Topic – Practice Set
Direction (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिय और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
दस व्यक्ति P, Q, R, S, T, A, B, C, D और E एक पाँच मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि सबसे निचली मंजिल संख्या को 1 के रूप में गिना जाता है, इसके ऊपरी मंजिल की संख्या 2 है फिर शीर्ष मंजिल को संख्या 5 के रूप में गिना जाता है। प्रत्येक मंजिल में फ्लैट -1 और फ्लैट -2 के रूप में 2 फ्लैट हैं। मंजिल -2 का फ्लैट -1, मंजिल -1 के फ्लैट -1 के ठीक ऊपर और मंजिल -3 के फ्लैट -1 के ठीक नीचे है और इसी प्रकार आगे। इसी प्रकार से मंजिल -2 का फ़्लैट -2,मंजिल -1 के फ़्लैट -2 से ठीक ऊपर और मंजिल -3 के फ़्लैट -2 के ठीक नीचे है और इसी प्रकार आगे। फ्लैट -1,फ्लैट -2 के पश्चिम में है।
Q,विषम संख्या वाली मंजिल में रहता है। T और B दोनों एक ही फ्लैट संख्या में रहते हैं। R और A एक ही मंजिल में रहते हैं। C,फ्लैट संख्या 2 में नहीं रहता है। दो मंजिलों का अंतर है जिसमें Q और P रहता है। P और Q दोनों एक ही फ्लैट संख्या में नहीं रहते हैं। T, उसी फ्लैट संख्या में P के ठीक ऊपर रहता है। एक मंजिल का अंतर है जिसमें T और B रहते हैं। E, A के नीचे रहता है, E जो एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और दोनों एक ही फ्लैट संख्या में रहते हैं। D, S से ऊपर रहता है और दोनों एक ही फ्लैट संख्या में रहते हैं। C और S न तो एक ही फ्लैट संख्या में रहते हैं और न ही एक ही मंजिल में।
Q1. निम्न में से कौन 4 वीं मंजिल के फ्लैट – 2 में रहता है?
(a) R
(b) A
(c) P
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्न में से कौन एक ही मंजिल में Q के साथ रहता है?
(a) C
(b) B
(c) E
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. C और R के बीच कितनी मंजिलें हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. B निम्न में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) मंजिल -1
(b) मंजिल -2
(c) मंजिल -3
(d) मंजिल -4
(e) मंजिल -5
Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित प्रकार से एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, ज्ञात कीजिए कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) A
(b) E
(c) S
(d) D
(e) T
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन:
सभी राइटर, पेंटर हैं
सभी पेंटर, बुकवोर्म है
सभी बुकवोर्म, क्लेवर हैं
निष्कर्ष:
I: सभी पेंटर के क्लेवर होने की संभावना है
II: कुछ राइटर, क्लेवर है
Q7. सभी शर्ट, जीन्स हैं
कुछ जीन्स, होम हैं
सभी होम, पेज है
निष्कर्ष:
I: कुछ होम, शर्ट हैं
II: कुछ पेज, जीन्स हैं
Q8. कथन:
कुछ म्यूजिक, ईयरफ़ोन है
कोई ईयरफ़ोन, अमेजिंग नहीं है
कोई अमेजिंग, फन नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ ईयरफ़ोन, फन नहीं हैं
II. कुछ फन, म्यूजिक नहीं हैं
Q9. कथन:
कुछ एप्पल, ब्लू हैं
कोई ब्लू, लेंस नहीं है
सभी लेंस, एक्सपेंसिव हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ एक्सपेंसिव, एप्पल हैं
II. कोई लेंस, एप्पल नहीं है
Q10. कथन:
कुछ लाफ, डेस्टिनी हैं
सभी डेस्टिनी, वोइस हैं
सभी वोइस, वाटर हैं
निष्कर्ष:
I. सभी वोइस, डेस्टिनी हो सकती हैं
II. सभी वाटर, डेस्टिनी हैं
Direction (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक विशिष्ट कूट भाषा में,
‘rise alert move’ को ‘la ac df’ के रूप में लिखा जाता है,
‘rise creative feel magical short’ को ‘oq pr rs ac tp’ के रूप में लिखा जाता है,
‘real alert creative feel burn’ को ‘tp df rs ge hg’ के रूप में लिखा जाता है
‘stress creative short’ को ‘rt tp pr’ के रूप में लिखा जाता है
Q11. ‘short’ के लिए क्या कूट है?
(a) oq
(b) rs
(c) pr
(d) ac
(e) tp
Q12. ‘stress feel creative magical’ किसके रूप में कूटित हो सकता है?
(a) tp rt rs oq
(b) rt ac rs ge
(c) df rt rs oq
(d) rt ac pr oq
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘hg’ का क्या अर्थ है?
(a) alert
(b) creative
(c) burn
(d) real
(e) या तो ‘real’ या ‘burn’
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा ‘keep creative move’ के लिए कूट हो सकता है?
(a) tp la rt
(b) la df oq
(c) lb la tp
(d) ge la ac
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘tp oq pr’ किसके लिए कूट है?
(a) feel creative short
(b) stress creative short
(c) creative magical short
(d) Can’t be determined
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: