
प्रिय विद्यार्थियों, IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा 30 सितम्बर को आयोजित की जायेगी और आप सभी को अपनी तैयारी को अंतिम स्पर्श के साथ तैयार रहना चाहिए. और परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व आपको अपनी कमजोरी और ताकत का बोध होना चाहिए जिस से आप परीक्षा के लिए सबसे बेहतर रणनीति बना सकें.
आगामी परीक्षा से निपटने के लिए आप कितनी अच्छी तरह तैयार हैं, यह जानने का हमेशा अभ्यास सबसे अच्छा तरीका है. तो, Adda247 आपके लिए लाया है IBPS RRB PO Mains Face Off जिसमे वह सभी उम्मीदवार उपस्थित होने वाले हैं जो इस वर्ष परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. यह मोक 16 सितम्बर 2018 को Adda247 के ऑनलाइन स्टोर और Adda एप्प पर मुफ्त उपलब्ध होगा. आप कूपन कोड FACE18 का प्रयोग करके इस मोक को दे सकते हैं.
इस मोक में उपस्थित होने के बाद आपको यह जानने में सहायता प्राप्त होगी की क्या आप इस परीक्षा के माध्यम से अपनी सीट पक्की करने में सक्षम हैं. और इसके द्वारा आपको यह जान्ने में सहायता प्राप्त होगी की आप अन्य उम्मीदवारों के मध्य किस स्थान पर हैं.
आप खुद को अभी भी वास्तविक परीक्षा के लिए तैयार कर सकते हैं और यह तब ही किया जा सकता है जब आपको यह ज्ञान हो कि आपकी तैयारी के किस भाग को अभी भी अंतिम स्पर्श देना शेष है. इस मोक के साथ आप अपनी ताकत व कमजोरियों को जान सकते हैं.



बैंक ऑफ बड़ौदा LBO रिजल्ट 2025 जारी, डाउ...
Rajasthan Police Result 2025 आउट: PET/PS...
Bihar STET Answer Key 2025 Out: अभी डाउन...


