Topic – Seating Arrangement, Blood Relation
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में एक दूसरे की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। A, B, C और D ,पंक्ति 1 में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं तथा W, X, Y और Z , पंक्ति 2 में बैठे हैं और उत्तर की ओर उन्मुख हैं। उनमें से चार व्यक्ति फल जैसे पपीता, सेब, अंगूर तथा अमरुद पसंद करते हैं। फल पसंद करने वाले कोई दो व्यक्ति एक दूसरे के आसन्न तथा विपरीत नहीं बैठे हैं।
B, A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, पंक्ति के एक अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति Z के निकटतम पड़ोसी की ओर उन्मुख है। C, Y की ओर उन्मुख है। W, X के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B को पपीता पसंद है। Z को सेब पसंद है। अमरुद पसंद करने वाला व्यक्ति, दक्षिण दिशा में उन्मुख नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति, अंगूर पसंद करता है?
(a) A
(b) X
(c) D
(d) C
(e) W
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति, Z के ठीक बायें बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d)पपीता पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) अंगूर पसंद करने वाला व्यक्ति
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A
(b) D
(c) X
(d) Z
(e) W
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a)Y को अंगूर पसंद हैं
(b) X की ओर उन्मुख व्यक्ति को पपीता पसंद है
(c) कोई सत्य नहीं है
(d)A, C के ठीक बायें बैठा है
(e)X, W के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
Q5. D के बायें बैठे व्यक्तियों की संख्या, _____ के दायें बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है।
(a) C
(b) Z
(c) W
(d) B
(e) Y
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
एक परिवार में नौ सदस्य हैं, जिसमें केवल तीन विवाहित जोड़े हैं। इस परिवार में तीन पीढ़ियां हैं। Q, P की पत्नी है। P, R का ग्रैंडफादर है। Q का केवल एक पुत्र है जो T की संतान से विवाहित है। T की केवल दो संतानें- एक पुत्र और एक पुत्री है। X, T का ग्रैंडसन है। S, T के पुत्र का ब्रदर-इन-लॉ है। U और V, T की संतानें हैं। W, T के पुत्र से विवाहित है। X, U का नेफ्यू है और वह W की संतान है। U एक विवाहित महिला है।
Q6. यदि R, Y से विवाहित है, तो Y, S से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) दामाद
(d) पुत्रवधू
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. S, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) दामाद
(d) पुत्रवधू
(e) पति
Q8. Q, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) ग्रैंडमदर
(c) अंकल
(d) आंट
(e) या तो (c) या (d)
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच सदस्यों वाले एक परिवार में, दो विवाहित जोड़े हैं। A, X का ससुर है, X जो W से विवाहित है। Z, W का पुत्र है। D, जो एक विवाहित महिला है, की केवल एक पुत्री है।
Q9. A, Z से किस प्रकार संबंधित है?
(a) ग्रैंडफादर
(b) ग्रैंडमदर
(c) ससुर
(d) पुत्रवधू
(e) ग्रैंडसन
Q10. Z की ग्रैंडमदर का दामाद कौन है?
(a) A
(b) D
(c) W
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
छह व्यक्ति एक त्रिभुजाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से तीन व्यक्ति, मेज़ के कोनों पर बैठे हैं तथा शेष तीन व्यक्ति मेज़ की भुजाओं के मध्य में बैठे हैं। कोनों पर बैठे व्यक्ति केंद्र की ओर उन्मुख हैं तथा भुजाओं के मध्य में बैठे व्यक्ति, मेज़ के केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं।
A और B के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। B, C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, F जो A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D, मेज़ के केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E
(e) F
Q12. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए एक समूह का निर्माण करते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) D-C
(b) C-F
(c) B-F
(d) F-B
(e) A-E
Q13. यदि A और B अपने स्थानों को परस्पर बदल लेते हैं, B के बायें से दूसरे स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति बैठा है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a)F, मेज़ के केंद्र की ओर उन्मुख है।
(b)C, F के ठीक दायें बैठा है।
(c)A केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है
(d)कोई सत्य नहीं है
(e)E, D के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
Q15. यदि व्यक्ति घड़ी की सुई की दिशा में, अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार, A से शुरू करते हुए, बैठते हैं, तो A को छोड़कर कितने व्यक्तियों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(a)कोई नहीं
(b)दो
(c)एक
(d)तीन
(e)चार
Solutions:
Solutions (1-5):
Sol.
S1. Ans. (a)
S2. Ans. (d)
S3. Ans. (c)
S4. Ans. (b)
S5. Ans. (b)
Solutions (6-8):
Sol.
S6. Ans. (e)
S7. Ans. (c)
S8. Ans. (b)
Solutions (9-10):
Sol.
S9. Ans. (a)
S10. Ans. (d)
Solution (11-15):
Sol.
S11. Ans. (b)
S12. Ans. (b)
S13. Ans. (a)
S14. Ans. (e)
S15. Ans. (c)