Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Manager Exam Date 2023 Out:...

FCI Manager Exam Date 2023 Out: FCI मैनेजर एग्जाम डेट 2023 जारी, Check Phase 2 Exam Schedule

FCI Manager Exam Date 2023 in Hindi: भारतीय खाद्य निगम ने 16 जनवरी 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट @https://fci.gov.in पर PDF के माध्यम से FCI मैनेजर के चरण-2 परीक्षा के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है. नोटिस PDF के अनुसार, FCI मैनेजर चरण II परीक्षा आगामी 29 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने प्रबंधक की 113 वेकेंसी के लिए चरण 1 परीक्षा क्लियर की है, वे परीक्षा से 8 दिन पहले अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. इस लेख में, हमने FCI प्रबंधक परीक्षा तिथि 2023 (FCI Manager Exam Date 2023) से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान की है.

 

एफसीआई प्रबंधक परीक्षा तिथि 2023 (FCI Manager Exam Date 2022)

 FCI मैनेजर के चरण-2 एग्जाम डेट अधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है. FCI प्रबंधक परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा कार्यक्रम के साथ अपडेट रहना चाहिए. FCI परीक्षा मुख्य रूप से तीन चरणों – Prelims Exam, Mains Exam & Interview में आयोजित की जाती है. इन राउंड में उम्मीदवारो की क्षमता को टेस्ट किया जाता हैं. FCI प्रबंधक अधिसूचना 2023 (FCI Manager notification 2023) FCI द्वारा श्रेणी 2 की 113 रिक्तियों के लिए जारी की गई है. FCI प्रबंधक की रिक्तियां विभिन्न पदों यानी जनरल, अकाउंट्स, डिपो, मूवमेंट, टेक्निकल, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और हिंदी के लिए ज़ारी की गई है. कैंडिडेट अब FCI प्रबंधक परीक्षा तिथि 2022 (FCI Manager exam date 2022) चरण 2 के अनुसार स्टडी प्लान बनाकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते है.

FCI Manager Exam Date 2023: Phase 2 Exam Schedule

FCI Manager Exam Date 2023: Overview

FCI प्रबंधक परीक्षा तिथि 2022 के बारे अहम जानकारी नीचे दी गई है.

FCI Manager Exam Date 2023: Overview
Organization Food Corporation Of India
Exam Name FCI Manager Exam 2023
Post Manager
Category Government Jobs
Selection Process Prelims, Mains, Interview
Application Mode Online
Job Location Zone-Wise
Official Website www.fci.gov.in

FCI Manager Exam Date 2023: महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

एफसीआई प्रबंधक परीक्षा तिथि 2022 (FCI Manager Exam Date 2022) FCI ने जारी कर दी है, जिसे उम्मीदवार नीचे टेबल में देख सकते हैं-

FCI Manager Exam Date 2023: Important Dates
Events Dates
FCI Manager Notification 2022 24th August 2022
FCI Manager Admit Card 2022 1st December 2022
FCI Manager Prelims exam 10th and 17th December 2022
FCI Manager Mains exam 29th January 2023

FCI Manager Exam Date 2023 for Phase – I & II

भारतीय खाद्य निगम द्वारा जारी एक शोर्ट नोटिस में, उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि FCI मैनेजर (जनरल/डिपो/मूवमेंट/लेखा/तकनीकी/सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग/हिंदी) के लिए परीक्षा 29 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. साथ ही नोटिस में FCI ने यह भी बताया है कि चरण -1 परीक्षा क्लियर करने वाले उम्मीदवार परीक्षा से 8 दिन पहले अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे जिसमें परीक्षा की तिथि, समय और स्थान आदि की पूरी जानकारी दी होगी.

FCI Manager Mains Admit Card 2023 Link

FCI Manager Selection Process 2023

FCI प्रबंधक के पद के लिए फाइनल सिलेक्शन प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को सभी तीन चरणों यानी प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू को पास करना होगा.

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview

 

Related Posts:

FCI Notification 2023 FCI Manager Salary 2023
FCI Manager Cut Off 2023 FCI Syllabus 2023

 

FCI Manager Exam Pattern 2023

FCI प्रबंधक चरण I परीक्षा में चार विषय होते हैं जो अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता तर्क क्षमता और सामान्य अध्ययन (English Language, Quantitative Aptitude Reasoning Ability, and General Studies) हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा पूरी करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा.

Number of Papers Postcode Post
One Paper Exam Paper I only A Manager (General)
B Manager (Depot)
C Manager (Movement)
Two Paper Exam Paper I and Paper II D Manager (Accounts)
E Manager (Technical)
F Manager (Civil Engineering)
G Manager  (Electrical Mechanical Engineering)
Paper III and Paper IV H Manager (Hindi)
  • Candidates applying for any one of the postcodes D, E, F, and, G will appear in Paper-I to be followed by Paper II.
  • Paper-I is common for postcodes A, B, C, D, E, F, & G.
  • There will be no negative marking in Phase II of the examination.
  • Candidates applying for Postcode H will appear in Paper III to be followed by Paper IV. The online Test for Paper – III & Paper IV shall be held in a single sitting.
FCI Manager Exam Pattern 2023
Paper Type No. of Questions   Max Marks Time
Paper I 120 Questions 120 90 Minutes
Paper 2 60 Questions 120 60 Minutes
Paper 3 120 Questions 120 90 Minutes
Paper 4
  • i) 01 Passage for translation from Hindi to English
  • ii) 01 Passage for translation from English to Hindi
  • iii) 01 essay in Hindi
  • iv) 01 Precis Writing in English
Each question carries 30 Marks and the total Marks will be 120. 90 Minute

adda247

FCI Manager Exam Date 2023 Out: FCI मैनेजर एग्जाम डेट 2023 जारी, Check Phase 2 Exam Schedule | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FCI Manager Syllabus 2022 & Exam Pattern for Category 2 Exam

FAQs

FCI मैनेजर चरण 2 परीक्षा 2023 कब आयोजित की जाएगी?

FCI मैनेजर चरण 2 परीक्षा 2023 29 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.

FCI प्रबंधक चरण 1 परीक्षा तिथि 2022 क्या है?

FCI प्रबंधक चरण 1 परीक्षा तिथि 10 और 17 दिसंबर 2022 है.