp ab’ के रूप में लिखा जाता है।
‘Stress good books boost relaxation’ को ‘st pd ve wx fq’ के रूप में लिखा जाता है।
Q1. ‘decrease’ के लिए क्या कूट है?
(a) mn
(b) sa
(c) या तो ‘ab’ या ‘tp’
(d) या तो ‘sa’ या ‘mn’
(e) ve
Q2. निम्नलिखित में से ‘pd’ और ‘wx’ क्रमशः किसके कूट हैं?
(a) Stress Relaxation
(b) Boost books
(c) Books Stress
(d) Good Relaxation
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि ‘man stress’ को ‘sa np’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘decrease efficiency’ के लिए संभावित कूट क्या है?
(a) mn pd
(b) mn cx
(c) sa cx
(d) ih fq
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि ‘take confidence’ को ‘tp ov’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो ‘enhance confidence stress prove relaxation’ के लिए क्या कूट है?
(a) tp ov fq dz st
(b) dz st mn ab ov
(c) st fq ov ab dz
(d) tp st fq ab fe
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. ‘Stress’ के लिए क्या कूट है?
(a) ih
(b) dz
(c) fq
(d) ve
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Down cyber market report’ को ‘bx fe fm xp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
‘Cyber watch order market’ को ‘fm xp xe kx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
‘Down market major watch’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
‘Smog report market today’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
Q6. निम्नलिखित में से ‘market’ के लिए कौन-सा कूट होगा?
(a) bx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) smog
(b) down
(c) cyber
(d) market
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘Word Down’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) fe fm
(b) fe kx
(c) fe xi
(d) fe zx
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘Watch’ के लिए कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) fe
(b) xe
(c) xp
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘smog’ के लिए क्या कूट होगा?
(a)dx
(b) xi
(c) lx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Curtains fall theatre start’ को ‘tv lb rb na’ के रूप में लिखा जाता है।
‘Start makes people fall’ को ‘na ht es lb’ के रूप में लिखा जाता है।
‘Theatre fall of noise’ को ‘rb lb nb sn’ के रूप में लिखा जाता है।
‘Noise causing pollution start’ को ‘sn wi ur na’ के रूप में लिखा जाता है।
Q11. ‘curtains’ और ‘of’ के लिए क्रमशः कूट क्या होगा?
(a) ‘nb’ और ‘sn’
(b) ‘tv’ और ‘lb’
(c) ‘nb’ और ‘tv’
(d) ‘tv’ और ‘nb’
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किसे ‘na’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Fall
(B) Noise
(c) Theatre
(d) Start
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. ‘makes people noise low’ के लिए संभावित कूट क्या होगा?
(a) ht es wi ed
(b) ht es sn ac
(c) ac es sn lb
(d) tv ht es ac
(e) ht es ac rb
Q14. यदि ‘theatre pollution fall start” को ‘na lb rb wi’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘causing’ के लिए क्या कूट होगा?
(a) ur
(b) sn
(c) ht
(d) es
(e) lb
Q15. यदि ‘theatre’ के कूट को ‘noise’ के कूट से प्रतिस्थापित किया जाता है तो ‘theatre curtains start fall’ के लिए संभावित कूट क्या सकता है?
(a) sn tv na wi
(b) tv na ht es
(c) sn tv na lb
(d) rb sn tv na
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
SOLUTIONS: