Latest Hindi Banking jobs   »   Expected IBPS Clerk Prelims Cut Off...

Expected IBPS Clerk Prelims Cut Off 2018 | In Hindi

Expected IBPS Clerk Prelims Cut Off 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा की अब IBPS IBPS Clerk Prelims 2018 परीक्षा आयोजित करवाई जा चुकी है, तो परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे की इस वर्ष परीक्षा के लिए कट ऑफ क्या हो सकती है. तो, इस लेख में, हम IBPS Clerk प्राथमिक परीक्षा 2018 के कठिनाई स्तर के आधार पर अपेक्षित कट ऑफ के बारे में चर्चा करेंगे.

सम्पूर्ण IBPS Clerk प्राथमिक परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम था. इस वर्ष, हमें विभिन्न बैंकिंग और बीमा परीक्षाओं में कई नए प्रकार के प्रश्न देखने को मिले. IBPS Clerk परीक्षा में भी कुछ नए पैटर्न पर आधारित प्रश्न देखे गए. इस आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में कोई अत्यधिक पैटर्न प्रश्न नहीं देखा गया था, यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि आईबीपीएस और अन्य बैंकिंग परीक्षाओं की तुलना में इस परीक्षा का कठिनाई स्तर कम था. इसने उम्मीदवारों को परीक्षा में बड़ी संख्या में प्रश्नों का प्रयास करने में सक्षम बनाया.
इसलिए, अगर हम आईबीपीएस क्लर्क प्रीमिम्स 2018 परीक्षा के कुल कट ऑफ के बारे में बात करते हैं, यह पहले आयोजित बैंकिंग परीक्षाओं (2018) के कट ऑफ स्कोर की तुलना में अधिक हो सकती है. यह 68-75 (कुल 100 अंकों में से) के बीच कहीं हो सकती है.

You may also like to read:
 Expected IBPS Clerk Prelims Cut Off 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1          Expected IBPS Clerk Prelims Cut Off 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Expected IBPS Clerk Prelims Cut Off 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1