Latest Hindi Banking jobs   »   Expected IBPS PO Mains Cut Off...

Expected IBPS PO Mains Cut Off 2018 | In Hindi

Expected IBPS PO Mains Cut Off 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

अब आईबीपीएस पीओ मेन 2018 परीक्षा पहले ही आयोजित की जा चुकी है, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी लोग उत्सुकता से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि अंतिम साक्षात्कार दौर के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए इस साल के कट ऑफ क्या हो सकती हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ, इस लेख में हम इसमें IBPS PO Mains Examination 2018 के लिए विषय अनुसार कट ऑफ के साथ साथ समग्र कट ऑफ पर चर्चा करेंगे.

विद्यार्थियों, अगर हम अब तक आयोजित आईबीपीएस परीक्षाओं पर नज़र डालें, तो यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वर्ष कि IBPS PO Mains Examination सबसे कठिन थी. रीजनिंग, अंग्रेजी और मुख्य रूप से संख्यात्मक अभियोग्यता में पूछे गए प्रश्न बहुत कठिन थे और उम्मीदवारों को इन्हें हल करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. आइए परीक्षा में पूछे गए चार वर्गों के विभागीय कट ऑफ स्कोर पर चर्चा करें.
सामान्य / आर्थिक / वित्तीय जागरूकता अनुभाग: यह सभी अनुभागों में सबसे आसान अनुभाग था और उम्मीदवारों ने इसमें सबसे अधिक प्रश्नों का प्रयास किया. इस खंड में केवल एक ही बदलाव देखा गया इस बार के प्रश्न ऐसे समाचारों से पूछे गए थे जिन्हें अकसर अनदेखा कर दिया जाता है या जरुरी नहीं समझा जाता. तो अगली बार से यह सुनिश्चित कीजिये की आप परीक्षा से पहले सभी समाचारों को व करेंट अफेयर्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें.  GA खंड के लिए अनुमानित कट ऑफ 19-21 है.
अंग्रेजी भाषा वर्ग: इस खंड में पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न को भी इस हद तक बदल दिया गया था कि अधिकांश समय किसी भी प्रकार की अनजान गलतियों से बचने के लिए सावधानी से निर्देशों को पढ़ने में खर्च किया गया था. Reading Comprehension से लगभग 21 प्रश्न थे, इस अनुभाग ने पूरी तरह से नए पैटर्न सवालों के साथ अधिकांश छात्रों को चकित किया. इस खंड के लिए कट ऑफ 12-14 हो सकती है.
रीजनिंग और कंप्यूटर खंड: इस खंड में पजल को छोड़कर अधिक बदलाव नहीं देखा गया था. तल आधारित पजल समय लेने वाली थी जैसा की उसमे आपको गणितीय गणनाएं भी करनी पड़ी और उम्मीदवारों का कहना है कि इस बार प्रत्येक तल पर रहने वाले के स्थान पर निश्चित कमरों की संख्या के साथ फ्लैट की संख्या दी गई थी. केवल यह ही नहीं इसके अलावा फ्लैट का क्षेत्रफल भी दिया गया था जिसने इसे और जटिल बनाया. रीजनिंग के लिए अनुमानित खंड कट ऑफ 11-13 हो सकती है.
आंकड़ा विश्लेष्ण और निर्वचन खंड: यह एक ऐसा खंड था जिसने सभी उम्मीदवारों के होश उदा दिए. पूरे आईबीपीएस पीओ मेन परीक्षा में सबसे जटिल प्रश्नों के साथ, इस खंड ने यह साबित किया कि यह सबके लिए कठिन हो सकता है. इस खंड की जटिलता के कारण उम्मीदवार इसमें 10-12 से अधिक प्रश्न करने में सक्षम नहीं थे. तो इस खंड के लिए अनुमानित कट ऑफ 6-8 हो सकती है. 

और यदि हम IBPS PO Mains 2018 Examination की समग्र कट ऑफ की बात करते हैं तो यह 58-68 के मध्य हो सकित है.

Sections Expected Cut-Off
English Language 10-13
Reasoning and Computer Aptitude 11-13
Data Analysis and Interpretation 6-8
General/Economic/Financial Awareness 10-12
Overall (Out of 200) 58-68

Expected IBPS PO Mains Cut Off 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1    Expected IBPS PO Mains Cut Off 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Expected IBPS PO Mains Cut Off 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1